blog hindi meaning
दोस्तों आपने ब्लॉग शब्द को पहले जरूर सुना होगा लेकिन अक्सर लोग इसको समझने में गलती कर देते हैं। आज हम आपको Blog क्या है ब्लॉगिंग क्या है और ब्लॉगर किसे कहते हैं? इन सभी के बारे में बहुत ही आसान शब्दों में विस्तार से बताएंगे।
दोस्तों आपने ब्लॉग शब्द को पहले जरूर सुना होगा लेकिन अक्सर लोग इसको समझने में गलती कर देते हैं। आज हम आपको Blog क्या है ब्लॉगिंग क्या है और ब्लॉगर किसे कहते हैं? इन सभी के बारे में बहुत ही आसान शब्दों में विस्तार से बताएंगे।
हम सब जानते हैं कि आज दुनिया ने बहुत तरक्की कर ली है। आज लगभग हर काम टेक्नोलॉजी से होने लगा है और हर तरफ डिजिटाइजेशन का जमाना आ गया है। यानी कि कागज, कलम का काम कम हो गया है और स्मार्टफोन, लैपटॉप, कंप्यूटर पर ज्यादा काम होने लगा है। हम सभी इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं, वह बात अलग है कि अलग-अलग लोग इंटरनेट का इस्तेमाल अपने हिसाब से अलग-अलग कामों के लिए करते हैं। कुछ लोग इसे एंटरटेनमेंट का साधन समझते हैं। और वे इससे मूवी देखते हैं, सॉन्ग डाउनलोड करते हैं, कुछ नई चीज देखते हैं आदि। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो इसका भरपूर फायदा उठा कर अपनी अच्छी खासी कमाई करते हैं।
जी हां दोस्तों इंटरनेट से अच्छा खासा पैसा कमाया जा सकता है और पैसा कमाने के लिए आप इस पर पूरी तरीके से निर्भर हो सकते हैं। आप सोच रहे होंगे कि वह कौन सा काम है जिसे करके हम इंटरनेट से पैसा कमा सकते हैं। दोस्तों उसी का नाम Blogging है। आपको जानकर हैरानी होगी कि आज कुछ लोग केवल ब्लॉगिंग को फुल टाइम जॉब के रूप में अपनाकर महीने के 10 लाख से 15 लाख रुपए तक कमा रहे हैं। और अगर आप जॉब के साथ साथ भी ब्लॉगिंग करते है तब भी अच्छा ही है। ब्लॉगिंग क्या है और इसे कैसे करते है यह जानने से पहले आपको यह जानना आवश्यक है कि Blog क्या है। आइए पहले आसान शब्दों में जानते हैं की Blog क्या है।
What is meaning of blog in hindi?
दोस्तों आपको ब्लॉग के बारे में थोड़ा बहुत आईडिया तो होगा क्योंकि इंटरनेट पर ब्लॉग की बहुत सारी परिभाषाएं मिल जाएंगी। लेकिन फिर भी आपको इसका सही उत्तर नहीं मिलेगा कि आखिर ब्लॉग वास्तव में है क्या।Blog एक तरह से लोगो तक इंफॉर्मेशन को पहुंचाने का मीडियम है। अगर आपको किसी भी विषय में अच्छी जानकारी है तो आप एक ब्लॉग के जरिए अपनी उस जानकारी को आर्टिकल के रूप में लिखकर अपने ब्लॉग में पोस्ट कर सकते हैं जिससे कि बाकी लोग आप की जानकारी पढ़ सकें और उससे कुछ नया सीख सके। आप अपने ब्लॉग को अपडेट भी कर सकते हैं और इसके लिए आपको पैसे मिलते है।
नोट: Blog को और साधारण तरीके से समझने के लिए आप यह समझ लीजिए कि आप इस समय जिस पर हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पढ़ रहे हैं वह एक ब्लॉग ही है।
Blog किसी भी विषय पर बनाया जा सकता है। चाहे वो हैल्थ से जुड़ा हो, beauty, makeup, technology, cooking recipe आदि। लेकिन हम आपको यही राय देंगे कि अगर आप अपना ब्लॉग बनाते हैं तो आपको उसी विषय पर अपना ब्लॉग बनाना चाहिए जिस विषय में आपको अच्छा खासा नॉलेज हो जिसे आप लोगों तक पहुंचा सके। यहाँ पढ़ें Blogging kaise kare और पूरी जानकारी प्राप्त करें।
Blog से जुड़ी कुछ अन्य चीज़े :--
- Blog post
- Blogging
- Blogger
What is Blog post?
