News: कोरोना की जांच को और भी आसान बनाने के लिए एसआरएल अब एक नई सुविधा शुरू करने जा रहा है। जिससे कि गाड़ी में बैठे बैठे ही कोरोना का टेस्ट किया जा सकेगा। आम जनता के लिए कोरोना की जांच को आसान बनाने के लिए प्राइवेट लैब ड्राइव थ्रू टेस्ट यानी गाड़ी में बैठे बैठे कोरोना की टेस्ट की सुविधा दी जा रही है। SRL technology का कहना है कि अगले सप्ताह से यह सुविधा शुरू की जाएगी और गुरुग्राम सेक्टर 29 की एक लैब में इसके लिए फैसिलिटी डिवेलप भी की जा रही है।
जानकारी के लिए बता दें कि ऐसी सुविधा पहले डॉ डेंग लैब वेस्ट पंजाबी बाग के केंद्रीय बाजार में स्थित एक लैब पर शुरू की जा चुकी है। साथ ही थायरोकेयर भी इसी तरह की सुविधा पर काम कर रहा है, जिसमें कि मरीज गाड़ी में बैठे बैठे ही अपने सैंपल दे सकता है। ऐसा तरीका इसलिए अपनाया गया है ताकि मरीज और लैब जांच में लगे टेक्नीशियन दोनों को सुरक्षित रखने के लिए यह सुविधा दी गई है। इसमें जांच करवाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है और कार की डिटेल्स और फीस भी देनी होगी। इसके बाद एक टाइम स्लॉट दिया जाएगा। इसके लिए सबसे पहले कार को सैनिटाइज किया जाएगा और फिर लैब टेक्नीशियन गले और नाक का सवाल लेगा जिससे कि टेस्टिंग के लिए भेज दिया जाएगा। और इस तरह से टेस्ट में सैंपल लेने का कि जो पूरी प्रक्रिया है उसे साइन लैंग्वेज में ही समझाया जाएगा और मात्र 2 से 3 मिनट में यह पूरी प्रक्रिया खत्म हो जाएगी।
देश में कोरोना वायरस संक्रमित से संक्रमित लोगों की संख्या 6000 के पार हो गई है और अब तक इससे 166 लोगों की मौत हो चुकी है। ओड़िशा में हालात इतने ज्यादा नाजुक हो गए हैं कि वहां 30 अप्रैल तक लॉक डाउन को बढ़ा दिया गया है। और कई दूसरे राज्यों में भी लॉक डाउन बढ़ाने की मांग की गई है।
मुंबई में भी हालात बहुत ज्यादा गंभीर हो गए हैं। वहां एक ही रात में इस वायरस के 142 नए मामले सामने आए हैं महाराष्ट्र में संक्रमित लोगों की संख्या 1297 का आंकड़ा छू गई है। वहीं दिल्ली में 669 पॉजिटिव केस हैं और देश भर में कोरोना से प्रभावित 20 हॉटस्पॉट सील किए गए हैं।
Comments
Post a Comment