News: हालही में कोरोना वायरस लोकडाउन के चलते सरकार ने EMI में तीन महीने की राहत का ऐलान किया है। और इसी खबर के साथ ही ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले अपराधी सक्रिय हो गए है। अगर आपको भी ऐसी कोई कॉल आये जिसमे आपको EMI में छूट के नाम पर ओटीपी देने की बात की कहे या लिंक पर क्लिक करने को कहे तो सावधान रहिये यह फ्रॉड भी हो सकता है।
हालही में कई लोगो के पास ऐसे कॉल्सआये है जिनमे उन्हें कहा जा रहा है कि हम आपके बैंक से बात कर रहे है और EMI में छूट के लिए ओटीपी बताने या लिंक पर क्लिक करने के लिए कहा गया।
साथ ही ऐसे मैसेज भी आ रहे है जिनमे एक लिंक होता है जिसपे क्लिक करके जानकारी भरने पर EMI में 3 महीने की राहत देने का दावा किया जाता है। अगर आप उसमे जानकारी भरदेते है तो कुछ ही समय मे आपका बैंक एकाउंट खाली हो सकता है।
ऐसी कई शिकायतें IDBI बैंक के पास दर्ज कराई गई है जिसको देखते हुवे बैंक ने ग्राहकों के लिए एडवाइजरी जारी की।
फ्रॉड करने वाले कई तरीके अपनाते है फ्रॉड करने के लिए और हमेशा नए तरीकों की तलाश में रहते है। पहले भी कई बार क्रेडिट कार्ड ब्लॉक करने के नाम से और KYC के नाम से ऐसे फ्रॉड के कई मामले हुवे है। लेकिन अब ये फ्रॉड कोरोना के इस संकट में भी लोगो की परेशानी का फायदा उठा रहे है और EMI में राहत के बहाने उन्हें ठग रहे है।
Comments
Post a Comment