Duniya ka sabse accha business konsa hai
यहां जानिए
Blog se paise kaise kamaye
यहां जानिए
Youtube se paise kaise kamaye
यहां जानिए
Affiliate marketing kya hai ?
अगर आप अच्छा खाना बना लेते हैं तो यह काम आपके लिए बेस्ट है और आप इससे अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं। अब जरा समझिए इस बात को कि आप अपने घर पर तो सुबह शाम खाना बनाते ही हैं, तो बस आपको टिफिन सर्विसेज के लिए ऑर्डर लेने हैं और जो खाना आप अपने लिए बनाते हैं उसे थोड़ा ज्यादा बनाना है ताकि टिफिन भी पैक हो जाए। एक बार अगर आपका काम चल जाता है और आपके बनाए हुए खाने को लोग स्वाद ले ले कर खाते हैं तो आगे चलकर आप अपने इस बिजनेस को बढ़ा भी सकते हैं। और कमाल की बात है इसमें आपको कोई ज्यादा इन्वेस्टमेंट में नहीं करना। खाना बनाने के लिए जो चीजें चाहिए वह आपके घर में तो होती ही हैं और जो एक्स्ट्रा सामान आपको टिफिन में लगाना पड़ रहा है आप मुनाफे के साथ वापस वसूल सकते हैं।
इनके अलावा कम लागत में और भी हमारे पास बिजनेस आइडियाज हैं जैसे कि photocopy, book binding का बिजनेस।
हेल्लो दोस्तों!!
स्वागत है आपका हमारी आज की इस पोस्ट में जोकि एक ऐसे विषय पर लिखी गई है जिसे आज का हर युवा पढ़ना चाहता है और जानना चाहता है। आज के इस दौर में जहां कंपटीशन का लेवल आसमान छू रहा है और निरंतर बढ़ती आबादी के कारण नौकरियां के अवसर भी कम होते जा रहे हैं। ऐसे में आप और हम जैसे लोग नौकरी के पीछे ना भागकर बिजनेस यानी कि व्यापार करने की सोचते हैं। आपका भी यही सवाल है कि आखिर ऐसा कौन सा बिजनेस किया जाए जो अच्छा पैसा कमा कर दे सके और जिसमें इन्वेस्टमेंट भी कम लगे। तो आज हम इस पोस्ट में आपके हर सवाल का जवाब लेकर आए हैं। हम आपकी पूरी मदद करने की कोशिश करेंगे। आइए दोस्तों जानते हैं कि दुनिया का सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है।
इस पोस्ट में हम आपको कई सारे बिजनेस के बारे में बताएंगे जिनमें से हो सकता है कुछ के बारे में आपने पहले नहीं सुना हो। इनमें से कुछ जीरो इन्वेस्टमेंट के साथ शुरू किए जा सकते हैं और कुछ ऐसे भी हैं जिनमें कम इन्वेस्टमेंट से ही काम चल जाएगा।
स्वागत है आपका हमारी आज की इस पोस्ट में जोकि एक ऐसे विषय पर लिखी गई है जिसे आज का हर युवा पढ़ना चाहता है और जानना चाहता है। आज के इस दौर में जहां कंपटीशन का लेवल आसमान छू रहा है और निरंतर बढ़ती आबादी के कारण नौकरियां के अवसर भी कम होते जा रहे हैं। ऐसे में आप और हम जैसे लोग नौकरी के पीछे ना भागकर बिजनेस यानी कि व्यापार करने की सोचते हैं। आपका भी यही सवाल है कि आखिर ऐसा कौन सा बिजनेस किया जाए जो अच्छा पैसा कमा कर दे सके और जिसमें इन्वेस्टमेंट भी कम लगे। तो आज हम इस पोस्ट में आपके हर सवाल का जवाब लेकर आए हैं। हम आपकी पूरी मदद करने की कोशिश करेंगे। आइए दोस्तों जानते हैं कि दुनिया का सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है।
