News: भारत के पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने G-20 देशों के ऊर्जा मंत्रियों की बैठक में कहा एनर्जी बाजार में स्थिरता बनी रहनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि क्रूड कीमतों पर नियंत्रण बनाए रखना चाहिए। इस बैठक कि अध्यक्षता सऊदी अरब ने की। इस बैठक में धर्मेंद्र प्रधान ने यह भी कहा की भारत दुनिया भर के लिए ऊर्जा केंद्र बना रहेगा। सरकार के उज्ज्वला योजना के तहत ग्राहकों को फ्री LPG सिलेंडर देने से देश में एलपीजी की डिमांड में बढ़ोतरी हुई है। इस बैठक में सरप्लस क्रूड निर्माण में कमी करने के लिए भी चर्चा हुई है। इसके साथ ही इस बात पर भी सहमति बनी कि टास्क फोर्स का गठन किया जाना चाहिए, क्योंकि यह टास्क फोर्स मौजूदा समय में जो स्थितियां बन रही है उनमें G-20 मंत्रियों को सलाह देगा तथा सभी स्थितियों का आकलन करके एक सफल रणनीति बनाने में ऊर्जा मंत्रियों की मदद करेगा। अपनी बात में धर्मेंद्र प्रधान ने इस बात पर जोर दिया कि क्रूड कीमतों पर नियंत्रण बनाए रखना बहुत ही ज्यादा आवश्यक है।
विश्व भर में चल रहे कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए G-20 ऊर्जा मंत्रियों ने इस अहम बैठक में शामिल होने का फैसला लिया। भारत के पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस बैठक में उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि भारत क्रूड कीमतों में स्थिरता बनाए रखने का समर्थन करता है। उनका कहना है कि क्रूड कीमतें हमेशा नियंत्रण में ही रहनी चाहिए और डिमांड आधारित ग्रोथ होनी चाहिए। इस अहम बैठक में कोरोना वायरस महामारी की वजह से विश्व भर में जो ऊर्जा खपत में कमी आई है उस पर भी मंत्रियों ने चर्चा की।
जानकारी के लिए बता दें कि विश्व भर में कोरोनावायरस के चलते यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सऊदी अरब में हुई। सऊदी अरब के ऊर्जा मंत्री प्रिंस अब्दुल अजीज ने कोरोना संकट के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए G-20 देशों के ऊर्जा मंत्रियों की बैठक की। इस बैठक में शामिल सभी देशों की ऊर्जा मंत्री इस में उपस्थित रहे। केवल ऊर्जा मंत्री ही नहीं बल्कि इसमें तेल और गैस क्षेत्र से संबंधित अंतरराष्ट्रीय संगठन ओपेक, इंटरनेशनल एनर्जी एसोसिएशन और इंटरनेशनल एनर्जी फोरम को भी इसमें बुलाया गया था।
Comments
Post a Comment