Skip to main content

[Top 6 Tarike] Ghar baithe paise kaise kamaye - घर बैठे पैसे कैसे कमाए

Ghar Baithe Paise Kamaye

घर बैठे पैसे कैसे कमाए


 दोस्तो आज हर कोई चाहता है कि वह घर बैठे पैसे कमाए, ओर आसानी से कमाए। आज हम आपको इस पोस्ट में कुछ ऐसे तरीके बताने वाले है जिस से की आप घर बैठे पैसे कमा सकते है। पर वह जानने से पहले आपको यह समजना होगा कि यह तरीके आपको रातो रात अमीर नही बनाएंगे। अगर आपका मकसद सिर्फ पैसे कमाना है और आप बिना कोई काम किये पैसे कामना चाहते है तो हम आपको सलाह देंगे की आप इस लेख आगे ना पढ़े।
हाँ अगर आप थोड़ी मेहनत करने को तैयार है तो विश्वास कीजिये आप घर बैठे बहुत ही अछि कमाई कर पाएंगे।
आप बस हमारे बताये गए तरीके को फॉलो करें।

 1. एफिलिएट मार्केटिंग

affilliate marketing karake paise kamaye


 एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाना घर बैठे सबसे अच्छा काम है। आप जानते ही है कि आज के समय मे ऑनलाइन शॉपिंग करना एक फैशन से बन गया है लोग कपड़ो से लगा कर सब्जियां तक ऑनलाइन खरीदने लग गए है।
एफिलिएट मार्केटिंग में भी आपको यही कारना है कि लोगो amazon, flipkart जैसी साइट पर भेजना है।
आपके द्वारा इन साइट पर जाने वाले लोग जो भी खरीदेंगे उस पर आपको कॉमिशन मिलेगी।
जिससे आप अच्छी खासी कमाई कर पाएंगे।
एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करनी है वो क्रमशः हमने इस पोस्ट में विस्तार से समजाया है आप यहाँ जा कर सारि स्टेप्स को जैसे बताया है वैसे करेंगे तो आप बहुत अच्छे से एफिलिएट मार्केटिंग कर पाएंगे और 20 से 30 हजार रुपये महीने में आराम से कम पाएंगे

 2. यूट्यूब या ब्लॉगिंग

ghar baithe paise kaise kamaye


 आपने ये पहले कई बार पढ़ा या सुना होगा कि फलाना आदमी ब्लॉगिंग से लाखो रुपये काम रहा है फलाना आदमी यूट्यूब पर वीडियो बना कर लाखो रुपये काम रहा है। और आपको लगता होगा कि ये बहुत मुश्किल होगा तभी तो बहुत कम लोग ही इन तरीकों से पैसा कमा रहे है। पर ये ना पूरी तरह से सच है ना पूरी तरह से झूठ है।
आप ब्लॉगिंग या यूट्यूब पर कितने सफल होंगे ये इस बात पर निर्भर करता है कि आपका कंटेंट कितना अच्छा है और लोगो को किंतना पसंद आ रहा है।
आप ब्लॉगिंग या यूट्यूब करते वक़्त अगर सही विषय और सही कीवर्ड्स चुनते है और उस विषय पर ऐसा कंटेंट बनाते है जो नया हो या जो लोगो को आसानी से समज आये तो आपको सफल होने से कोई नही रोक सकता।
आप ऐसा विषय चुने जहा आपको लगे कि लोगो को मदद की जरूरत है और जिस विषय मे आपको जानकारी हो।
जैसे कि मुझे लगा कि लोगो को ऑनलाइन अर्निंग कैसे करे इस विषय पर मदद की जरूरक्त है और मुझे इस विषय में जानकारी भी थी तो मैने ये business in hindi ब्लॉग बनाया। उसी प्रकार आप भी ऐसे विषयो को चुने जिसमे आपको रुचि हो और जो आप दूसरे लोगो को अच्छे से समाजा सके।
अगर आप एक गृहिणी है तो आपके लिए ये आदर्श माध्यम है, आप कुकिंग की रेसिपीस, पौधे उगाने की वीडियोस, योग कैसे करे और कई ऐसे विषयो पर वीडियोस बना सकते है। इससे आप सिर्फ पैसे ही नही कमाएंगे बल्कि साथ ही साथ आप खुद भी नई चीज़ों को सीखेंगे।
ब्लॉगिंग कैसे करे इस बारे में विस्तार से जानकारी इस पोस्ट में हमने समाजाई है। आप ऊपर नीली लाइन पर क्लिक करके वह पोस्ट पढ़ सकते है। आप अगर इस पोस्ट में बताए तरीके को सही से इस्तेमाल करते हुवे काम करेंगे तो आप आसानी से घर बैठे बहुत अच्छी इनकम कर पाएंगे।