इस पोस्ट में हम आपको कई सारे बिजनेस के बारे में बताएंगे जिनमें से हो सकता है कुछ के बारे में आपने पहले नहीं सुना हो। इनमें से कुछ जीरो इन्वेस्टमेंट के साथ शुरू किए जा सकते हैं और कुछ ऐसे भी हैं जिनमें कम इन्वेस्टमेंट से ही काम चल जाएगा।
₹0 से शुरू किए जाने वाले दुनिया के सबसे अच्छे बिजनेस की लिस्ट
ब्लॉगिंग
अगर बात करें जीरो इन्वेस्टमेंट से शुरू किए जाने वाले बिजनेस की तो जो सबसे पहले नंबर पर आता है वह है ब्लॉगिंग। दोस्तों ब्लॉगिंग का नाम आपने सुना ही होगा और अगर आपने इसके बारे में नहीं सुना तो सीधी साधारण भाषा में आप यह समझ लीजिए कि इसमें हम अपना ब्लॉग बनाते हैं। ब्लॉग बिल्कुल एक वेबसाइट की तरह ही होता है जिसमें हम अपने द्वारा चुने हुए अपने पसंदीदा टॉपिक पर एक यूनिक लेख लिखते हैं और उसे गूगल पर पोस्ट करते हैं। ब्लॉग बनाने में आपको मुश्किल से 10 से 15 मिनट लगेंगे यह बिल्कुल मुफ्त में बं जाएगा, और आप आज ही बल्कि अभी ही अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं। आपकी वेबसाइट को या आपके ब्लॉग को जितना ज्यादा पसंद किया जाएगा जितना ज्यादा पढ़ा जाएगा उतना ही ज्यादा आप उस से पैसा कमा सकते हैं।यहां जानिए
Blog se paise kaise kamaye
YouTuber बनकर
दोस्तो इंटरनेट की मदद से पैसा कमाने की बात हो तो यूट्यूब को भुलाया नहीं जा सकता, क्योंकि इसमें कम समय में ज्यादा मुनाफा हो जाता है। इसके लिए आपको केवल एक जीमेल आईडी चाहिए जिसकी मदद से आप यूट्यूब पर अपना चैनल बना सकते हैं। आपको बस अपने अंदर के टैलेंट को दुनिया के सामने लाना है वह टैलेंट कुछ भी हो सकता है जैसे कि पेंटिंग, स्केचिंग, टीचिंग, डांसिंग सिंगिंग, कॉमेडी, कुकिंग, gardening, आदि। आप अपनी रुचि का काम करते हुए यूट्यूब पर अपने काम की वीडियो बनाइए और उसे अपलोड कीजिए। जितनी अच्छी आप की वीडियो होगी उतने ही ज्यादा आपको लाइक और सब्सक्राइबर्स मिलेगे। फिर उसमें आप एडवर्टाइजमेंट लगाकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। इसमें एक और बात यह भी है दोस्तों की अगर आप कोचिंग क्लास लेते हैं तो उसकी वीडियो बनाकर भी आप यूट्यूब पर अपलोड कर सकते हैं तो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में आप अच्छा बिजनेस कर सकते हैं।यहां जानिए
Youtube se paise kaise kamaye
एफिलिएट मार्केटिंग
हो सकता है यह काम आपके लिए बिल्कुल नया हो लेकिन अगर आप ब्लॉगिंग या यूट्यूब का काम करते हैं तो यह काम आपको आना ही चाहिए। यह बहुत ही आसान है एक बार जब आपके ब्लॉग या फिर आपके यूट्यूब चैनल पर अच्छा ट्रैफिक आने लग जाए तो उसके बाद आप बड़ी बड़ी कंपनी के प्रोडक्ट की मार्केटिंग कर सकते हो। जब भी कोई आपकी वेबसाइट पर दिए गए ऐड से कंपनी के प्रोडक्ट को खरीदेगा तो उसका आपको कमीशन मिलेगा। यकीन मानिए दोस्तों ब्लॉगिंग में एफिलिएट मार्केटिंग चार चांद लगा देता है। इसकी मदद से आप ब्लॉगिंग को फुल टाइम जॉब भी बना सकते हैं।यहां जानिए
Affiliate marketing kya hai ?
