News: बुधवार को नितिन गडकरी जो कि सड़क एवं परिवहन मंत्री हैं उन्होंने कहा कि, "मैं इस बात को मान रहा हूं कि अब कुछ हद तक सार्वजनिक परिवहन शुरू करने की अत्यंत आवश्यकता है।" उन्होंने कहा है कि देशभर में कई लोग परिवहन के बंद होने की वजह से फंसे हुए हैं। और यातायात की सुविधा बंद होने की वजह से सभी को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में संभव है कि जल्द ही फ्लाइट ट्रेन एवं बस सर्विस शुरू की जाए।
नितिन गडकरी का कहना है कि उन्होंने बस और कार ऑपरेटर के मेंबर्स से काफी बातचीत करी है। उन्होंने उनसे कहा है कि जल्द ही बस एवं कैब जैसी यातायात सुविधाओं को शुरू करने के लिए प्लान बनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि "काफी जल्दी अब सार्वजनिक परिवहन शुरू किया जाने वाला है। एवम् इसके लिए पहले दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे।" बस एवं कार ऑपरेटर्स के मेंबर्स के साथ हुए वीडियो इंटरेक्शन में सड़क एवं परिवहन मंत्री गडकरी ने कहा है कि संकट की इस घड़ी में लोगों को कोरोना महामारी से बचाने के साथ ही आर्थिक गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने के लिए एवं दूसरी सर्विसेस प्रोवाइड करने का काम बहुत ही मुश्किल का काम है। हालांकि उन्होंने यह भी विश्वास दिलाया कि जल्दी ही देश कोरोना के खिलाफ जंग में अवश्य विजयी होगा।
Comments
Post a Comment