Skip to main content

Janiye Youtube se paise kaise kamaye hindi me | यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए top 3 tarike

YouTube se paise kaise kamaye in Hindi
YouTube se paise kaise kamaye in Hindi

हेल्लो दोस्तों!!
आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे यूट्यूब के बारे में जो कि पैसे कमाने का सबसे अच्छा जरिया बन रहा है, अब आपके मन में प्रश्न आ रहा होगा की यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए। आज कि इस पोस्ट में हम आपको सिर्फ यूट्यूब के बारे में नहीं बल्कि हम आपको यह भी बताएंगे कि Youtube se paise kaise kamaye। दोस्तों आप सोच रहे होंगे की यूट्यूब तो सिर्फ वीडियोस देखने के काम आता है। जब कोई व्यक्ति उदास होता है या बोरिंग फील करता है तब वह यूट्यूब का सहारा लेता है। वह यूट्यूब से के माध्यम से मनोरंजन करता है, मूवीस देखता है, गाने सुनता है या फिर कोई नई चीज सीखने की कोशिश करता है यूट्यूब में वीडियो देखकर।
लेकिन हम आपको कह रहे हैं की यूट्यूब से पैसे कमाए जा सकते हैं। यह बात बिल्कुल सच है दोस्तों क्योंकि जरा सोचिए कि जब आप यूट्यूब पर वीडियोस देखते हैं तो कोई ना कोई तो यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करता ही होगा तभी आप उन वीडियोस को देख पाते हैं। और जो लोग YouTube par वीडियोस को अपलोड करते हैं वह पैसे कमाते हैं।

क्यों बढ़ रहा है यूट्यूब का क्रेज?

आमतौर पर जब किसी से कहा जाता है कि यूट्यूब भी पैसे कमाने का अच्छा साधन है तो वह यह सोचते हैं कि  क्या सिर्फ यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं? इसका जवाब हम यह देंगे की ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीको में से यूट्यूब सबसे अच्छा तरीका है क्योंकि आज लगभग हर व्यक्ति के पास मोबाइल फोन है। और भारत में रिलायंस जिओ 4G सिम आने के बाद तो मोबाइल फोन के साथ साथ इंटरनेट भी हर व्यक्ति चला सकता है। आज हर गांव में  स्मार्टफोन है और इंटरनेट है तो अब आप सोचिए की यूट्यूब लगभग सभी की पहुंच में है और सभी लोग यूट्यूब पर वीडियो देख सकते हैं।
दोस्तों भारत देश की आबादी दिन-ब-दिन बढ़ रही है और भारत देश तकनीकी रूप से जितना तरक्की कर रहा है, उतनी ही यहां रोजगार की समस्या बढ़ती जा रही है। आज पढ़े लिखे इंसान के पास भी नौकरी को लेकर परेशानी है। पढ़ाई लिखाई में पैसा खर्च करने के बावजूद भी उसे नौकरी नहीं मिल पा रही है।  अगर आप भी नौकरी की इस समस्या से जूझ रहे हैं, तो हम आपको बता दें कि आपके लिए इस पोस्ट में एक बहुत ही बड़ी खुशखबरी है। खुशखबरी यह है कि आज एक नौकरी से ज्यादा पैसे आप ऑनलाइन तरीकों से कमा सकते हैं जिसमें से एक यूट्यूब है। आपको अपने अंदर की काबिलियत को पहचानना है और अपने हुनर से पैसा कमाना है। हुनर कोई भी हो सकता है जैसे कि अगर आप पढ़ाई में अच्छे हैं तो आप पढ़ाई से रिलेटेड वीडियोस बनाइए और यूट्यूब पर अपलोड कीजिए।  कुकिंग, मेहंदी, इंटीरियर डिजाइन, कॉमेडी, गार्डनिंग, मेकअप, नेचुरल टिप्स, देसी इलाज, आदि, तो अपने मनपसंद काम को करते हुए आप वीडियो बनाइए और उसे यूट्यूब पर अपलोड कीजिए और पैसा कमाइए। यकीन मानिए दोस्तों पैसा कमाना कोई संघर्ष जैसा काम नहीं है यह ऐसा काम है जिसको आप एंजॉय करते हुए भी कर सकते हैं।
यहां जानिए
Affiliate marketing kya hai ?
Blog se paise kaise kamaye?

ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके में से यूट्यूब को ही क्यों चुने?

youtube se online earning kare

ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके बहुत हैं और सभी तरीके बहुत ही अच्छे हैं जैसे कि

  1. ब्लॉगिंग
  2. यूट्यूब
  3. एफिलिएट मार्केटिंग

उपरोक्त सभी तरीके आपको पैसे कमा कर दे सकते हैं और यह सभी तरीके ऑनलाइन है। इनके लिए आपको कोई इन्वेस्टमेंट नहीं करना किसी प्रकार का कोई पैसा नहीं लगाना है। इनके लिए आपको चाहिए केवल आपका प्यारा सा मोबाइल और इंटरनेट कनेक्शन। और आप अपना काम आज ही शुरू कर सकते हैं।
ऑनलाइन पैसे कमाने के सभी तरीकों में से यूट्यूब बेहतर है क्योंकि :--

  • इसमें सफलता जल्दी मिलती है और यह एक बड़ा प्लेटफार्म है जिसमें आपको viewers भी जल्दी मिलते हैं।
  • ऐडसेंस अप्रूवल मिलने के बाद यूट्यूब में जिस दिन आप वीडियो अपलोड करते हैं उस दिन ही आपकी इनकम होना शुरू हो जाती है।
  • ऐसा ब्लॉगिंग या किसी अन्य तरीके में नहीं होता। इसलिए ज्यादातर लोग ब्लॉगर ना बनकर यूट्यूबर बनना पसंद करते हैं।
  • यूट्यूब में ऐडसेंस अप्रूवल मिलना ज्यादा आसान है क्योंकि इसमें 10,000 subscriber or 4000 घंटे public watch hour कुछ ही दिनों में हो जाते हैं जबकि ब्लॉगिंग में ऐसा होने में 4 से 5 महीने लग जाते हैं।

अब आइए दोस्तों बिना किसी देरी के जानते हैं कि यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए।

Youtube channel se paise kaise kamaye

जो लोग यूट्यूब के बारे में जानते हैं वीडियोस बनाना भी जानते हैं लेकिन अक्सर जो उनके मन में सवाल रहता है वह यह होता है कि यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए, यूट्यूब से पैसे कमाने की शुरुआत कैसे करें।
सबसे पहले आपको यूट्यूब पर अपना एक अकाउंट बनाना होगा जिसके लिए आपको चाहिए एक जीमेल आईडी। यूट्यूब पर अकाउंट बनने के बाद आप यहाँ जाकर अपना यूट्यूब चैनल बना सकते हैं और उसे अपनी वीडियोस के अनुसार एक अच्छा सा प्यारा सा नाम दे दीजिए। एक बार चैनल बनने के बाद बस आपको अच्छे से अच्छे वीडियोस अपलोड करने हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आपके चैनल को पसंद करें। दोस्तों अगर आप भी यूट्यूबर बनने की सोच रहे हैं तो यह बात जान ले कि सिर्फ वीडियोस डालने भर से आप पैसे नहीं कमा सकते आपको कुछ चीजें और करनी होंगी जिससे कि आपकी इनकम होना शुरू होगी। आइए जानते हैं वह क्या चीजें हैं जो आपको करनी होंगी:--

1. गूगल एडसेंस

youtube se paise kaise kamaye

दोस्तों हो सकता है गूगल ऐडसेंस का नाम आपके लिए नया हो। हम आपको बता दें कि गूगल ऐडसेंस एक एडवरटाइजिंग नेटवर्क है जो कि अगर आप अपनी वीडियोस में ऐड लगाते हैं तो अगर कोई व्यक्ति आपकी वीडियोस के ऐड पर क्लिक करता है तो उसके पैसे आपको मिलते हैं। इसके लिए गूगल ऐडसेंस पहले आपके यूट्यूब चैनल को अप्रूव करता है उसके बाद ही आप को ऐड लगाने के पैसे मिलते हैं।

2. Sponsored video

दोस्तों जिस तरह टीवी में ऐड आते हैं उसी तरह आप अपने यूट्यूब वीडियोस में भी ऐड लगा सकते हैं। जब आपका चैनल यूट्यूब पर पॉपुलर हो जाएगा तब sponsors खुद आपसे संपर्क करेंगे और आपके चैनल में ऐड लगाने के लिए आपको पैसे देंगे।

