News: रमेश पोखरियाल ' निशंक ' जो कि केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री हैं उन्होंने कहा है कि वे 5 मई को देशभर के सभी छात्रों से वेबिनार के माध्यम से बातचीत करेंगे। कोरोना महामारी के इस संकट के दौरान रमेश पोखरियाल इस चर्चा में छात्रों के मन में उठ रहे सभी सवालों के जवाब देंगे। उनकी इस चर्चा में जेईई और नीट परीक्षाओं की तारीख के बारे में भी बात होगी। निशंक द्वारा यह जानकारी दी गई है कि वह वेबिनार के माध्यम से छात्रों से चर्चा करेंगे। इस चर्चा में वह जेईई और नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तारीख के बारे में भी घोषणा करेंगे, जिससे कि छात्रों के मन में जो भी संशय है वह दूर किया जा सके एवं वह अपनी तैयारी उसी हिसाब से करें।
अधिक जानकारी के लिए बता दें कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय के कहे अनुसार ही एनटीए यानी कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, जेईई एवं नीट जैसी परीक्षाओं का कार्यक्रम तैयार करती है।
अभी कुछ दिनों पहले ही 27 अप्रैल को केंद्रीय मंत्री छात्रों के अभिभावकों से भी वेबिनार के माध्यम से बातचीत कर चुके हैं। इस वेबिनार में देश भर से लगभग 20,000 अभिभावकों ने हिस्सा लिया।
5 मई को केंद्रीय मंत्री वेबिनार के माध्यम से छात्रों से संवाद करेंगे। अपने इस संवाद में वे मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा ऑनलाइन शिक्षा के लिए अलग-अलग अभियान और योजनाओं के बारे में छात्रों को बताएंगे। एवं इसको इस्तेमाल करने के लिए भी छात्रों को प्रोत्साहित करेंगे।
निशंक के इस वेबिनार चर्चा से 2 दिन पहले ही उन्होंने कहा था कि, " हमारे लिए यह समय बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है। हमें इस बात का पूरा ध्यान रखना है कि बच्चों की पढ़ाई का नुकसान ना हो, इसके साथ ही इस बात का भी ख्याल रखना होगा कि वह मानसिक रूप से भी सशक्त रहे। इसके लिए मंत्रालय ने अलग-अलग अभियान एवं योजनाएं चलाई हुई है जिनके बारे में छात्रों को अवगत भी कराया गया है।"
उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए यह भी कहा कि, " मैं देश के सभी छात्रों और उनके अभिभावकों से यह विनम्र अपील करना चाहता हूं कि वह मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा चलाई गई योजनाओं का पूर्ण रूप से लाभ ले। और धैर्य के साथ अभी तक इस लॉक डाउन का पालन किया गया है उसी तरह कुछ दिन और भी इसे बनाकर रखें और अपने कर्तव्यों को निभाए।"
Comments
Post a Comment