Skip to main content

विशाखापट्टनम के केमिकल प्लांट में हुई गैस लीक दुर्घटना, 10 लोगों की मौत

gas leak in chemical plant

News: आंध्र प्रदेश में एक बहुत ही भयावह गैस लीक दुर्घटना होने की खबर आ रही है। बता दें कि आंध्र प्रदेश में स्थित विशाखापट्टनम के एक केमिकल प्लांट में गैस लीक होने की वजह से एक बहुत बड़ी दुर्घटना हुई है। इस बड़े हादसे के बाद अब इस विषय पर गंभीर चिंतन किया जा रहा है। वही इस पूरी घटना में सुरक्षा में कहां कमी रखी गई इसकी जांच के लिए भी अब मांग हुई है। इस बात पर भी काफी सवाल उठे हैं कि इस केमिकल यूनिट को फिर से शुरू करने से पहले क्या सुरक्षा के प्रति रुझान रखा गया था और क्या सावधानी रखी गई थी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गैस लीक कि इस दुर्घटना में करीबन 10 लोगों की जान गई है एवं 1000 से ज्यादा लोग से बीमार हुए हैं वहीं 200 लोगों को तुरंत अस्पताल में भर्ती भी कराया गया है।
एमजी रेड्डी जो कि आंध्र प्रदेश के एक उद्योग मंत्री हैं उनका यह कहना है कि गैस लीक दुर्घटना जिस केमिकल प्लांट में हुई थी जिसका नाम है एलजी पॉलीमर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, वहां के मैनेजमेंट को  यह बताना होगा कि यह पूरी दुर्घटना कैसे हुई एवं सुरक्षा के लिए वहां क्या-क्या एहतियात बरते गए थे। जिन लोगों ने सुरक्षा मानकों का ध्यान नहीं रखा उन्होंने अपराध किया है एवं उनके खिलाफ अपराधिक मुकदमा दर्ज होगा और उसके अनुसार कार्यवाही होगी। क्योंकि इस प्रकार की लापरवाही बरतना कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा इसमें काफी लोगों की जान गई है एवं काफी लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
एमजी रेड्डी का कहना है कि, ,"जो इस केमिकल प्लांट का मैनेजमेंट संभालते हैं उन्हें इस पूरी गैस लीक दुर्घटना के बारे में बताना होगा कि यह कैसे हुई। क्योंकि इस दुर्घटना के जिम्मेदार वे ही हैं। मैनेजमेंट को यह भी बताना होगा कि उन्होंने किन सुरक्षा मानकों का पूरी तरह ध्यान रखा एवं किस वजह से इतनी बड़ी दुर्घटना हुई। जिन लोगों का अपराध सामने आएगा उन्हें कानून जरूर सजा देगा एवं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।"

उन्होंने आगे यह भी कहा है कि, "हमने केमिकल प्लांट में पहले से यह गाइडलाइंस दी थी की कंपनी को शुरू करने से पहले कुछ स्पेशलिस्ट लोगों से राय लेनी होगी या उनसे कुछ काम लेना होगा और कई कंपनियों ने इस गाइडलाइन को पूरी तरीके से माना है।"

जानकारी के लिए बता दें कि इस गैस लीक दुर्घटना में जहरीली गैस उस प्लांट से निकली जिसमें पिछले 40 दिनों से कोई काम नहीं हो रहा था। और इस प्लांट को फिर से शुरू करने से पहले कोई भी सुरक्षा मानकों का ध्यान नहीं रखा गया एवं लापरवाही बरती गई। रात में करीब 2:30 बजे प्लांट के अड़ोस पड़ोस में रहने वाले लोगों ने जहरीली गैस को महसूस किया जिससे कि उन्हें काफी तकलीफ हुई जैसे की आंखों में जलन, सांस लेने में परेशानी आदि।

इस पूरे मामले में पुलिस का यह कहना है कि यह जहरीली गैस इस केमिकल प्लांट के 2 बड़े टैंको से निकली जिनकी भंडारण क्षमता पर 5000 टन थी। क्योंकि देश भर में 24 मार्च से लॉक डाउन चल रहा था। एवं इसीलिए अब प्लांट को दोबारा शुरू किया जाने की प्रक्रिया चल रही थी। इसी बीच टैंकों में कुछ केमिकल रिएक्शन होने की वजह से काफी मात्रा में हीट निकली जिससे कि यह दुर्घटना हुई।

