News: अभी-अभी आ रही खबरों के अनुसार ज्यादातर बैंकों के नियम EMI में छूट को लेकर अलग-अलग है। तो अगर आप भी सोच रहे हैं कि EMI नहीं देंगे तो आपको बेहद चौकन्ना रहने की जरूरत है। क्योंकि इस समय में हर बैंक ने अपने अनुसार अलग-अलग नियम तय किए हैं। कुछ बैंकों के नियम के अनुसार अगर आप EMI नहीं देना चाहते हैं तो आपको बैंकों को इसकी सूचना देनी अनिवार्य होगी। और कुछ सरकारी बैंकों में थोड़े अलग नियम है जिनमें की EMI ऑटोमेटिक रोकने की सुविधा दी जा रही है।
किन लोन पर लागू ?
कई प्रकार के लोन पर लागू है:--
Home Loan, Auto Loan,Loan Against Property, Education Loan और Personal Loan, Credit card
सभी बैंकों के अलग अलग नियम है, ऐसे में क्या करना होगा?
- कुछ सरकारी बैंकों में सूचना देने की जरूरत नहीं।
- अगर आप EMI नहीं देना चाहते तो आपको कुछ नहीं करना है।
- यह सुविधा इंडियन बैंक और IDBI बैंक में है।
- अगर आप EMI देना चाहते हैं तो बैंक को सूचना देना जरूरी है।
- अन्य अधिकांश बैंकों में भी सूचित करने की जरूरत है। अगर EMI नहीं भी देना चाहते हैं तो बैंक को बताएं।
- PNB, SBI, ICICI Bank और HDFC Bank में बताना जरूरी है।
कब तक है छूट?
- 1 मार्च 2020 से लगाकर 31 मई 2020 तक पड़ने वाली EMI से छूट।
- अगर आप मार्च में EMI दे चुके हैं तो दो महीने यानी अप्रैल से मई तक छूट।
- बताया जा रहा है कि Bank और ICICI Bank मांगने पर मार्च की EMI रिफंड कर देंगे।
- ICICI Bank में अगर EMI, 27 मार्च के बाद कटी है तो रिफंड मिलेगा
इसका लोन अकाउंट पर क्या असर पड़ेगा?
- इससे लोन की अवधि 3 महीने तक बढ़ जाएगी।
- 3 महीने का बकाया ब्याज रकम आगे में जुड़ जाएगा।
- आगे की EMI के साथ ब्याज को समायोजित किया जाएगा।
क्या क्रेडिट रेटिंग पर असर कोई पड़ेगा?
नहीं, इसका क्रेडिट रेटिंग पर किसी प्रकार का कोई असर नहीं पड़ेगा.
अगर पुराना बकाया है तो क्या होगा?
- अगर 1 मार्च से पहले का कोई Default/overdue बकाया है तो उसे चुकाना पड़ेगा।
- पुराने बकाये के भुगतान में किसी प्रकार की कोई छूट नहीं दी जाएगी।
- इतना ही नहीं अगर भुगतान नहीं करोगे उस स्थिति में पेनाल्टी लगेगी।
- HDFC Bank में मार्च महीने से पहले के बकाये को भी नहीं चुकाने पर दी जाएगी छूट।
ऐसे में क्रेडिट कार्ड का क्या होगा?
पुराना बकाया नहीं चुकाने की छूट दी जाएगी, और इसका पेमेंट चार्ज भी नहीं लगेगा।
Comments
Post a Comment