Skip to main content

पीएफ का कंट्रीब्यूशन घटा, टेक होम सैलरी बढ़ी

nirmala sitaraman

News: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पीएफ से संबंधित एक बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने यह ऐलान किया है कि प्रोविडेंट फंड के कंट्रीब्यूशन में कमी की जाएगी और कर्मचारियों की टेक होम सैलरी भी बढ़ाई जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि अगर कर्मचारी चाहे तो पीएफ कंट्रीब्यूशन को लेकर अगले 3 महीने तक 10 फ़ीसदी योगदान कर सकते हैं जबकि पहले कम से कम 12 फ़ीसदी कंट्रीब्यूशन देना होता था।

वित्त मंत्री सीतारमण ने इस बात का भी ऐलान किया कि आने वाले अगले और 3 महीने तक सरकार कंपनी और कर्मचारियों की तरफ से पीएफ का योगदान करेगी। इस योजना में जिन कर्मचारियों की महीने की तनख्वाह 15000 से कम है उनकी तरफ का पीएफ कंट्रीब्यूशन सरकार देगी। साथ ही जिन कंपनियों में कुल कर्मचारी 100 से भी कम है और 90 फ़ीसदी की तनख्वाह 15000 से कम है तो उस कंपनी की तरफ से भी सरकार 12 फ़ीसदी तक पीएफ कंट्रीब्यूशन देगी। बता दें कि यह योजना मार्च, अप्रैल और मई 2020 तक के लिए ही थी। लेकिन अब इसकी अवधि और 3 महीने के लिए बढ़ाकर इसे अगस्त 2020 तक के लिए कर दिया गया है।


अगर बात करें सरकारी कंपनियों की तो कंपनी को 12 फ़ीसदी कंट्रीब्यूशन देना अनिवार्य होगा लेकिन कर्मचारियों के पास यह ऑप्शन रहेगा कि वह अगले 3 महीने 10 फ़ीसदी कंट्रीब्यूशन देना चाहते हैं या 12 फ़ीसदी। सरकार की इस योजना से लगभग 3.6 लाख कंपनियों और 72 लाख कर्मचारियों को मदद मिलेगी। इसके साथ ही ईपीएफ में भी कुछ राहत दी जा रही है जिसके लिए 2500 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।

Comments

  1. आपकी बहुत अच्छी लगी ,जो पाठको को मदतगार होगी''घर बैठे इंटरनेट जॉब इन हिंदी घर पर ऑनलाइन वर्क'

    ReplyDelete
  2. best hand crank generator The great outdoors is no place for the soft and the weak. It takes an incredible amount of courage and determination to thrive there. If you’re an outdoor junkie, preparing for the worst-case scenarios is always clever and practical.

    ReplyDelete
  3. This post is so informative content.It help me a lot.My self live casino online

    ReplyDelete

Post a Comment

Trending

फ्रेंचाइजी का अर्थ हिंदी में | क्या है franchise meaning and definition in hindi ?

Franchise meaning in Hindi हेल्लो दोस्तों!! क्या आप भी कोई नया बिजनेस शुरू करना चाह रहे हैं? क्या आप भी चाहते हैं कि बिजनेस में थोड़े ही समय में आपका अच्छा मुनाफा हो? तो स्वागत है आपका हमारी आज की इस पोस्ट में जो कि जुड़ी है बिजनेस से। आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे franchise के बारे में। दोस्तों अगर आप काफी समय से बिजनेस से जुड़े हुए हैं तो आपको फ्रेंचाइजी के बारे में पहले से पता होगा। लेकिन अगर आप बिजनेस में नए हैं और हाल ही में आपने बिजनेस करने का मन बनाया है तो फ्रेंचाइजी के बारे में जानना आपके लिए बहुत ही आवश्यक है। इस पोस्ट में हम आपको franchise से जुड़ी हर छोटी बड़ी जानकारी देने की कोशिश करेंगे तो आइए बिना किसी देरी के शुरू करते है। यहां पढ़िए Business ideas in hindi Gaon me kya business kare Franchise का मतलब क्या होता है? दोस्तों फ्रेंचाइजी को सीधे और सरल शब्दों में समझने के लिए हम आपको बहुत ही आसान सी भाषा में समझाते हैं। मान लीजिए कि आपको एक नया व्यापार शुरू करना है और आपको उसमें मुनाफा भी बहुत ही कम समय में चाहिए। यानी कि आपको कुछ ही महीनों में बहुत ही ज्

