News: शुक्रवार को आरबीआई ने कई बड़े अहम फैसले लिए। अपने एक फैसले में आरबीआई ने रिवर्स रेपो रेट में कमी करने का फैसला लिया ताकि बैंकों के पास नकदी ज्यादा हो।
शशिकांत दास जो कि आरबीआई के गवर्नर है उन्होंने ऐलान किया है कि आरबीआई रिवर्स रेपो रेट में तत्काल कमी कर रही है। रिवर्स रेपो रेट को 0.25 फ़ीसदी की कमी की है। इसी के चलते रिवर्स रेपो रेट 3.75 फ़ीसदी हो गई है।
किसे कहते है रिवर्स रेपो रेट?
पूरे दिन भर के ट्रांजैक्शन के बाद बैंक जो रकम आरबीआई में डिपॉजिट करते हैं उन पर मिलने वाला ब्याज रिवर्स रेपो रेट के अनुसार तय किया जाता है।
RBI ने जारी किया TLTRO का दूसरा फेज
Reserve Bank of India ने NBFC को बड़ी आसानी से फंड मुहैया कराने के लिए आज Targeted Long term repo operations (TLTRO) की दूसरी किस्त जारी की है। बताया जा रहा है कि यह फंड 50,000 करोड़ रुपए का होगा जो अलग अलग फेज में किया जाएगा। RBI अनुमान के गवर्नर शक्तिकांत दास का कहना है कि इस फंड का निवेश NBFC के बॉन्ड, CP, NCD में किया जाएगा। फंड के कुल 50,000 करोड़ रुपए में से 25,000 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा छोटी-मझोली NBFC कंपनियों में। इसे HTM यानी Held to Maturity में क्लासीफाईड किया जाएगा। TLTRO के दूसरे चरण पर आज नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।
RBI द्वारा कहा गया है कि 6 फरवरी से 27 मार्च के बीच RBI ने GDP का 3.4 फीसदी हिस्सा निवेश में इस्तेमाल किया है ताकि फाइनेंशियल मार्केट की परेशानियां कम हो सके।
Comments
Post a Comment