3. Affiliate marketing

youtube par affiliate marketing kare

दोस्तों एफिलिएट मार्केटिंग का इस्तेमाल करके आप यूट्यूब से बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको बड़ी-बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स जैसे कि अमेजॉन फ्लिपकार्ट स्नैपडील मिंत्रा जैसी साइट्स पर एथलीट मार्केटिंग के लिए रजिस्टर करना है। उसके बाद आपको इनकी साइट्स के प्रोडक्ट्स को अपनी वीडियोस में प्रमोट करना है। तो जब भी कोई viewer आपके दिखाएं ऐड से इस प्रोडक्ट को खरीदेगा तो आपको इसके लिए कमीशन मिलता है। यह काम करके आप यूट्यूब से होने वाली अपनी इनकम को दुगुना कर सकते हैं।

Youtube से ज्यादा पैसा कमाने के लिए क्या करे?


  1. दोस्तों आपको वीडियोस बनाने से पहले यह जरूर देखना चाहिए कि आप वीडियोस viewers  ध्यान में रखकर बनाएं। इसके लिए पहले आप थोड़ा रिसर्च कर ले की यूट्यूब पर viewers सबसे ज्यादा किस तरह की वीडियोस देखना पसंद करते हैं। और आप ऐसी वीडियोस बनाएं जो कि सदाबहार हो और उनके व्यूवर्स कम ना हो।
  2. अपने यूट्यूब चैनल को पॉपुलर बनाने के लिए आपको अपनी हर वीडियो में यह कहना चाहिए की व्यूवर्स वीडियो को लाइक शेयर सब्सक्राइब जरूर करें। आपको उन्हें चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए उत्सुक करना होगा तभी आप के सब्सक्राइबर्स बढ़ेंगे।
  3. अपने यूट्यूब चैनल को सोशियल मीडिया ऐप्स पर भी प्रमोट करिए। अपनी वीडियोस के लिंक व्हाट्सअप, फेसबुक पर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ शेयर कीजिए।
  4. अपने चैनल का दूसरे चैनल में भी समय-समय पर प्रमोशन करते रहे जिससे कि दूसरे चैनल के व्यूवर्स आपके चैनल को भी देखें और सब्सक्राइब करे।

निष्कर्ष:-

आज की इस पोस्ट में जो कि यूट्यूब पर लिखी गई है इसमें हमने बताया की Youtube se paise kaise kamaye। आशा करते हैं की आपको अपने सवाल "यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए" का जवाब मिल गया होगा। इस पोस्ट में हमने बहुत ही आसान शब्दों में आपको बताया कि Youtube se paisa kaise kamaye। इसके अलावा हमने यह भी बताया कि ऑनलाइन पैसे कमाने के सभी तरीकों में से यूट्यूब से बेहतर है।  यूट्यूब अकाउंट बनाने से लेकर कैसे आप यूट्यूब वीडियो से पैसा कमा सकते हैं, इसकी पूरी जानकारी हमने इस पोस्ट में दी है।  हमने आपको 4 टिप्स भी दिए हैं जिनको अपनाकर आप यूट्यूब से ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।
आज की हमारी पोस्ट "यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए" आपको कैसी लगी यह आप हमें नीचे दिए कमेंट बॉक्स में जरूर लिखकर बताएं अगर इस पोस्ट से जुड़ा आपका कोई सवाल है , तो वह भी आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। हमें आपकी मदद करके अच्छा लगेगा और साथ ही आप हमें अपने सुझाव भी दे सकते हैं जिससे कि हम इस पोस्ट को आपके लिए और बेहतर बना सकें। मिलते हैं दोस्तों बिजनेस और पैसा कमाने से जुड़ी हमारी अगली पोस्ट के साथ।

Comments

  1. Bahat accha post Hai. Aap Mere Hindi Blog Par Bhi Visit Kare...

    Make Money From Youtube in HindiFree Paise Kaise kamaye

    ReplyDelete
  2. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  3. Nice Information Share by you sir thanks for information if you want to get some more business ideas which is related to men and women we have given in our blog which can help u to understand some more Top Business Ideas for men and womens

