News: अभी अभी आ रही खबरों के अनुसार चाइना के सेंट्रल बैंक जिसका नाम है पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना ने भारत के एक विश्वसनीय बैंक HDFC बैंक 1 फीसदी का हिस्सा खरीद लिया है। पिछले हफ्ते एचडीएफसी ने
एक्सचेंज को दी जानकारी के अनुसार बताया कि People's Bank of China ने HDFC बैंक का एक फ़ीसदी हिस्सा खरीद लिया है। PBOC ने कंपनी का एक फ़ीसदी हिस्सा 1.75 करोड़ में खरीदा।
HDFC कंपनी के CEO केकी मिस्त्री ने अपने बयान में बताया है कि पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना की इस कंपनी में बहुत पहले से ही 0.8% हिस्सेदारी थी, जो कि इस मार्च महीने में बढ़कर 1 फ़ीसदी हो गई है। पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना ने इस बैंक के 1.01 फीसदी हिस्सा खरीदा यानी कि 1.75 करोड़ का शेयर खरीदा। चाइना के इस बैंक ने अपना हिस्सा बढ़ाने का निर्णय इसलिए लिया क्योंकि इस वर्ष फरवरी के पहले हफ्ते और मार्च के आखिरी हफ्ते के बीच के समय में HDFC के शेयर के दाम लगभग 41 फ़ीसदी तक गिर गए थे।
यह नई बात नहीं है कि PBOC ने किसी बड़ी कंपनी के शेयर खरीदे हो। जानकारी के लिए बता दें कि पहले भी 2014 में जब यूरो जोन पर कर्ज संकट का समय था तब भी PBOC ने इटली की कई बड़ी कंपनियों में शेयर खरीदे थे। उसी साल 2014 में पुर्तगाल, इटली, ग्रीस, और स्पेन के बाजारों में काफी गिरावट देखी गई।
उस दौरान चाइना के केंद्रीय बैंक पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना ने इटली की एक सबसे जानी-मानी बड़ी इंश्योरेंस कंपनी Generali और एक मशहूर ऑटो कंपनी फिएट में 2 फ़ीसदी तक का हिस्सा शेयर में खरीदा था। इसके साथ ही PBOC ने तेल और गैस कंपनियों में भी अपना हिस्सा खरीदा था।
इतना ही नहीं 2014 से पहले, सन 2007 में भी पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना ने ब्रिटेन की तीसरे नंबर की सबसे बड़ी गैस उत्पादक कंपनी बीजी ग्रुप में भी लगभग 0.46% का हिस्सा खरीदा था।
ब्लूमबर्ग ने अपने एक रिपोर्ट में कहा कि पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना ने अपनी बॉन्ड यील्ड को कम होते देख अपने पोर्टफोलियो को डायवर्सिफाई करने के लिए इक्विटी में बहुत ही बड़ा हिस्सा खरीदा। उनके अनुसार PBOC ने इक्विटी में 1 खरब डॉलर से ज्यादा का हिस्सा खरीदा है।
ब्लूमबर्ग ने अपनी इसी रिपोर्ट में यह भी कहा कि आगे आने वाले समय में पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना कि यह रणनीति है कि वह अपने रिजर्व राशि का 10 फ़ीसदी तक का हिस्सा इक्विटी खरीदने में लगाएगी। और आने वाले 2 वर्ष में पीबीओसी कीयह योजना है कि वह दुनिया की टॉप कंपनियों में हिस्सा खरीदेगी।
ब्लूमबर्ग ने अपनी इसी रिपोर्ट में यह भी कहा कि आगे आने वाले समय में पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना कि यह रणनीति है कि वह अपने रिजर्व राशि का 10 फ़ीसदी तक का हिस्सा इक्विटी खरीदने में लगाएगी। और आने वाले 2 वर्ष में पीबीओसी कीयह योजना है कि वह दुनिया की टॉप कंपनियों में हिस्सा खरीदेगी।
Comments
Post a Comment