Ghar Baithe Paise Kamaye
दोस्तो आज हर कोई चाहता है कि वह घर बैठे पैसे कमाए, ओर आसानी से कमाए। आज हम आपको इस पोस्ट में कुछ ऐसे तरीके बताने वाले है जिस से की आप घर बैठे पैसे कमा सकते है। पर वह जानने से पहले आपको यह समजना होगा कि यह तरीके आपको रातो रात अमीर नही बनाएंगे। अगर आपका मकसद सिर्फ पैसे कमाना है और आप बिना कोई काम किये पैसे कामना चाहते है तो हम आपको सलाह देंगे की आप इस लेख आगे ना पढ़े।
हाँ अगर आप थोड़ी मेहनत करने को तैयार है तो विश्वास कीजिये आप घर बैठे बहुत ही अछि कमाई कर पाएंगे।
आप बस हमारे बताये गए तरीके को फॉलो करें।
1. एफिलिएट मार्केटिंग
एफिलिएट मार्केटिंग में भी आपको यही कारना है कि लोगो amazon, flipkart जैसी साइट पर भेजना है।
आपके द्वारा इन साइट पर जाने वाले लोग जो भी खरीदेंगे उस पर आपको कॉमिशन मिलेगी।
जिससे आप अच्छी खासी कमाई कर पाएंगे।
एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करनी है वो क्रमशः हमने इस पोस्ट में विस्तार से समजाया है आप यहाँ जा कर सारि स्टेप्स को जैसे बताया है वैसे करेंगे तो आप बहुत अच्छे से एफिलिएट मार्केटिंग कर पाएंगे और 20 से 30 हजार रुपये महीने में आराम से कम पाएंगे
2. यूट्यूब या ब्लॉगिंग
आप ब्लॉगिंग या यूट्यूब पर कितने सफल होंगे ये इस बात पर निर्भर करता है कि आपका कंटेंट कितना अच्छा है और लोगो को किंतना पसंद आ रहा है।
आप ब्लॉगिंग या यूट्यूब करते वक़्त अगर सही विषय और सही कीवर्ड्स चुनते है और उस विषय पर ऐसा कंटेंट बनाते है जो नया हो या जो लोगो को आसानी से समज आये तो आपको सफल होने से कोई नही रोक सकता।
आप ऐसा विषय चुने जहा आपको लगे कि लोगो को मदद की जरूरत है और जिस विषय मे आपको जानकारी हो।
जैसे कि मुझे लगा कि लोगो को ऑनलाइन अर्निंग कैसे करे इस विषय पर मदद की जरूरक्त है और मुझे इस विषय में जानकारी भी थी तो मैने ये business in hindi ब्लॉग बनाया। उसी प्रकार आप भी ऐसे विषयो को चुने जिसमे आपको रुचि हो और जो आप दूसरे लोगो को अच्छे से समाजा सके।
अगर आप एक गृहिणी है तो आपके लिए ये आदर्श माध्यम है, आप कुकिंग की रेसिपीस, पौधे उगाने की वीडियोस, योग कैसे करे और कई ऐसे विषयो पर वीडियोस बना सकते है। इससे आप सिर्फ पैसे ही नही कमाएंगे बल्कि साथ ही साथ आप खुद भी नई चीज़ों को सीखेंगे।
ब्लॉगिंग कैसे करे इस बारे में विस्तार से जानकारी इस पोस्ट में हमने समाजाई है। आप ऊपर नीली लाइन पर क्लिक करके वह पोस्ट पढ़ सकते है। आप अगर इस पोस्ट में बताए तरीके को सही से इस्तेमाल करते हुवे काम करेंगे तो आप आसानी से घर बैठे बहुत अच्छी इनकम कर पाएंगे।
3. फ्रीलांसिंग
फ्रीलांसिंग करके पैसे कमाना भी घर बैठे पैसे कमाने का एक बेहतरीन तरीका है। आप freelancer, fiverr, upwork, जैसी वेबसाइटों पर अपना एकाउंट बना ले। यह आप लेख लिख कर वेबसाइटों के लिए लोगो बनाकर पैसे कमा सकते है।इसीके साथ अगर आप वेबसाइट बनाना और डिज़ाइन करना अच्छे से सिख गए है तो वेबसाइट डिज़ाइन करके भी पैसे कमा सकते है।
यह आपको बहुत से काम मिलेंगे जो कि आप कर सकते है।