 3. फ्रीलांसिंग 

फ्रीलांसिंग करके पैसे कमाना भी घर बैठे पैसे कमाने का एक बेहतरीन तरीका है। आप freelancer, fiverr, upwork, जैसी वेबसाइटों पर अपना एकाउंट बना ले। यह आप लेख लिख कर वेबसाइटों के लिए लोगो बनाकर पैसे कमा सकते है।
इसीके साथ अगर आप वेबसाइट बनाना और डिज़ाइन करना अच्छे से सिख गए है तो वेबसाइट डिज़ाइन करके भी पैसे कमा सकते है।
यह आपको बहुत से काम मिलेंगे जो कि आप कर सकते है।
फ्रीलांसिंग करने की सबसे अच्छी बात यह है कि इस से आपको तुरंत पैसे कमाने का मौका मिलता है।
जैसे ही आपने अपना दिया हुआ काम खत्म किया वैसे ही आपको अपनी पेमेंट मिल जाएगी।

 4. पैसे कमाने वाले ऍप्स के जरिये  

ghar se paise kaise kamaye


घर बैठे पैसे कमाने के सभी तरीको में से सबसे आसान तरीका है पैसे कमाने वाले ऍप्स के जरिये पैसे कमाना। ऑनलाइन बहुत से ऐसे ऍप्स है जो आपको दोस्तो को रेफेर करने के पैसे देते है। साथ ही कैशबैक से भी आपको इन ऍप्स में बहुत फायदा हो जाता है। कुछ ऍप्स तो आपको 5000₹ तक का भी कैशबैक दे देते है।
इसके अलावा कई ऐसे ऍप्स भी है जो आपको छोटे छोटे टास्क करने के पैसे देते है जैसे कि कोई दूसरा एप्प अपने फ़ोन में इनस्टॉल करना।
इस तरीके से आप अलग अलग एप्प्स इस्तेमाल करके महीने के 100,000₹ (1लाख) तक काम सकते हो।
Paise kamane wala apps इस पोस्ट में हमने 8 पैसे कमाने वाले ऍप्स की जानकारी दी है और उन्हें कैसे इस्तेमाल करे इस बारे में बताया है। आप इस पोस्ट पर जाए और आज से ही कामना चालू करदे।

 5. एंड्रॉइड ऍप्स बना कर 

Ghar Baithe app banaker Paise kamaye

एंड्रॉइड ऍप्स बना कर पैसे कमाना यह एक ऐसा तरीका है जो थोड़ा मुश्किल जरूर है पर अगर आप थोड़ा सा समय दे कर इसमे काम करे तो आप महीने के लाखों रुपये काम सकते है।
आपको लग रहा होगा कि एंड्राइड ऍप्स बनाने के लिए तो कोडिंग सीखनी पड़ेगा पर इस नही है आज कल ऐसी कई वेबसाइट्स है जहाँ आप बिना कोडिंग सीखे भी आसानी से ऍप्स बना कर पैसे कमा सकते है। जैसे कि kodular, thunkable, appypie आदि।
आपको बस ऐसा एप्प बनाना होगा जो कि लोगो को पसंद आये या जो लोगो की किसी जरूरत को पूरा करता हो।
एंड्राइड एप्प बना कर पैसे कैसे कमाए इस पोस्ट ने हमने विस्तार से समजाया है। आप इसमे दीये गए तरीको को अच्छे समझ कर अगर काम करते है तो आप बहुत ही आसानी से एंड्राइड ऍप्स बना पाएंगे और अच्छे पैसे कमा पाएंगे।

 6. म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश करके  

जी हाँ म्यूचअल फंड्स में निवेश कर के भी आप बहुत अच्छा मुनाफा कमा सकते है। पर आप सोच रहे होंगे कि निवेश करने के किये पैसे होते तो में ये लेख ही क्यों पढता, आपकी बात सही भी है पर आज जो तरीका में आपको बताऊंगा उस से आप बहुत ही काम पैसो से म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश कर पाएंगे और हर रोज पैसा कमा पाएंगे।
आप finozen और groww इन दो ऍप्स के जरिये मुटुकल फंड्स में निवेश करे।
आप सिर्फ 500 ₹ से शुरुआत कर सकते है और आपको हर रोज 7से12 प्रतिशत का फायदा सीधे आपके बैंक कहते में मिलेगा।
इसको करने के एक फायदा यह भी है कि इसमें आप सिर्फ म्यूच्यूअल फण्ड से ही नही पर साथ ही साथ अपने दोस्तों को रेफ़र करके भी पैसे कमा सकते है।

हमारी राय

अगर आप घर बैठे काम करके पैसे कमाना चाहते है तो इस बात का खास ध्यान रखे कि आप जितना हो सके उतना फोकस के साथ काम करे। आप एक समय पर किसी एक ही तरीके पर काम करे जिस से की आप उस तरीके को अछि तरह से कर पाए और अपना फोकस न खोये। कई चीज़ों को एक साथ करने से आप कंफ्यूज़ हो जाएंगे और किसी भी काम को नही कर पाएंगे।
हम आशा करते है कि आप बहुत सारा पैसा कमाए ओर जिंदगी में एक सफल इंसान बने।
अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे दोस्तो के साथ शेयर करना ना भूले।

Comments

  1. इसलिए में आज आपको बताउगा कि आप एक भी पैसा लगाए बिना 2021 में Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye. आप सोच रहे होने बिना पैसे लगाए पैसे कैसे कमाए जा सकते ,
    ghar baithe paise kaise kamaye

    ReplyDelete

Post a Comment

Trending

फ्रेंचाइजी का अर्थ हिंदी में | क्या है franchise meaning and definition in hindi ?