    ReplyDelete

  4. COLL NOW 09818592392call COLL BOY PLAY BOY SEX SERVICE GIGOLO इस में बड़े घरानों की महिलाएं अपने साथ सेक्स करने के लिए युवा लड़कों को पैसे देती है उसे जिगोलो कहते हैं इन लड़कों से सेवाएं लेने वाली महिलाएं अमीर अय्याश महिलाएं भी बड़े घरानों की होती है जो एक बार के 16000 से 26000 हजार रुपए देती है अगर आप भी जिगोलो बन कर पैसे कमाना चाहते हैं तो जल्द ही हम से संपर्क करें COLL NOW 09818592392call COLL BOY PLAY BOY SEX SERVICE महिलाओं की उम्र 20 से 45 वर्ष SEX SERVICE समय एक सप्ताह में दो से तीन लड़कियों या महिलाओं को SEX SERVICE देना होता है माश्र दो से तीन घंटे स्थान आप के शहर से 50 से 100 किलोमीटर के आस पास बड़े शहरों में फाइफ स्टार होटल या उनके बंगले पर अब डरने और शरमाने का समय नहीं है अब MALE और FEMALE हर एक मीटिंग में 16000 से 26000 कमाओं और अपनी जिंदगी के हर एक पल का मजा लो HIGH SOCIETY के लड़के और लड़कियों के साथ आप के आप ने ही CITY में आज ही ज्वाइन होने के लिए काल करें COLL NOW 09818592392call COLL BOY PLAY BOY SEX SERVICE दोस्तों फेसबुक पर आप को कोई हाउसवाइफ सीधा संपर्क नहीं करेंगी वो सुरक्षा चाहतीं हैं प्राइवेसी चाहतीं हैं इसलिए वो कंपनियों के जरिए मिलेगी SEX SERVICE में आप को अमीर घरों की लड़कियों महिलाओं के साथ दोस्ती SEX सम्बंध बना कर उन्हें खुश करना होता है यह वह महिलाएं होती हैं जिनके HUSBAND अक्सर उनसे दूर रहते हैं इसीलिए उन्हें अपनी शारीरिक जरूरत पूरी करने के लिए GIGOLO COLL BOY PLAY BOY की आवश्यकता होती है वह GIGOLO COLL BOY PLAY BOY को इसीलिए बुलाती है क्यों की वह वदनामी के डर से आस पड़ोस में सम्बंध नहीं बनाती है इसीलिए वह GIGOLO COLL BOY PLAY BOY को बुलाती है क्यों कि GIGOLO COLL BOY PLAY BOY उन को नहीं जानते है और ना ही उन का घर क्यों कि मीटिंग होटल में होती है GIGOLO COLL BOY PLAY BOY SERVICE में मिलने वाला वेतन आप को एक मीटिंग का 16000 से 26000 रुपये हर मीटिंग का मिलेगा आपको पहली मीटिंग का 25% कमीशन देना होगा और आप को बाकी सभी मीटिंगों का 50% कमीशन मीटिंग के बाद कंपनी को देना होगा आप अपनी इच्छानुसार किसी भी टाइम की मीटिंग लें सकते हैं यह GIGOLO COLL BOY PLAY BOY SEX SERVICE भारत के सभी छोटे बड़े शहरों में उपलब्ध है आप अपनी इच्छानुसार किसी भी शहर में GIGOLO COLL BOY PLAY BOY SEX SERVICE लें सकते हैं जिस दिन आप की रजिस्ट्रेशन SERVICE फीस जमा होगी पहली मीटिंग उसी दिन होगी JOIN होने के लिए नीचे मांगी गई DETAILS WHATSAPP 09818592392call पर भेजे आप को अपना कोई भी एक आई डी देना होगा और एक पासपोर्ट फोटो देना होगा और जिस शहर में SERVICE करना है उस का नाम WHATSAPP करो और आज हमारे साथ हजारों MALE FEMALE काम कर रहे हैं 100% गोपनीय COLL NOW 09818592392call COLL BOY PLAY BOY SEX SERVICE

    ReplyDelete

Post a Comment

Trending

फ्रेंचाइजी का अर्थ हिंदी में | क्या है franchise meaning and definition in hindi ?

