आने वाले राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार के लिए ट्रंप ने जुटाए 6.17 करोड़ डॉलर, वहीं बाइडेन ने जुटाए 6.05 करोड़ों डॉलर
News: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने पुनः निर्वाचन अभियान को गति देने के लिए 6.17 करोड़ डॉलर की राशि जुटा ली है। उनके ही विरोधी प्रत्याशी जो कि अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति भी रह चुके हैं जिनका नाम है जो बाइडेन ने 6.05 करोड़ डॉलर जुटाए हैं। बता दें कि इतनी बड़ी राशि ऐसे समय में जुटाई गई जब विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था गड़बड़ा गई है और लगभग 3.3 करोड़ अमेरिकियों की नौकरी जा चुकी हैं। राष्ट्रपति चुनाव आने वाली 3 नवंबर को होंगे और अभी फिलहाल दोनों अभियान ऑनलाइन तरीकों से राशि जुटाने में लगे हुए हैं।
आने वाले राष्ट्रपति चुनाव में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पुनः निर्वाचन की आशा कर रहे हैं। जबकि उनके विरोधी प्रत्याशी बाइडेन डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में खड़े हैं। कोरोना वैश्विक महामारी की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अत्यंत आवश्यक हो गया है जिसके चलते चुनाव के प्रचार प्रसार के लिए किसी भी प्रकार की आम सभा का आयोजन नहीं हो पा रहा है।
रिपब्लिकन नेशनल कमिटी (आरएनसी) ने कहा है कि उसकी डोनाल्ड ट्रंप फॉर प्रेसिडेंट इंक चंदा जमा करने वाली उसकी समितियां और आरएनसी ने मिलकर अप्रैल माह में 6.17 करोड डॉलर जुटाए हैं जो कि इस महीने का रिकॉर्ड है। अभी तक 7.42 करोड़ डॉलर जुटा लिए गए हैं जो कि ओबामा पुनः निर्वाचन प्रचार अभियान द्वारा इकट्ठे की गई रकम से 28.8 करोड डॉलर ज्यादा है। वहीं दूसरी ओर बाइडेन अभियान को 32.63 डॉलर की औसत से ऑनलाइन चंदा मिलना बहुत बड़ी बात है क्योंकि इस समय देश की अर्थव्यवस्था बहुत ही बड़े संकट में है। बाइडेन को इतनी बड़ी राशि मिलना जन साधारण की ताकत को बताती है।
Comments
Post a Comment