Franchise meaning in Hindi हेल्लो दोस्तों!! क्या आप भी कोई नया बिजनेस शुरू करना चाह रहे हैं? क्या आप भी चाहते हैं कि बिजनेस में थोड़े ही समय में आपका अच्छा मुनाफा हो? तो स्वागत है आपका हमारी आज की इस पोस्ट में जो कि जुड़ी है बिजनेस से। आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे franchise के बारे में। दोस्तों अगर आप काफी समय से बिजनेस से जुड़े हुए हैं तो आपको फ्रेंचाइजी के बारे में पहले से पता होगा। लेकिन अगर आप बिजनेस में नए हैं और हाल ही में आपने बिजनेस करने का मन बनाया है तो फ्रेंचाइजी के बारे में जानना आपके लिए बहुत ही आवश्यक है। इस पोस्ट में हम आपको franchise से जुड़ी हर छोटी बड़ी जानकारी देने की कोशिश करेंगे तो आइए बिना किसी देरी के शुरू करते है। यहां पढ़िए Business ideas in hindi Gaon me kya business kare Franchise का मतलब क्या होता है? दोस्तों फ्रेंचाइजी को सीधे और सरल शब्दों में समझने के लिए हम आपको बहुत ही आसान सी भाषा में समझाते हैं। मान लीजिए कि आपको एक नया व्यापार शुरू करना है और आपको उसमें मुनाफा भी बहुत ही कम समय में चाहिए। यानी कि आपको कुछ ही महीनों में बहुत ही ज्...

25 Positive thoughts in hindi | सकारात्मक विचार

Positive thoughts in hindi हेल्लो दोस्तों!! बहुत-बहुत स्वागत है आपका हमारी आज की इस पोस्ट Positive thoughts in hindi में। दोस्तों आज की यह पोस्ट बहुत ही खास होने वाली है, क्योंकि यह उन लोगों के लिए लिखी गई है जो लाइफ में कुछ करना चाहते हैं कुछ पाना चाहते हैं और उन लोगों में एक आप भी हैं। आपके अंदर भी कुछ करने की चाहत है तभी आप यह पोस्ट पढ़ रहे हैं। दोस्तों सभी की जिंदगी में कुछ सपने होते हैं जिन्हें साकार करने के लिए वो मेहनत करते हैं और अपना पूरा प्रयास करते हैं। लेकिन सभी को सफलता नहीं मिलती, ऐसे में थक हार कर निराश होने की बजाय हमें फिर से अपने अंदर जोश जगाना होता है ताकि हम एक बार फिर उठ खड़े हो और अपनी मंजिल की ओर चल पड़े। जब भी हम निराश होते हैं, जब हमें असफलता मिलती है या जब हमें लगता है कि परिस्थिति हमारे अनुकूल नहीं है, ऐसे में हमें ऐसा एक सहारा चाहिए होता है जो हमारे अंदर के जुनून को जगा सके। दोस्तों जब भी आपको जीवन में अंधकार का सामना करना पड़े या हार का सामना करना पड़े ऐसे में केवल एक सकारात्मक विचार positive thoughts ही आपकी हर परेशानी को दूर करने के लिए काफी है। क्यों...

Ghar Baithe gift packing ka kaam karke kamaye lakho | घर बैठे पैकिंग का काम

Ghar Baithe packing ka kaam हेल्लो दोस्तो! आज की हमारी इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि घर बैठे पैकिंग का काम करके पैसे कैसे कमाएं। आप सोच रहे होंगे कि भला सिर्फ पैकिंग करके कितना पैसा कमा लेंगे ज्यादा से ज्यादा पांच हज़ार। लेकिन ऐसा नहीं है दोस्तों आपको जानकर हैरानी होगी कि घर पर काम देने वाली कंपनी से सिर्फ घर बैठे पैकिंग का काम करके आप इतना पैसा कमा सकते हैं कि आपको और कोई काम करने की भी जरूरत नहीं। आप घर बैठे पैकिंग का काम करके महीने के पंद्रह हजार तक कमा सकते है। और इसमें आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट की भी जरूरत नहीं। बस जरूरत है थोड़े डेकोरेटिव आइटम्स की जैसे रंग बिरंगे कागज, आकर्षक पैकिंग पेपर , फैंसी रिबन, ट्रांसपेरेंट रंग बिरंगी पन्नियां, कैंची, फेविकोल, टेप, डबल टेप, पेपर फ्लॉवर्स, हेंड मेड पेपर आदि। इसीलिए यह सबसे अच्छा घर से काम करने के लिए सुझाव है। दोस्तों जैसा कि हम और आप जानते हैं कि शादी, पार्टी, मैरिज एनिवर्सरी, बर्थडे, या किसी को खुश करना हो तो इन सभी के लिए जो चीज दिमाग में आती हैं वह है गिफ्ट। गिफ्ट सभी को पसंद होता है। और जिसे गिफ्ट...