Affiliate marketing kya hai?
हैल्लो दोस्तो!!
दोस्तो अगर आपने भी एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में सुना है और आप भी जानना चाहते है कि affiliate marketing kya hai? और affiliate marketing se paise kaise kamaye तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर आए है। इस पोस्ट में हम आपको सरल भाषा मे डिटेल में बताएंगे कि एफिलिएट मार्केटिंग क्या है और कैसे आप आसानी से एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमा सकते है।
ऑनलाइन इनकम के तरीकों में सबसे ज्यादा कमाई का तरीका एफिलिएट मार्केटिंग ही है दोस्तो, इसीलिए affiliate marketing क्या है और ये कैसे काम करता है अगर आप यह समझ गए तो आपके लिए इंटरनेट से पैसा कमाने का एक बहुत अच्छा दरवाजा खुल जाएगा। तो दोस्तो आइये जानते है है एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में।
यह भी पढिये:
Youtube se paise kaise kamaye
Whatsapp se paise kaise kamaye
दोस्तो एफिलिएट मार्केटिंग आज के समय मे एक ऐसा पैसा कमाने का जरिया है जिसमे अगर आप सही तरीके से काम करे तो आप लाखो रुपये हर महीने कमा सकते है। इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करनी है।दोस्तो अगर आपने भी एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में सुना है और आप भी जानना चाहते है कि affiliate marketing kya hai? और affiliate marketing se paise kaise kamaye तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर आए है। इस पोस्ट में हम आपको सरल भाषा मे डिटेल में बताएंगे कि एफिलिएट मार्केटिंग क्या है और कैसे आप आसानी से एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमा सकते है।
ऑनलाइन इनकम के तरीकों में सबसे ज्यादा कमाई का तरीका एफिलिएट मार्केटिंग ही है दोस्तो, इसीलिए affiliate marketing क्या है और ये कैसे काम करता है अगर आप यह समझ गए तो आपके लिए इंटरनेट से पैसा कमाने का एक बहुत अच्छा दरवाजा खुल जाएगा। तो दोस्तो आइये जानते है है एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में।
यह भी पढिये:
Youtube se paise kaise kamaye
Whatsapp se paise kaise kamaye
Affiliate marketing kya hai?
एफिलिएट मार्केटिंग क्या है इसका सीधा सा जवाब यह है कि जिस कंपनी से आप एफिलिएट है आपको उस कंपनी के सामानों की मार्केटिंग करनी है और इसके बदले आपको मिलेगी कमिशन।
अब आप ये मार्केटिंग करेंगे कैसे तो आप इसके लिए कई माध्यमो का इस्तेमाल कर सकते है, आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के जरिये एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है या फिर अगर आप चाहे तो किसी भी प्रोडक्ट की वीडियो बना कर उसे यूट्यूब पर डालके एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है इसके अलावा भी कई तरीके है जो हम आपको इस पोस्ट में आगे बताएंगे। हम आपको क्रमशः बताएंगे कि आपको एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करनी है।
Affiliate marketing ki sharte
मित्रो एफिलिएट मार्केटिंग करने और उससे पैसे कमाने के लिए कुछ ऐसी चीज़ें है जिनका होने बेहद जरूरी है जिसके बिना आप ना एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है और ना पैसा कमा सकते है। तो आइए देखते है ये चीज़े कौन कौन सी है।- आपको एक एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ना जरूरी है। आप एफिलिएट मार्केटिंग तभी कर सकते है जब आप किसी ऐसी कंपनी से जुड़े हो जिसके समान की आप मार्केटिंग करेंगे। इसी वजह से आपको किसी न किसी कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ना जरूरी है।
- दूसरी और सबसे जरूरी चीज ऑडियंस या वो लोग जिन्हें आप वह समान बेचेंगे। बिना ऑडियंस के आप affiliate marketing से पैसा नही काम सकते इसीलिए आपको ऑडियंस बनानी बहुत जरूरी है। जो कि आप ब्लॉग, यूट्यूब, या सोशल मीडिया साइट्स के जरिये बना सकते है।
तो ये थी वो दो जरूरी चीज़े जो कि एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए सबसे जरूरी है दोस्तो। आइये अब step by step जानते है की affiliate marketing kaise kare
Affiliate marketing kaise start kare?