क्या है networking in hindi ? | नेटवर्किंग का मतलब हिंदी में

Networking in Hindi हेल्लो दोस्तों!! स्वागत है आपका आज की हमारी पोस्ट में जो कि एक बहुत ही अच्छे विषय पर लिखी गई हैं। आज इस पोस्ट का हमारा टॉपिक है Networking in Hindi। दोस्तों आपने नेटवर्क का नाम तो सुना ही होगा क्योंकि  आज के जमाने में यह एक बहुत ही आम विषय हो गया है। आज हर किसी के पास स्मार्टफोन होता है जिससे कि वे इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन फिर भी नेटवर्क और नेटवर्किंग में क्या फर्क है, सभी लोग नहीं जानते। आज इस पोस्ट में हम आपको network और networking से जुड़ी हर छोटी बड़ी जानकारी के बारे में बताएंगे। क्योंकि अधिकांश यह देखा जाता है कि लोग नेटवर्क और नेटवर्किंग को एक ही समझते हैं जबकि ऐसा नहीं है। नेटवर्क का मतलब अलग है और नेटवर्किंग का मतलब अलग है। हालांकि नेटवर्क और नेटवर्किंग आपस में जुड़े हुए हैं मगर इन दोनों का अर्थ अलग अलग है। तो आइए विस्तार से जानते हैं कि नेटवर्किंग क्या है? नेटवर्किंग के क्या लाभ एवं हानि है तथा कौन-कौन सी नेटवर्किंग डिवाइस है जिससे कि हम नेटवर्क को स्थापित कर सकते हैं। आइए बिना किसी देरी के नेटवर्किंग के बारे में जानना समझना शुरू करते ह

Assets और Liabilities means in hindi | जानिए Assets, liabities क्या है

Assets और Liabilities means in hindi हेल्लो दोस्तों!! आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे दो ऐसे words के बारे में जोकि कॉमर्स, एकाउंटिंग में बहुत ही ज्यादा इस्तेमाल किए जाते हैं। इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे assets mean in Hindi और liability means in Hindi। दोस्तों यह दोनों शब्द एकाउंटिंग से जुड़े हैं लेकिन चूंकि यह दोनों शब्द एक दूसरे के विपरीत हैं इसलिए अधिकतर देखा जाता है कि इन दोनों वर्ड्स में हमेशा कन्फ्यूजन रहता है। तो आज हम आपका यह कंफ्यूजन दूर करेंगे और आपको उदाहरण के माध्यम से बहुत ही अच्छी तरह इन दोनों शब्दों का मतलब समझाएंगे जिससे कि आपको भविष्य में कभी भी दिक्कत नहीं होगी। और आपको इनका अर्थ बहुत ही अच्छी तरीके से समझ आ जाएगा। तो आइए दोस्तों  बिना किसी देरी के समझना शुरू करते हैं। Assets mean in Hindi दोस्तों अगर आप कॉमर्स बैकग्राउंड से हैं तो आपको assets का मतलब समझने में ज्यादा दिक्कत नहीं होगी और हो भी सकता है कि आप इसके बारे में पहले से जानते हो। लेकिन अगर आप कॉमर्स बैकग्राउंड से नहीं है तो आपको हम बता दें की कॉमर्स में एक फील्ड होता है accounting जिसमें हमें bal