फ्रीलांसिंग करने की सबसे अच्छी बात यह है कि इस से आपको तुरंत पैसे कमाने का मौका मिलता है।
जैसे ही आपने अपना दिया हुआ काम खत्म किया वैसे ही आपको अपनी पेमेंट मिल जाएगी।
4. पैसे कमाने वाले ऍप्स के जरिये
इसके अलावा कई ऐसे ऍप्स भी है जो आपको छोटे छोटे टास्क करने के पैसे देते है जैसे कि कोई दूसरा एप्प अपने फ़ोन में इनस्टॉल करना।
इस तरीके से आप अलग अलग एप्प्स इस्तेमाल करके महीने के 100,000₹ (1लाख) तक काम सकते हो।
Paise kamane wala apps इस पोस्ट में हमने 8 पैसे कमाने वाले ऍप्स की जानकारी दी है और उन्हें कैसे इस्तेमाल करे इस बारे में बताया है। आप इस पोस्ट पर जाए और आज से ही कामना चालू करदे।
5. एंड्रॉइड ऍप्स बना कर
आपको लग रहा होगा कि एंड्राइड ऍप्स बनाने के लिए तो कोडिंग सीखनी पड़ेगा पर इस नही है आज कल ऐसी कई वेबसाइट्स है जहाँ आप बिना कोडिंग सीखे भी आसानी से ऍप्स बना कर पैसे कमा सकते है। जैसे कि kodular, thunkable, appypie आदि।
आपको बस ऐसा एप्प बनाना होगा जो कि लोगो को पसंद आये या जो लोगो की किसी जरूरत को पूरा करता हो।
एंड्राइड एप्प बना कर पैसे कैसे कमाए इस पोस्ट ने हमने विस्तार से समजाया है। आप इसमे दीये गए तरीको को अच्छे समझ कर अगर काम करते है तो आप बहुत ही आसानी से एंड्राइड ऍप्स बना पाएंगे और अच्छे पैसे कमा पाएंगे।
6. म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश करके
जी हाँ म्यूचअल फंड्स में निवेश कर के भी आप बहुत अच्छा मुनाफा कमा सकते है। पर आप सोच रहे होंगे कि निवेश करने के किये पैसे होते तो में ये लेख ही क्यों पढता, आपकी बात सही भी है पर आज जो तरीका में आपको बताऊंगा उस से आप बहुत ही काम पैसो से म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश कर पाएंगे और हर रोज पैसा कमा पाएंगे।आप finozen और groww इन दो ऍप्स के जरिये मुटुकल फंड्स में निवेश करे।
आप सिर्फ 500 ₹ से शुरुआत कर सकते है और आपको हर रोज 7से12 प्रतिशत का फायदा सीधे आपके बैंक कहते में मिलेगा।
इसको करने के एक फायदा यह भी है कि इसमें आप सिर्फ म्यूच्यूअल फण्ड से ही नही पर साथ ही साथ अपने दोस्तों को रेफ़र करके भी पैसे कमा सकते है।
हमारी राय
अगर आप घर बैठे काम करके पैसे कमाना चाहते है तो इस बात का खास ध्यान रखे कि आप जितना हो सके उतना फोकस के साथ काम करे। आप एक समय पर किसी एक ही तरीके पर काम करे जिस से की आप उस तरीके को अछि तरह से कर पाए और अपना फोकस न खोये। कई चीज़ों को एक साथ करने से आप कंफ्यूज़ हो जाएंगे और किसी भी काम को नही कर पाएंगे।हम आशा करते है कि आप बहुत सारा पैसा कमाए ओर जिंदगी में एक सफल इंसान बने।
अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे दोस्तो के साथ शेयर करना ना भूले।
इसलिए में आज आपको बताउगा कि आप एक भी पैसा लगाए बिना 2021 में Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye. आप सोच रहे होने बिना पैसे लगाए पैसे कैसे कमाए जा सकते ,
ReplyDeleteghar baithe paise kaise kamaye
I want work for home
Delete