दोस्तो एफिलिएट मार्केटिंग स्टार्ट करना बहुत ही आसान है। कई ऐसे लोग जो बहुत कम पढ़े लिखे है वह भी एफिलिएट मार्केटिंग से लाखों कमा रहे है। ऑनलाइन पैसे कमाने में जो सबसे जरूरी चीज है वो है आपका धैर्य और नियमितता। अगर आप धैर्य के साथ नियमित काम करेंगे तो आप भी कुछ ही समय मे ऑनलाइन फील्ड में सफलता पा सकते है। तो आइए दोस्तो देखते है step by step कैसे आप एफिलिएट मार्केटिंग शुरू कर सकते है।
1. एफिलिएट नेटवर्क कंपनी चुने।
दोस्तो इंटरनेट पर ऐसी कई कंपनियां है जहा आप एक एफिलिएट के तौर पर जुड़ सकते है।लगभग हर बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट आपको एफिलिएट के तौर पर जुड़ने की सुविधा देती है।
आप अमेज़न, फ्लिपकार्ट ओर myntra जैसी बड़ी कंपनियों में जुड़ सकते है।
पर आपको यह देखना होगा कि आप किस कंपनी से जुड़ते है क्योंकि हर कंपनी में सामानों पर अलग अलग कॉमिशन है।
उदहारण के लिए फ्लिपकार्ट कंपनी आपको हर मोबाइल की बिक्री पर 0.1 से 2 प्रतिशत तक कमीशन देती है वही अमेज़न कंपनी पर आपको हर मोबाइल की बिक्री पर 2.5 प्रतिशत कमीशन मिलती है। इसी प्रकार अलग अलग कंपनिया आपको अलग अलग सामानों पर अलग अलग कमीशन देती है।
इन कंपनियों में से भारत मे काम करने के लिए अमेज़न ओर फ्लिपकार्ट ये दो कंपनिया सबसे अच्छी है तो आप सबसे पहले इन्ही दो कंपनियों की कमीशन की सूची को तुलना करें और दोनों में से एक कंपनी को चुने।
2. एकाउंट बनाये।
आप गूगल पर जाए और जिस कंपनी को आपने चुना है उस कंपनी के नाम के आगे एफिलिएट लगा के सर्च करे जैसे कि अगर आपने अमेज़न को चुना है तो आप गूगल पर सर्च करे अमेज़न एफिलिएट, वह से उस कंपनी के एफिलिएट पेज पर जाकर एकाउंट बनाये।
इसके लिए आपको कुछ चीज़ों की आवश्यकता होगी सबसे पहले तो आपको जरूरत होगी एक बैंक एकाउंट की अगर आपका किसी बैंक में खाता नही है तो आप यह एकाउंट नही बना पाएंगे। इसके अलावा आपको जरूरक्त होगी पैन कार्ड की पैनकार्ड लगभग हर एफिलिएट कंपनी में जरूरी है क्योंकि इससे इनकम टैक्स व्यवस्था में आसानी होती है।
तीसरी जरूरी चीज है कैंसल्लेड चेक। कैंसल्लेड चेक आपके बैंक का एक सामान्य चेक होता है जिसपे कैंसल्लेड लिखा हो।
इसके अलावा आधार कार्ड भी एफिलिएट एकाउंट बनाने के लिए जरूरी है।
तो जब आप अफ्फिकिट एकाउंट बनाये तो उस से पहले आप इस सब चीज़ों का ध्यान रखे ताकि आपको एकाउंट बनाने में कोई परेशानी ना आये।
3. प्रोडक्ट चुने
जब आप सफलतापूर्वक एकाउंट बना चुके होंगे तो अगला पड़ाव होगा कि आप एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए प्रोडक्ट्स को चुने। आप सिर्फ ऐसे प्रोडक्ट को चुने जिसके बिकने की संभावना ज्यादा हो ओर साथ ही जिसपे आपको ज्यादा कमीशन मिले। प्रोडक्ट चुनने के लिए सबसे अच्छा तरीका है कि आप प्रोडक्ट की रेटिंग और लोगो के रिव्यु को देखे। जिस प्रोडक्ट पर ज्यादा रिव्यु है सीधी सी बात है कि वह प्रोडक्ट ज्यादा बिक है और लोगो को ज्यादा पसंद आरहा है और इसके बिकने की संभावना ज्यादा है।इसके अलावा आप ऐसे प्रोडक्ट को भी चुन सकते है जो आपको लगता है कि आने वाले समय मे फेमस होगा। आप कितना पैसा काम पाएंगे ये बहुत हद तक इस बात पर निर्भर करता है कि आप कोनसा प्रोडक्ट चुनते है।
4. एफिलिएट लिंक बनाये।
अपना प्रोडक्ट चुनने के बाद आपको उस प्रोडक्ट के लिए अपना एफिलिएट लिंक बनाना है अगर आप अमेज़न पर काम कर रहे है तो आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नही है बस जो प्रोडक्ट आपने चुना है अमेज़न पर उस प्रोडक्ट का पेज खोले और ऊपर दी गयी एफिलिएट पट्टी पर से उस प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक निकाल ले।ओर अगर आप फ्लिपकार्ट पर काम कर रहे है तो जो प्रोडक्ट आपने चुना है उस प्रोडक्ट का लिंक कॉपी करें और फ्लिपकार्ट के एफिलिएट वेबसाइट पर जाकर उसे अपने एफिलिएट लिंक में बदल लें।
5. मार्केटिंग करे।