Franchise meaning in Hindi हेल्लो दोस्तों!! क्या आप भी कोई नया बिजनेस शुरू करना चाह रहे हैं? क्या आप भी चाहते हैं कि बिजनेस में थोड़े ही समय में आपका अच्छा मुनाफा हो? तो स्वागत है आपका हमारी आज की इस पोस्ट में जो कि जुड़ी है बिजनेस से। आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे franchise के बारे में। दोस्तों अगर आप काफी समय से बिजनेस से जुड़े हुए हैं तो आपको फ्रेंचाइजी के बारे में पहले से पता होगा। लेकिन अगर आप बिजनेस में नए हैं और हाल ही में आपने बिजनेस करने का मन बनाया है तो फ्रेंचाइजी के बारे में जानना आपके लिए बहुत ही आवश्यक है। इस पोस्ट में हम आपको franchise से जुड़ी हर छोटी बड़ी जानकारी देने की कोशिश करेंगे तो आइए बिना किसी देरी के शुरू करते है। यहां पढ़िए Business ideas in hindi Gaon me kya business kare Franchise का मतलब क्या होता है? दोस्तों फ्रेंचाइजी को सीधे और सरल शब्दों में समझने के लिए हम आपको बहुत ही आसान सी भाषा में समझाते हैं। मान लीजिए कि आपको एक नया व्यापार शुरू करना है और आपको उसमें मुनाफा भी बहुत ही कम समय में चाहिए। यानी कि आपको कुछ ही महीनों में बहुत ही ज्...

25 Positive thoughts in hindi | सकारात्मक विचार

Positive thoughts in hindi हेल्लो दोस्तों!! बहुत-बहुत स्वागत है आपका हमारी आज की इस पोस्ट Positive thoughts in hindi में। दोस्तों आज की यह पोस्ट बहुत ही खास होने वाली है, क्योंकि यह उन लोगों के लिए लिखी गई है जो लाइफ में कुछ करना चाहते हैं कुछ पाना चाहते हैं और उन लोगों में एक आप भी हैं। आपके अंदर भी कुछ करने की चाहत है तभी आप यह पोस्ट पढ़ रहे हैं। दोस्तों सभी की जिंदगी में कुछ सपने होते हैं जिन्हें साकार करने के लिए वो मेहनत करते हैं और अपना पूरा प्रयास करते हैं। लेकिन सभी को सफलता नहीं मिलती, ऐसे में थक हार कर निराश होने की बजाय हमें फिर से अपने अंदर जोश जगाना होता है ताकि हम एक बार फिर उठ खड़े हो और अपनी मंजिल की ओर चल पड़े। जब भी हम निराश होते हैं, जब हमें असफलता मिलती है या जब हमें लगता है कि परिस्थिति हमारे अनुकूल नहीं है, ऐसे में हमें ऐसा एक सहारा चाहिए होता है जो हमारे अंदर के जुनून को जगा सके। दोस्तों जब भी आपको जीवन में अंधकार का सामना करना पड़े या हार का सामना करना पड़े ऐसे में केवल एक सकारात्मक विचार positive thoughts ही आपकी हर परेशानी को दूर करने के लिए काफी है। क्यों...

Ghar Baithe gift packing ka kaam karke kamaye lakho | घर बैठे पैकिंग का काम

Ghar Baithe packing ka kaam हेल्लो दोस्तो! आज की हमारी इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि घर बैठे पैकिंग का काम करके पैसे कैसे कमाएं। आप सोच रहे होंगे कि भला सिर्फ पैकिंग करके कितना पैसा कमा लेंगे ज्यादा से ज्यादा पांच हज़ार। लेकिन ऐसा नहीं है दोस्तों आपको जानकर हैरानी होगी कि घर पर काम देने वाली कंपनी से सिर्फ घर बैठे पैकिंग का काम करके आप इतना पैसा कमा सकते हैं कि आपको और कोई काम करने की भी जरूरत नहीं। आप घर बैठे पैकिंग का काम करके महीने के पंद्रह हजार तक कमा सकते है। और इसमें आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट की भी जरूरत नहीं। बस जरूरत है थोड़े डेकोरेटिव आइटम्स की जैसे रंग बिरंगे कागज, आकर्षक पैकिंग पेपर , फैंसी रिबन, ट्रांसपेरेंट रंग बिरंगी पन्नियां, कैंची, फेविकोल, टेप, डबल टेप, पेपर फ्लॉवर्स, हेंड मेड पेपर आदि। इसीलिए यह सबसे अच्छा घर से काम करने के लिए सुझाव है। दोस्तों जैसा कि हम और आप जानते हैं कि शादी, पार्टी, मैरिज एनिवर्सरी, बर्थडे, या किसी को खुश करना हो तो इन सभी के लिए जो चीज दिमाग में आती हैं वह है गिफ्ट। गिफ्ट सभी को पसंद होता है। और जिसे गिफ्ट...