21 दिन के लॉक डाउन के बाद फिर से शुरू होगा प्रोडक्शन, मजदूरों को बुलाने की जिम्मेदारी ट्रेड यूनियन की
News: कोरोना संकट से निपटने के लिए सरकार ने देश में 21 दिन के लॉक डाउन की घोषणा की थी। सरकार पूरी तरीके से हर प्रयास कर रही है ताकि देश को इस महामारी से बचा सके। सभी का ध्यान अभी संक्रमण को फैलने से रोकने पर है लेकिन इन सभी के साथ सरकार इसकी भी तैयारी कर रही है की इंडस्ट्रियल वर्क जो रुका हुआ है उसे फिर से चालू करें। ऐसी स्थितियों में फिर से काम चालू करना एक बड़े चैलेंज के रूप में सामने आएगा। लॉक डाउन के चलते देश भर में सभी मजदूर अपने अपने गांव चले गए हैं इन मजदूरों को वापस बुलाने की जिम्मेदारी ट्रेड यूनियन को दी गई है।
फैक्ट्रियों में काम शुरू करने की तयारी
खबरें आ रही है कि जैसे ही लॉक डाउन खत्म होगा सरकार इंडस्ट्रियल वर्क पर ज्यादा फोकस करेगी तथा सभी इंडस्ट्रीज फैक्ट्री में काम शुरू किया जाएगा। लेकिन इनमें भी सबसे पहले बहुत ज्यादा आवश्यक सामग्री बनाने वाली फैक्ट्रियों को शुरू किया जाएगा। सबसे पहले एसेंशियल सेक्टर में प्रोडक्शन शुरू करने की तैयारी की जाएगी। सरकार का पूरा फोकस अभी हेल्थ, फूड, एग्रो, एक्सपोर्ट यूनिट तथा ट्रेवल पर है। इसी के चलते मजदूरों को फिर से बुलाने की जिम्मेदारी ट्रेड यूनियन को दी गई है।
सरकार ने ट्रेड यूनियंस को निर्देश दिए हैं कि वे मजदूरों से लगातार संपर्क बनाए रखें। मौजूदा समय में देखें तो देश में रजिस्टर्ड फैक्ट्री मजदूरों की संख्या 4.5 करोड़ है। फैक्ट्रियों को जल्दी ही खोलने की तैयारी की जा रही है जिससे कि ग्लोबल एक्सपोर्ट में नए मौके पैदा हो।
बता दें कि देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 5 हजार 700 के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में 540 नए केस आए हैं, वहीं 24 घंटे के अंदर 17 लोगों की मौत हो गई है। हालात इतनी गंभीर है कि ओडिशा ने 30 अप्रैल तक लॉकडाउन का एलान कर दिया है। दूसरे राज्यों में भी लॉकडाउन बढ़ाने के लिए कहा जा रहा है। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने केंद्र सरकार से अनुरोध किया है कि 30 अप्रैल तक ट्रेन और प्लेन की सुविधाएं शुरू ना की जाए। ओडिशा में स्कूल व कॉलेज भी 17 जून तक बंद करने के आदेश दिए गए है।
देश में चल रहे डाउन की वजह से सभी इंडस्ट्रीज एवं फैक्ट्री को बंद किया गया था जिससे कि मैन्युफैक्चरिंग और कारोबारी गतिविधियों में इसका बहुत ही बुरा असर पड़ा लेकिन अब सरकार लुक डाउन की वजह से हुए नुकसान से उबरने के लिए तैयारी कर रही है।
Comments
Post a Comment