Comments

Trending

Ghar Baithe gift packing ka kaam karke kamaye lakho | घर बैठे पैकिंग का काम

Ghar Baithe packing ka kaam हेल्लो दोस्तो! आज की हमारी इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि घर बैठे पैकिंग का काम करके पैसे कैसे कमाएं। आप सोच रहे होंगे कि भला सिर्फ पैकिंग करके कितना पैसा कमा लेंगे ज्यादा से ज्यादा पांच हज़ार। लेकिन ऐसा नहीं है दोस्तों आपको जानकर हैरानी होगी कि घर पर काम देने वाली कंपनी से सिर्फ घर बैठे पैकिंग का काम करके आप इतना पैसा कमा सकते हैं कि आपको और कोई काम करने की भी जरूरत नहीं। आप घर बैठे पैकिंग का काम करके महीने के पंद्रह हजार तक कमा सकते है। और इसमें आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट की भी जरूरत नहीं। बस जरूरत है थोड़े डेकोरेटिव आइटम्स की जैसे रंग बिरंगे कागज, आकर्षक पैकिंग पेपर , फैंसी रिबन, ट्रांसपेरेंट रंग बिरंगी पन्नियां, कैंची, फेविकोल, टेप, डबल टेप, पेपर फ्लॉवर्स, हेंड मेड पेपर आदि। इसीलिए यह सबसे अच्छा घर से काम करने के लिए सुझाव है। दोस्तों जैसा कि हम और आप जानते हैं कि शादी, पार्टी, मैरिज एनिवर्सरी, बर्थडे, या किसी को खुश करना हो तो इन सभी के लिए जो चीज दिमाग में आती हैं वह है गिफ्ट। गिफ्ट सभी को पसंद होता है। और जिसे गिफ्ट...

फ्रेंचाइजी का अर्थ हिंदी में | क्या है franchise meaning and definition in hindi ?

Franchise meaning in Hindi हेल्लो दोस्तों!! क्या आप भी कोई नया बिजनेस शुरू करना चाह रहे हैं? क्या आप भी चाहते हैं कि बिजनेस में थोड़े ही समय में आपका अच्छा मुनाफा हो? तो स्वागत है आपका हमारी आज की इस पोस्ट में जो कि जुड़ी है बिजनेस से। आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे franchise के बारे में। दोस्तों अगर आप काफी समय से बिजनेस से जुड़े हुए हैं तो आपको फ्रेंचाइजी के बारे में पहले से पता होगा। लेकिन अगर आप बिजनेस में नए हैं और हाल ही में आपने बिजनेस करने का मन बनाया है तो फ्रेंचाइजी के बारे में जानना आपके लिए बहुत ही आवश्यक है। इस पोस्ट में हम आपको franchise से जुड़ी हर छोटी बड़ी जानकारी देने की कोशिश करेंगे तो आइए बिना किसी देरी के शुरू करते है। यहां पढ़िए Business ideas in hindi Gaon me kya business kare Franchise का मतलब क्या होता है? दोस्तों फ्रेंचाइजी को सीधे और सरल शब्दों में समझने के लिए हम आपको बहुत ही आसान सी भाषा में समझाते हैं। मान लीजिए कि आपको एक नया व्यापार शुरू करना है और आपको उसमें मुनाफा भी बहुत ही कम समय में चाहिए। यानी कि आपको कुछ ही महीनों में बहुत ही ज्...

25 Positive thoughts in hindi | सकारात्मक विचार

Positive thoughts in hindi हेल्लो दोस्तों!! बहुत-बहुत स्वागत है आपका हमारी आज की इस पोस्ट Positive thoughts in hindi में। दोस्तों आज की यह पोस्ट बहुत ही खास होने वाली है, क्योंकि यह उन लोगों के लिए लिखी गई है जो लाइफ में कुछ करना चाहते हैं कुछ पाना चाहते हैं और उन लोगों में एक आप भी हैं। आपके अंदर भी कुछ करने की चाहत है तभी आप यह पोस्ट पढ़ रहे हैं। दोस्तों सभी की जिंदगी में कुछ सपने होते हैं जिन्हें साकार करने के लिए वो मेहनत करते हैं और अपना पूरा प्रयास करते हैं। लेकिन सभी को सफलता नहीं मिलती, ऐसे में थक हार कर निराश होने की बजाय हमें फिर से अपने अंदर जोश जगाना होता है ताकि हम एक बार फिर उठ खड़े हो और अपनी मंजिल की ओर चल पड़े। जब भी हम निराश होते हैं, जब हमें असफलता मिलती है या जब हमें लगता है कि परिस्थिति हमारे अनुकूल नहीं है, ऐसे में हमें ऐसा एक सहारा चाहिए होता है जो हमारे अंदर के जुनून को जगा सके। दोस्तों जब भी आपको जीवन में अंधकार का सामना करना पड़े या हार का सामना करना पड़े ऐसे में केवल एक सकारात्मक विचार positive thoughts ही आपकी हर परेशानी को दूर करने के लिए काफी है। क्यों...