कम इन्वेस्टमेंट से शुरु होने वाले बिजनेस
कोचिंग क्लासेस खोलकर
दोस्तों सभी में कोई न कोई एक खास बात तो होती है जैसे कि कोई अच्छा डांस करता है, कोई पढ़ने में अच्छा होता है, कोई मेहंदी अच्छी बनाता है, कोई गाता अच्छा है, कोई गिटार बजा लेता है, कोई अच्छा तैराक होता है, कोई सिलाई बुनाई अच्छे से कर लेता है या कोई खाना अच्छा बनाता है। इसी तरह आपमें भी कोई ना कोई खूबी है। बस आप अपनी खूबी को पहचानिए और जो काम आप अच्छे से कर लेते है वो काम आप दूसरो को भी सिखाइए और कोचिंग क्लासेस का बिजनेस करके पैसा कमाइए।टिफिन सर्विसेज
फोटोग्राफी बिजनेस
जी हां दोस्तों फोटोग्राफी का बिजनेस भी कम लागत में शुरू किया जा सकता। आपको बस एक कैमरा ही तो चाहिए और बस आपका बिजनेस शुरू। एक अच्छा कैमरा 20000 से 25000 में आ जाता है। और साल भर कोई ना कोई त्योहार, बड़े बड़े कार्यक्रम, शादी, पार्टी, सत्संग होते रहते है। इसमें आपको कोई चीज सीखने की भी जरूरत नहीं, कुछ ही दिनों में आप पर्फेक्ट फोटो लेना सीख ही जाएंगे और इस काम में आपको बोरियत भी नहीं लगेगी।रिपेयरिंग बिजनेस
दोस्तो अगर आपके घर में कोई भी मशीन काम नहीं करती तो आप क्या करते हैं? उसे उठाकर फेंक देते है और नयी खरीद लेते हैं? नहीं ना। हमारे घर में चाहे कोई भी मशीन खराब हो जाए या उसमें कहीं फाल्ट आ जाए तो हम सबसे पहले रिपेयरिंग शॉप पर ही भागते हैं। क्योंकि जो काम कम पैसे में हो रहा है उसे हम नई चीज खरीदने में क्यों लगाएं। चाहे टीवी हो या फ्रिज, कार हो या एसी, गीजर हो या वाशिंग मशीन सभी एक समय के बाद तो खराब होते ही है। और एक बार तो उन्हें रिपेयरिंग शॉप का चक्कर लगवाना ही पड़ता है। तो आप भी अपने घर के किसी छोटे कमरे को अपना बिजनेस करने की जगह बना सकते हैं। जिसने भी आपकी रुचि हो आप वह चुन सकते हैं जिंदगी अगर आपको टीवी ठीक करने में आसानी होती है तो आप वह कीजिए। अगर AC ठीक करने में आसानी होती है तो वह कीजिए और पैसा कमाइए।इनके अलावा कम लागत में और भी हमारे पास बिजनेस आइडियाज हैं जैसे कि photocopy, book binding का बिजनेस।
ज्यादा बजट वाले बिजनेस
मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस
दोस्तों यह बिजनेस कम पैसे में क्यों नहीं किया जा सकता। मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसमें हम रॉ मटेरियल का इस्तेमाल करके उसे एक प्रोडक्ट बनाते हैं। क्यूंकि इसमें raw material की जरूरत पड़ती है तो वह तो आपको खरीदना ही पड़ेगा इसलिए यह बिग बजट वाला बिजनेस है। आप कोई भी प्रोडक्ट बना सकते हैं जैसे कि-- पेपर से बने हुए उत्पाद, मोमबत्ती, अगरबत्ती, सोप, डिटर्जेंट, फर्टिलाइजर, आदि। इन सभी को सीखने में भी ज्यादा समय नहीं लगेगा। एक बार अगर आपके प्रोडक्ट बाजार में बिकने लगे तो फिर आपकी चांदी ही चांदी है। लेकिन याद रहे दोस्तों ग्राहक क्वालिटी वाली चीज को ही पसंद करता है। तो आप अपने प्रोडक्ट के दाम के साथ साथ उसकी क्वालिटी भी होती ही रखें।