जैसे कि हम किसी भी विषय पर जानकारी देते हैं तो एक ही ब्लॉग पोस्ट पर हम किसी भी विषय की संपूर्ण जानकारी नहीं दे सकते। हम उसे टुकड़ों टुकड़ों में बांट कर जानकारी उपलब्ध करवाते हैं। मान लीजिए कि एक कुकिंग रेसिपी का ब्लॉग है जिसमें कि अलग-अलग डिश के रेसिपीज है। अब एक ही पोस्ट में तो सभी dishes की रेसिपीज नहीं हो सकती। हर रोज एक नई dish की recipe लिखी जाती है और इसी को हम एक ब्लॉग पोस्ट कहते हैं। इन सभी ब्लॉग पोस्ट को मिलाकर ही एक ब्लॉग बनता है। उदाहरण के लिए एक कुकिंग Business In Hindi के blog पर ये सभी पोस्ट होंगी:--- Google se paise kaise kamaye ?
- Business ideas in hindi
- Affiliate marketing kya hai ?
- Online paise kaise kamaye ?
ये सभी एक ही Blog की blog posts कहलाएंगी।
What does blogging means in hindi?
अभी हमने बात करी कि ब्लॉग क्या है। ब्लॉग का सीधा सा अर्थ होता है कि वह जरिया जिससे हम जानकारी को लोगों तक पहुंचाते हैं। तो ब्लॉग के लिए आर्टिकल लिखने से लेकर उसे पब्लिश करने तक की पूरी प्रक्रिया को ब्लॉगिंग नाम दिया जाता है। वह प्रोसेस जिसमें हम ब्लॉग बनाते हैं, उसमें आर्टिकल लिखते हैं और उससे पब्लिश करते हैं वह प्रोसेस ब्लॉगिंग कहलाती है।वे सारे काम जो कि एक ब्लॉग को बनाने में होते है जैसे की web hosting खरीदना, blog को create करना, फिर setup करना, कंटेंट को पोस्ट करना ओर अपडेट करते रहना, आदि भी blogging का ही पार्ट है।
What is the hindi meaning of Blogger?
अगर हम साधारण सी भाषा में समझे तो Blogger वह इंसान होता है जो ब्लॉगिंग की पूरी प्रोसेस को करता है। Blogger ही ब्लॉग को बनाता है, आर्टिकल लिखता है, पोस्ट करता है और फिर उसे अपडेट भी करता है। आप अभी यह जानकारी जिस पर पड़ रहे हो वह भी एक ब्लॉग है और इसे मैंने लिखा है तो मैं ब्लॉगर हूं। अगर आप भी कोई नया Blog बनाते हैं और ब्लॉगिंग करते हैं तो आप भी ब्लॉगर कहलाएंगे।
अब आप सोच रहे होंगे कि क्या ब्लॉग और वेबसाइट एक ही चीज होती है, इनमें कोई अंतर होता है या नहीं। आपके इस प्रश्न का जवाब भी हम देंगे।
Difference between Blog and Website?
ब्लॉग और वेबसाइट के बीच मुख्य अंतर यह है कि ब्लॉग अधिक बार अपडेट किए जाते हैं जबकि वेबसाइट अधिक स्थिर होती हैं
- Blog एक प्रकार की वेबसाइट है जिसका इस्तेमाल हम किसी भी इंफॉर्मेशन को शेयर करने के लिए करते हैं वहीं दूसरी ओर वेबसाइट अधिक व्यापार पर केंद्रित है।
- ब्लॉक को लगातार अपडेट किया जा सकता है लेकिन वेबसाइट को हम अपडेट नहीं करते।
- ब्लॉग आमतौर पर एक व्यक्ति या व्यक्तियों के एक छोटे समूह द्वारा चलाया जाता है जबकि वेबसाइट को कुछ बड़े समूहों या संगठनों द्वारा व्यवसाय के लिए चलाया जाता है।
- Blog में बहुत सारी पोस्ट को पब्लिश करते हैं लेकिन वेबसाइटों में ऐसे पेज होते हैं जिन्हें उनकी सामग्री के आधार पर विभिन्न श्रेणियों में क्रमबद्ध किया जा सकता है ।
- Blog की पोस्ट की अलग अलग कैटेगरी होती है जबकि वेबसाइटों में पेज की सामग्री के अनुसार अलग-अलग कैटेगरी होती है।
निष्कर्ष :-
तो दोस्तों आज हमने इस ब्लॉग पोस्ट में आपको What is meaning of Blog, blogging and blogger in hindi? के बारे में जानकारी दी। आशा करते हैं कि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और इससे आपके कुछ doubt clear हुए होंगे। इस पोस्ट से जुड़ा आपका कोई भी सवाल है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर पूछे।
Comments
Post a Comment