News: हम में से लगभग सभी लोग बैंक में पैसा जमा तो करते ही हैं चाहे वह किसी भी रूप में हो। और जो सबसे ज्यादा अच्छा ऑप्शन माना जाता है वह है फिक्स डिपाजिट। हालांकि सरकार लगातार स्मॉल सेविंग स्कीम में ब्याज दरों में कटौती करती आ रही है। जिसमें की फिक्स डिपॉजिट भी शामिल है।
लेकिन हाल ही में सरकार ने ब्याज दरों में कटौती कर दी है। सरकार ने इन स्मॉल सेविंग डिपॉजिट पर ब्याज को 70 से 140 के बेसिस प्वाइंट तक कम कर दिया है। पर राहत की बात यह है कि अभी भी भारत में ऐसे कई सारे बैंक है जो मौजूदा समय में फिक्स डिपॉजिट पर 8 फ़ीसदी या फिर 8 फ़ीसदी से भी ज्यादा ब्याज देते हैं।
आइए जानते हैं भारत के भी कौन से बैंक है जो 8 फ़ीसदी से ज्यादा ब्याज दे रहे हैं।
स्मॉल फाइनेंस बैंक
Jana small finance bank
जाना स्मॉल फाइनेंस बैंक दे रहा है 8 फीसदी से भी अधिक ब्याज दर। यह बैंक 1555 दिन की एफडी पर दे रहा है 8.25 फीसदी से 8.75 फीसदी तक की ब्याज दर।Fincare Small Finance Bank
फिनकेयर स्माल फाइनेंस बैंक भी अपनी ब्याज दरों को 8 फ़ीसदी से अधिक बनाए हुए हैं। ये बैंक 36 महीना से 42 महीने की FD पर 9 फीसदी से 9.50 फीसदी ब्याज दे रहा है। इस बैंक की ब्याज दर जाना स्मॉल फाइनेंस बैंक की तुलना में अधिक है।Utkarsh Small Finance Bank
उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक भी से रहा है 9 फीसदी तक की ब्याज दर। यह बैंक 777 दिन की FD पर 9 फीसदी से 9.50 फीसदी ब्याज देता है।Equitas Small Finance Bank
इक्विटास स्माल फाइनेंस बैंक की ब्याज दरें भी बेहतरीन है। यह बैंक 888 दिन की FD पर 8.25 फीसदी से लेकर 9.85 फीसदी ब्याज देता है।
अगर इस लिस्ट से देखा जाए तो जो नए और स्माल फाइनेंस बैंक है वे भी 8 फीसदी से ज्यादा की ब्याज दर ऑफर कर रहे हैं।
इसके साथ ही स्माल फाइनेंस बैंक के अलावा कई कमर्शियल बैंक भी ऐसे हैं जो FD पर 8 फीसदी और सीनियर सिटीजन्स के लिए 8 फीसदी से अधिक ब्याज का ऑफर दे रहे हैं।
इसके साथ ही स्माल फाइनेंस बैंक के अलावा कई कमर्शियल बैंक भी ऐसे हैं जो FD पर 8 फीसदी और सीनियर सिटीजन्स के लिए 8 फीसदी से अधिक ब्याज का ऑफर दे रहे हैं।
कमर्शियल बैंक
अगर कमर्शियल बैंक की तुलना स्मॉल फाइनेंस बैंक से की जाए तो स्मॉल फाइनेंस बैंक बहुत ही अच्छी ब्याज देता है। वहीं इसके मुकाबले कमर्शियल बैंक की ब्याज दरें थोड़ी कम है।
DCB Bank
डीसीबी बैंक 36 महीने की FD पर सामान्य लोगों को 7.7 फीसदी की बेहतरीन ब्याज का ऑफर दे रहा है, वहीं दूसरी ओर यह बैंक सीनियर सिटीजन्स यानिंकी जो बुजुर्ग वर्ग है उन लिए इस अवधि में 8 फीसदी ब्याज का ऑफर दे रहा है। कमर्शियल बैंक में बुजुर्गों के लिए विशेष रियायत है।
IDFC First Bank
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक भी बुजुर्गो के लिए अलग ब्याज दर देता है। यह बैंक 500 दिन की FD पर सामान्य लोगों को 7.50 फीसदी ब्याज दे रहा है, वहीं दूसरी ओर यह बैंक सीनियर सिटीजन्स के लिए 500 दिन की FD के लिए 8.20 फीसदी ब्याज का ऑफर दे रहा है। कमर्शियल बैंकों में सबसे अच्छी ब्याज दर आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ही देता है।
RBL Bank
आरबीएल बैंक 24 महीने से 36 महीने की FD पर सामान्य लोगों को 7.45 फीसदी ब्याज और सीनियर सिटीजन्स के लिए विशेष रियायत है जिसमें इसी अवधि में 8 फीसदी की ब्याज दर का ऑफर दे रहा है।
Comments
Post a Comment