News: कोरोना से लड़ाई के लिए कई दिनों से जिन रिलीफ फण्ड का इंतज़ार था वह इन्तजार जल्द ही खत्म होने की संभावना है। विश्वसनीय सूत्रों की माने तो कोरोना रिलीफ फण्ड को लेके pmo और वित्तमंत्रालय के बीच कई मीटिंग्स और चर्चाएं हुई।
ऐसा कहा जा रहा है कि 2 लाख करोड़ से ज्यादा के रिलीफ फण्ड की गोशान लॉकडाउन के खत्म होने से पहले हो सकती है। यह पैकेज इस संकट की गाड़ी में जनता के किये काफी सहायक साबित होने वाला है। रिज़र्व बैंक के साथ भी रिलीफ फण्ड को लेकर चर्चा हुई है। इस पैकेज के आधार पर तैयार होगा इंडस्ट्री रोडमैप।
रिलीफ फण्ड पैकेज में रोजगार देने वाले सेक्टर पर खासा फोकस रहेगा। साथ ही इसमे अलग-अलग सेक्टरों पर ध्यान दिया जाएगा। कोरोना से आये आर्थिक संकट के प्रभाव को जल्द से जल्द खत्म करने के लिए छोटे औऱ मध्यम सेक्टरों पर अधिक ध्यान दिया जाएगा। रिलीफ फण्ड पैकेज को लेकर हुई बैठकों में फिशरीज सेक्टर, एविएशन, होटल टूरिज्म जैसे सेक्टर्स पर चर्चा हुई। ऑटो और ऑटो कॉम्पोनेन्ट बनाने वालों ने भी इन बैठकों में प्रेजेंटेशन दिया। कोरोना रिलीफ फण्ड से सेक्टर के कर्मचारियों को काफी फायदा होने वाला है। रिलीफ फण्ड के प्रोविशन्स के अनुसार अनऑर्गनिस्ड सेक्टर के कर्मचारियों के वेतन का कुछ भार सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।
Comments
Post a Comment