अब जब आपको अपना एफिलिएट लिंक मिल गया है तो बस आपको अब इस लिंक की मार्केटिंग करनी है। यहाँ जरूरत होती है ऑडियंस की, ऑडियंस के लिए आप कई प्लेटफॉर्न्स का इस्तेमाल कर सकते है। जैसे कि यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि। इसके लिए कई तरीके है, आइये मार्केटिंग कैसे करनी है उसके बारे में विस्तार से जानते है।1. यूट्यूब से
उदाहरण के लिए मान लीजिये कि आप एक किताब की मार्केटिंग कर रहे है तो आप यूट्यूब पर उस किताब के बारे में वीडियो बनाये और वीडियो में किताब की समरी समजाये और वीडियो के अंत मे अपने दर्शकों को कहे कि अगर आपको यह किताब खरीदनी है तो आप डिस्क्रिप्शन में दिए लिंक से खरीद सकते है। और आपका काम हो गया।
2. ब्लॉग या वेबसाइट से
दूसरा और ज्यादा कारगर तरीका यह है कि आपने जो प्रोडक्ट चुना है आप उसके बारे में ही ब्लॉग बनाये और उसी के जैसे दूसरे प्रोडक्ट्स के बारे में भी लिखे और अपने लेखों में आप उस प्रोडक्ट का किंक शेयर करे।
यह तरीका ज्यादा कारगर इसीलिए है क्योंकि जब आप अपने प्रोडक्ट के ऊपर ही ब्लॉग बनाएंगे तो आपके ब्लॉग पर वही लोग आएंगे जिन्हें सच मे उस प्रोडक्ट में रुचि है और जो उस प्रोडक्ट को खरीदना चाहते है, जिस से आपके प्रोडक्ट के बिकने की संभावना बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी।
और इसी के साथ आपका मुनाफा भी कई गुना बढ़ जाएगा।
उदाहरण के लिए अगर आप किसी हेयर आयल की मार्केटिंग करते है तो आप आप ब्लॉग लिखिए बेस्ट हेयर आयल फ़ॉर लांग हेयर जिसमे आप अलग अलग हेयर ऑयल्स के बारे के बताएंगे और वही अपने एफिलिएट लिंक भी डालेंगे।
यह पढिये blogging kaise shuru kare.
3. सोशल मीडिया से
इसके अलावा आप व्हाट्सएप्प पर दोस्तो और रिश्तेदारों के ग्रुप बना कर उसमें भी अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग कर सकते है।
इसके साथ ही फेसबुक भी एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए अच्छा है।
आप फेसबुक पर भी इंस्टाग्राम की तरह अपने एफिलिएट प्रोडक्ट की मकरकेटिंग करे।
हमारी राय
दोस्तो आज आपने जाना कि Affiliate marketing kya hai और affiliate marketing kaise start kare. एफिलिएट मार्केटिंग इंटरनेट से पैसा कमाने का एक बहुत ही अच्छा साधन है। और आप धैर्य और समझदारी के साथ इसे करंगे तो आप कुछ ही समय मे अपने लिए एक ऐसा आमदनी का जरिया बना लेंगे जो आपको लाखो रुपये काम कर देगा।इसीलिए आप आज ही से एफिलिएट मार्केटिंग के काम मे लग जाए और जीवन मे सफलता की तरफ बढ़े।
हम आशा करते है कि आप बहुत से पैसे कमाए और जीवन मे बहुत सफल हो।
अगर आपको एफिलिएट मार्केटिंग करने में या समजने में अभी भी कोई दिक्कत या परेशानी आती है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो इसे शेयर करना ना भूले।
Visit my site!
ReplyDeletenice article thanks for the information love from ONS Techs
ReplyDeleteNice post sir thank you for sharing your experience
ReplyDeleteAffiliate Marketing क्या है? और इससे पैसे कैसे कमाएं
Sabkuch ache she explain kiya aapne thanks
ReplyDeleteAffiliate Marketing Kaise kare In Hindi
Visit Here :-
thankx for this healp full article FauG game क्या है
ReplyDeleteplease read Mkvmoviespoint and Moviespapa i am find your article thank The Love Calculator or Free Facebook Video Downloader
ReplyDeleteNice article
ReplyDelete<a href="https://www.shoaibtechtips.com/bina-website-ke-affiliate-marketing-kaise-kare/>Bina Website Ke Affiliate Marketing kaise kare</a>
Nice article
ReplyDeleteBina Website Ke Affiliate Marketing kaise kare
Sir aapka bahut bahut dhanyavad affiliate marketing ke baare mein batane ke liye, mein aapka regular visitor hoon aur aapke articles roj padhta hoon aapka content bahut achha hai sir "keep it up".
ReplyDelete