News: मंगलवार को Tata Steel Limited ने अपने बयान में कहा है कि एनसीडी यानी कि नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर के जरिए 7000 करोड़ रुपए जो कि उनसे प्रस्ताव में मांगे गए थे वह प्रस्ताव उन्होंने मंजूर कर लिया है और विश्वास दिलाया है कि वे इन रुपयों को जुटाने की अनुमति देते हैं।
टाटा स्टील में बीएसई को दी जानकारी में कहा है कि कंपनी के बोर्ड द्वारा बनाई गई एक डायरेक्टरों की कमेटी ने 7000 करोड़ रुपए के अनसिक्योर्ड, रिडिमेबल, लिस्टेड, रेटेड, एवं नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर लाने के प्रस्ताव को मंजूरी देने का निश्चय किया है।
इस प्रस्ताव के टर्म्स एंड कंडीशंस पर कंपनी द्वारा कहा गया है कि यह इश्यू सभी निवेशक जिन्हें पात्रता मिली हुई है के लिए प्राइवेट प्लेसमेंट बेसिस के आधार पर लाया जाएगा। कंपनी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि इस प्रस्ताव में 10 लाख रुपए फेस वैल्यू के 70000 एनसीडी एक या फिर एक से ज्यादा चरणों में लाए जाएंगे।
बीएसई को दी गई सूचना के मुताबिक इस इश्यू का जो पहला चरण होगा वह 1000 करोड़ रुपए का होगा और इसी के साथ एक ग्रीनशू ऑप्शन भी दिया जाएगा जिसकी कीमत ₹1000 करोड़ होगी। जानकारी के लिए बता दें कि इस पहले चरण का आवंटन 17 अप्रैल को किया जाएगा।
कंपनी ने यह भी बताया है कि NCD का जो अगला चरण होगा वह अलग अलग आकार का होगा और उसी के साथ ग्रीन शू का ऑप्शन दिया भी जा सकता है और नहीं भी। यह सभी NCD बीएसई के होलसेल मार्केट सेगमेंट में लिस्टेड भी होंगे और ट्रेडेड भी होंगे।

Comments
Post a Comment