इसके अलावा ज्यादा बजट में और भी हमारे पास ऑप्शन है जैसे कि आप कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर खोल सकते है। Playgroup school या चाइल्ड केयर सेंटर भी अच्छे ऑप्शन। अगर आप ग्रामीण परिवेश से आते हैं तो खेती के साथ साथ मुर्गी पालन मछली पालन भी बहुत ही अच्छे बिजनेस है।
Sir muje ek acha business karna hai to sir muje Kya karna hoga
ReplyDeleteEk best business Aportunity ke liye contact me
Deletesir Koi accha online business ideas in hindi me hoga to jarur bataye.
ReplyDeletehindi mein online business ideas bataye gaye hai wo bhi hindi artcle padhe aur comment karke jarur bataye
Deletehttps://padhohindime.com/online-paise-kaise-kamaye/
this post was very informational same topic i am searching from last time before but finally i am getting right answer top 50 duniya ka sabse achha business list
ReplyDeleteGreat Information thanks for sharing
ReplyDeleteThanks
ghar baithe paise kaise kamaye
Yr mujhe kya krna chahiyw
ReplyDeleteMarnaa chahiye
Deleteaapne bahut likha hai kuch aur business ideas hai jo maine apne article mein likha hai padh kar jarur bataye.
ReplyDeletehttps://padhohindime.com/online-paise-kaise-kamaye/
Bahut badiya. Aapne bahut acche articles apne blog ke ander dale hai. Main aaj internet pr blogs ko dund rha tha. Jisme mujhe aapka blog mila. Jismein 100% Unique Content hai.
ReplyDeleteमैं अपने ब्लॉग पर एक लंबी हिंदी वेबसाइट सूचीबद्ध कर रहा हूं। यहाँ आप अपनी
हिंदी वेबसाइट को मेरे ब्लॉग पोस्ट Hindi Website List में जोड़ सकते हैं।
I share some links to those who are looking for company registration and GSTR/TAX
ReplyDeleteAuditors in bangalore
and GST Registration Consultants in bangalore
मैं इस पोस्ट से एक बैकलिंक लेना चाहता हूँ, इसके बदले मैं आपको .in टॉप लेवल डोमेन से एक बैकलिंक दे सकता हूँ । मैं भी पैसे कैसे कमाये, इस तरह के आर्टिकल अपने ब्लॉग पर लिखता रहता हूँ ।
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteबहुत ही अच्छी जानकारी आपने इस वेबसाइट पर प्रदान की है। मेरी भी एक वेबसाइट है, जिस पर मैं इसी तरह की जानकारियों को लोगो के साथ साझा करता है।
ReplyDeleteMonths Name in Hindi And English
GPS Kya Hai
Digital Marketing Kya Hai
thanks for sharing the post is veary usefull for me Read Also
ReplyDelete
