News: प्राइवेट सेक्टर के अंदर आने वाला एक्सिस बैंक को बीते हुए वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में भारी नुकसान का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं इस नुकसान का असर बैंक के शेयर पर भी दिख रहा है। शुरुआत में एक्सिस बैंक के कारोबार में 4 फ़ीसदी तक शेयर गिर गए थे। साथ ही इंडसइंड बैंक कि शेयर भी गिरे थे। अगर इस समय बात करें टॉप गैनर्स की तो इनमें एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा, पावर ग्रिड और महिंद्रा एंड महिंद्रा शामिल है।
कैसे रहे एक्सिस बैंक के परिणाम?
बता दें कि एक्सिस बैंक को बीते हुए वित्त वर्ष यानी कि 2019-20 की चौथी तिमाही में 1387.78 करोड़ रुपए का भारी नुकसान हुआ। बैंक ने बताया है कि 1 साल पहले इसी तिमाही में हमें 1505.06 का शुद्ध लाभ हुआ था। बैंक द्वारा दिए गए बयान में बैंक का कहना है कि फंसे हुए कर्ज और आकस्मिक खर्चों के लिए प्रावधानों को बढ़ाने से बैंक को इतना बड़ा नुकसान उठाना पड़ा।
बैंक का कहना है कि हालांकि मार्च 2020 की चौथी तिमाही में बैंक की कुल आय 20,219 करोड रुपए रही। वहीं अगर बात करें पिछले साल की तो पिछले साल इसी अवधि में बैंक की आय 18,324 करोड़ रुपए रही थी। बैंक को एनपीए के मोर्चे पर कुछ राहत मिली। व इस दौरान गैर निष्पादित संपत्तियां में कमी होकर वह 4.86 फीसद रह गया, जो कि 1 साल पहले चौथी तिमाही में 5.26 फीसद पर था।
अब अगर बात की जाए शेयर मार्केट की तो शुरू के कारोबार में सेंसेक्स 300 अंक तक मजबूत होकर 32,500 अंक के निकट पहुंच गया है। वहीं दूसरी ओर निफ्टी में 80 अंक से ज्यादा की बढ़त हुई है और यह 9,500 अंक के निकट है। अधिक जानकारी के लिए बता दें कि मंगलवार को सेंसेक्स 1.17 फीसदी या 371.44 अंक की बढ़त के साथ 32,114.52 अंक पर थमा।
अब अगर निफ्टी के बारे में चर्चा करें तो यह 1.06 फीसदी या 98.60 अंक की तेजी के साथ 9,380.90 अंक पर रहे। इस पर एक्सपर्ट्स का कहना है कि वर्तमान में मौजूदा स्थिति को देखते हुए मार्केट में मुनाफावसूली भी देखने को मिल सकती है। और इसका मतलब यह हुआ कि इन्वेस्टर्स शॉर्ट टर्म प्रॉफिट को देखते हुए शेयर बेचकर निकल भी सकते हैं।
Comments
Post a Comment