News: कोरोना वायरस से दुनिया भर में कोहराम मचा हुआ है। हर तरफ इसका खौफ है। और जहां भी संक्रमित लोगों की संख्या ज्यादा है उन देशों में लॉक डाउन किया जा रहा है। किसी भी प्रकार के कार्य पर पूर्ण रूप से ब्रेक लग गया है। ऐसे में गरीब व्यक्ति जो कि रोज कमाते हैं और उसी से अपना जीवन यापन करते हैं, उन लोगों को ज्यादा परेशानी ना हो इसके लिए केंद्र सरकार ने गरीब महिलाओं के जनधन अकाउंट में 500-500 रुपए ट्रांसफर करने का फैसला लिया है। ताकि इनके परिवारों को लॉक डाउन के इस कठिन समय में किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े और उनकी जो भी आवश्यक जरूरत है वह भी पूरी हो जाए।
सरकार ने जब गरीब महिलाओं के जनधन अकाउंट में रुपए भेजने का ऐलान किया तो बैंक से पैसे निकालने के लिए बैंक के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई। देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलते देख प्रधानमंत्री ने 21 दिन का लॉक घोषित किया था जिसकी अवधि और और बढ़ा दी गई है। ऐसे में भीड़ जमा होना बिल्कुल भी सही नहीं है। सोशल डिस्टेंसिंग उस समय धरी रह गई जब बैंकों के बाहर भारी भीड़ जमा हुई। मध्प्रदेश के भिंड जिले में बैंक के बाहर हालात इतने बेकाबू हो गए की भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को आना पड़ा और वहां भारी हंगामा हो गया।
इस भीड़ के जमा होने का कारण यह था कि किसी ने यह अफवाह फैला दी कि सरकार द्वारा भेजे गए पैसे अगर तुरंत नहीं निकाले गए तो वह सरकार के पास वापस चले जाएंगे जो कि सरासर गलत है। इस वजह से ही बैंक के बाहर पैसे निकालने के लिए लाइन लग गई।
Press Information Bureau (PIB) ने ट्वीट के माध्यम से यह स्पष्ट किया कि गरीब महिलाओं के अकाउंट से पैसे वापस लिए जाने की यह खबर सरासर झूठ है। और यह अफवाह सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार का पैसे वापस लेने का कोई भी इरादा नहीं है। और उन्होंने यह भी अपील की कि लोग घर पर ही रहे और लॉक डाउन का पूर्ण रुप से पालन करें। इस फर्जी खबर की वजह से उन महिलाओं ने भी बैंक के बाहर आकर हंगामा किया जिन्हें पैसे निकालने की कोई जरूरत नहीं थी
गरीब महिलाओं के जन धन अकाउंट में रुपए भेजने के अलावा सरकार ने यह भी फैसला लिया कि मनरेगा (MNREGA) के सभी मजदूर जिनका बकाया है, वह भी जल्द से जल्द देने की मंजूरी दी। इसके साथ ही गरीब परिवारों को अनाज एवं राशन बांटने पर भी प्रावधान किया था। और साथ ही देश के जितने भी वरिष्ठ जन है उन्हें 1000 रुपए देने का भी फैसला लिया।

Comments
Post a Comment