ReplyDeleteCOLL NOW 09818592392call COLL BOY PLAY BOY SEX SERVICE GIGOLO इस में बड़े घरानों की महिलाएं अपने साथ सेक्स करने के लिए युवा लड़कों को पैसे देती है उसे जिगोलो कहते हैं इन लड़कों से सेवाएं लेने वाली महिलाएं अमीर अय्याश महिलाएं भी बड़े घरानों की होती है जो एक बार के 16000 से 26000 हजार रुपए देती है अगर आप भी जिगोलो बन कर पैसे कमाना चाहते हैं तो जल्द ही हम से संपर्क करें COLL NOW 09818592392call COLL BOY PLAY BOY SEX SERVICE महिलाओं की उम्र 20 से 45 वर्ष SEX SERVICE समय एक सप्ताह में दो से तीन लड़कियों या महिलाओं को SEX SERVICE देना होता है माश्र दो से तीन घंटे स्थान आप के शहर से 50 से 100 किलोमीटर के आस पास बड़े शहरों में फाइफ स्टार होटल या उनके बंगले पर अब डरने और शरमाने का समय नहीं है अब MALE और FEMALE हर एक मीटिंग में 16000 से 26000 कमाओं और अपनी जिंदगी के हर एक पल का मजा लो HIGH SOCIETY के लड़के और लड़कियों के साथ आप के आप ने ही CITY में आज ही ज्वाइन होने के लिए काल करें COLL NOW 09818592392call COLL BOY PLAY BOY SEX SERVICE दोस्तों फेसबुक पर आप को कोई हाउसवाइफ सीधा संपर्क नहीं करेंगी वो सुरक्षा चाहतीं हैं प्राइवेसी चाहतीं हैं इसलिए वो कंपनियों के जरिए मिलेगी SEX SERVICE में आप को अमीर घरों की लड़कियों महिलाओं के साथ दोस्ती SEX सम्बंध बना कर उन्हें खुश करना होता है यह वह महिलाएं होती हैं जिनके HUSBAND अक्सर उनसे दूर रहते हैं इसीलिए उन्हें अपनी शारीरिक जरूरत पूरी करने के लिए GIGOLO COLL BOY PLAY BOY की आवश्यकता होती है वह GIGOLO COLL BOY PLAY BOY को इसीलिए बुलाती है क्यों की वह वदनामी के डर से आस पड़ोस में सम्बंध नहीं बनाती है इसीलिए वह GIGOLO COLL BOY PLAY BOY को बुलाती है क्यों कि GIGOLO COLL BOY PLAY BOY उन को नहीं जानते है और ना ही उन का घर क्यों कि मीटिंग होटल में होती है GIGOLO COLL BOY PLAY BOY SERVICE में मिलने वाला वेतन आप को एक मीटिंग का 16000 से 26000 रुपये हर मीटिंग का मिलेगा आपको पहली मीटिंग का 25% कमीशन देना होगा और आप को बाकी सभी मीटिंगों का 50% कमीशन मीटिंग के बाद कंपनी को देना होगा आप अपनी इच्छानुसार किसी भी टाइम की मीटिंग लें सकते हैं यह GIGOLO COLL BOY PLAY BOY SEX SERVICE भारत के सभी छोटे बड़े शहरों में उपलब्ध है आप अपनी इच्छानुसार किसी भी शहर में GIGOLO COLL BOY PLAY BOY SEX SERVICE लें सकते हैं जिस दिन आप की रजिस्ट्रेशन SERVICE फीस जमा होगी पहली मीटिंग उसी दिन होगी JOIN होने के लिए नीचे मांगी गई DETAILS WHATSAPP 09818592392call पर भेजे आप को अपना कोई भी एक आई डी देना होगा और एक पासपोर्ट फोटो देना होगा और जिस शहर में SERVICE करना है उस का नाम WHATSAPP करो और आज हमारे साथ हजारों MALE FEMALE काम कर रहे हैं 100% गोपनीय COLL NOW 09818592392call COLL BOY PLAY BOY SEX SERVICE
CALL NOW
ReplyDelete
ReplyDeleteCOLL NOW 09818592392call COLL BOY PLAY BOY SEX SERVICE GIGOLO इस में बड़े घरानों की महिलाएं अपने साथ सेक्स करने के लिए युवा लड़कों को पैसे देती है उसे जिगोलो कहते हैं इन लड़कों से सेवाएं लेने वाली महिलाएं अमीर अय्याश महिलाएं भी बड़े घरानों की होती है जो एक बार के 16000 से 26000 हजार रुपए देती है अगर आप भी जिगोलो बन कर पैसे कमाना चाहते हैं तो जल्द ही हम से संपर्क करें COLL NOW 09818592392call COLL BOY PLAY BOY SEX SERVICE महिलाओं की उम्र 20 से 45 वर्ष SEX SERVICE समय एक सप्ताह में दो से तीन लड़कियों या महिलाओं को SEX SERVICE देना होता है माश्र दो से तीन घंटे स्थान आप के शहर से 50 से 100 किलोमीटर के आस पास बड़े शहरों में फाइफ स्टार होटल या उनके बंगले पर अब डरने और शरमाने का समय नहीं है अब MALE और FEMALE हर एक मीटिंग में 16000 से 26000 कमाओं और अपनी जिंदगी के हर एक पल का मजा लो HIGH SOCIETY के लड़के और लड़कियों के साथ आप के आप ने ही CITY में आज ही ज्वाइन होने के लिए काल करें COLL NOW 09818592392call COLL BOY PLAY BOY SEX SERVICE दोस्तों फेसबुक पर आप को कोई हाउसवाइफ सीधा संपर्क नहीं करेंगी वो सुरक्षा चाहतीं हैं प्राइवेसी चाहतीं हैं इसलिए वो कंपनियों के जरिए मिलेगी SEX SERVICE में आप को अमीर घरों की लड़कियों महिलाओं के साथ दोस्ती SEX सम्बंध बना कर उन्हें खुश करना होता है यह वह महिलाएं होती हैं जिनके HUSBAND अक्सर उनसे दूर रहते हैं इसीलिए उन्हें अपनी शारीरिक जरूरत पूरी करने के लिए GIGOLO COLL BOY PLAY BOY की आवश्यकता होती है वह GIGOLO COLL BOY PLAY BOY को इसीलिए बुलाती है क्यों की वह वदनामी के डर से आस पड़ोस में सम्बंध नहीं बनाती है इसीलिए वह GIGOLO COLL BOY PLAY BOY को बुलाती है क्यों कि GIGOLO COLL BOY PLAY BOY उन को नहीं जानते है और ना ही उन का घर क्यों कि मीटिंग होटल में होती है GIGOLO COLL BOY PLAY BOY SERVICE में मिलने वाला वेतन आप को एक मीटिंग का 16000 से 26000 रुपये हर मीटिंग का मिलेगा आपको पहली मीटिंग का 25% कमीशन देना होगा और आप को बाकी सभी मीटिंगों का 50% कमीशन मीटिंग के बाद कंपनी को देना होगा आप अपनी इच्छानुसार किसी भी टाइम की मीटिंग लें सकते हैं यह GIGOLO COLL BOY PLAY BOY SEX SERVICE भारत के सभी छोटे बड़े शहरों में उपलब्ध है आप अपनी इच्छानुसार किसी भी शहर में GIGOLO COLL BOY PLAY BOY SEX SERVICE लें सकते हैं जिस दिन आप की रजिस्ट्रेशन SERVICE फीस जमा होगी पहली मीटिंग उसी दिन होगी JOIN होने के लिए नीचे मांगी गई DETAILS WHATSAPP 09818592392call पर भेजे आप को अपना कोई भी एक आई डी देना होगा और एक पासपोर्ट फोटो देना होगा और जिस शहर में SERVICE करना है उस का नाम WHATSAPP करो और आज हमारे साथ हजारों MALE FEMALE काम कर रहे हैं 100% गोपनीय COLL NOW 09818592392call COLL BOY PLAY BOY SEX SERVICE