News: देश में कोरोना वायरस बड़ी तेजी से अपने पैर पसार रहा है। हर रोज कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं, और रोजाना इस वायरस से संक्रमित लोगों की मौत हो रही है। खबरों के अनुसार अब तक कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 2500 का आंकड़ा पार कर चुकी है और अब यह स्थिति गंभीर होती जा रही है। ऐसे में केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार दोनों ही अपना हर प्रयास कर रही है ताकि वह लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं दे सके तथा उनकी जान बचा सके। कोरोना से लड़ने के लिए दोनों सरकारों ने अपने-अपने स्तर पर नए स्मार्टफोन एप्लीकेशन लॉन्च किए हैं। इन एप्लीकेशन की मदद से कोरोना संक्रमित मरीजों पर निगरानी रखी जाएगी, इसे रोकने में भी काफी मदद मिलेगी तथा इससे जुड़ी अफवाहों से भी लोगों तक सही खबर पहुंचाई जाएगी।
COVID-19 से जुड़े ऐप की लिस्ट
कोरोना वायरस से लडने के लिए केंद्र के सभी ऍप्स और डिजिटल सुविधाओ की सूची।
आरोग्य सेतु
आरोग्य सेतु ऐप एक तरह का ट्रैकिंग ऐप है जिसको अभी कुछ समय पहले ही केंद्र सरकार ने लॉन्च किया है। इस ऐप में GPS सिस्टम तथा ब्लूटूथ के इस्तेमाल से कोरोना वायरस के संक्रमण से जुड़े सभी मामलों को पता लगाने की सुविधा है।आज कल हर एंड्रॉयड मोबाइल में GPS सिस्टम और ब्लूटुथ सिस्टम तो पाया ही जाता है। केंद्र सरकार मोबाइल की इन सुविधाओं का इस्तेमाल करते हुए यह पता लगा सकती है कि क्या कोई व्यक्ति COVID-19 मरीज के पास मौजूद है। यह एप्लिकेशन 11 भाषाओं में काम करता है।
चैट बोट
प्रधान मंत्री मोदी ने वाट्सऐप चैट बोट को लांच करने का फैसला लिया था। इसकी मदद से आम जनता को कोरोना वायरस जैसी गंभीर महामारी से जुड़े उनके सभी सवालों के सही उत्तर मिल सकते हैं ताकि लोगो में इससे जुड़ी कोई भ्रांति ना रहे। इसके लिए उन्हें वाट्सऐप चेट बोट के +919013151515 सिर्फ HI... लिखकर छोड़ना है। आप कोरोना वायरस बीमारी से जुड़ा अपने सवालों के जवाब जानने के लिए mygoverment corona helpdesk को भी कॉल करके भी पूछ सकते है। यहां आपको कोरोना के लक्षणों और इससे जुड़े आपके नजदीकी टेस्टिंग सेंटर की जानकारी बहुत ही आसानी के साथ मिल सकती है।
कोरोना कवच
यह ऐप भी एक और COVID-19 ट्रैकर एप्लिकेशन है। इस ऐप को केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना तकनीक मंत्रालय ने स्वास्थ और परिवार मंत्रालय की भागीदारी के साथ बनाया है। यह एप उन संक्रमित यूजर्स की रियल टाइम लोकेशन के बारे में बताता है जिन यूजर्स ने अपने मोबाइल पर कवच फीचर वाले ऑप्शन को एक्टीवेट किया होता है।
COVID-19 फीडबैक
यह एप सेंट्रल गवर्नमेंट ने बनाया है। इसकी मदद से उन लोगों से सीधा फीडबैक लिया जाता है जिनका देश में कहीं भी कोरोना वायरस से जुड़ा कोई भी इलाज हुआ है।
राज्य सरकारों के एल्पीकेशन
कोरोना वायरस से लडने के लिए राज्य के सभी ऍप्स और डिजिटल सुविधाओ की सूची।
गोवा
गोवा के हैल्थ मिनिस्ट्री ने "टेस्ट योर सेल्फ गोवा" नाम के एप के विकास के लिए innovaccer के साथ करार किया है। इस एप के जरिए यूजर्स खुद अपना डाइग्नोसिस के सकते है, यह सुविधा लोगो को देने के लिए ही इस ऐप को बनाया गया है। इस एप्लीकेशन के जरिए यूजर ऐप में बताएं जा रहे सिम्पटम्स के माध्यम से ये जान सकते है कि क्या वे भी इस बीमारी से संक्रमित है या नहीं।
पड्डूचेरी
यहां भी गोवा के नक्षेकदम चलते ही ऐप बनाया गया है। innovaccer ने गोवा की तरह की पड्डूचेरी में भी "टेस्ट योर सेल्फ पड्डूचेरी" नाम का एप्लीकेशन को यूजर्स को देने के लिए पड्डूचेरी सरकार के साथ करार किया है।
तमिलनाडु
तमिलनाडु में एक बहुत ही विशेष प्रकार का ऐप लॉन्च किया गया है। तमिलनाडु में होम क्वरंटाइन में रखें गए लोगों को ट्रैक करने के लिए COVID-19 क्वरंटाइन मॉनीटर ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप के माध्यम से यह जान सकते है कि होम क्वारांटाइन व्यक्ति कहीं कोई नियम का उल्लघंन तो नहीं कर रहा। तमिलनाडु सरकार ने इस ऐप को बनाने के लिए Pixxon-Ai soluations के साथ करार किया है। इस ऐप में और भी कई फीचर्स है जो गोवा और गुड्डी चेरी के एप्लीकेशन में है। इस ऐप के माध्यम से यूजर COVID-19 के लक्षणों की जांच भी कर सकता है।
कर्नाटक
कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए कर्नाटक सरकार ने कई ऐप लॉन्च किए है। इनमें से एक जो कि बहुत ही महत्वपूर्ण है वह है कोरोनट्वाइन वॉच। ये एप्लीकेशन होम कोरोनट्वाइन में रखें गए लोगों को ट्रैक कर उनकी गतिविधियों पर निगरानी रखता है कि कहीं वह किसी नियम का उल्लंघन तो नहीं कर रहे या लोगों के संपर्क में तो नहीं आ रहे। ये GPS सिस्टम पर आधारित है।
कर्नाटका सरकार का दूसरा ऐप है कोरोना वॉच। जो COVID-19 संक्रमित व्यक्ति का पता बताता है और उसके 14 दिनों के हरकतों के रिकॉर्ड को दिखाता है।
पंजाब
पंजाब सरकार ने भी कोरोना वायरस से निपटने के लिए अपने राज्य में एक एप्लीकेशन को लॉन्च किया है जिसका नाम है COVA पंजाब। बेसिक रुप से यह एक कोरोना वायरस ट्रैकर ऐप है। यह ऐप भी कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की निगरानी के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा इस ऐप का इस्तेमाल करफ्यू पास हासिल करने और लोग इकट्ठे ना हो इसके बारे में सूचना देने के लिए भी किया जाता है।
केरल
केरल सरकार ने भी कोरोना वायरस से राज्य को बचाने के लिए एक ऐप का डेवलपमेंट किया है। केरल सरकार ने GoK-Direct ऐप लॉन्च किया है जिसका अहम लक्ष्य है कोरोना महामारी को लेकर जागरुकता फैलाना। यह एक तरह से समाचार देने वाला ऐप है।
NCR
इसी हफ्ते NCR में भी एक नया ऐप लॉन्च किया गया जिसका नाम है नोएडा अथॉरिटी आपूर्ति सुविधा। यह ऐप NCR रीजन में जरुरी समानों की आपूर्ति करेगा।
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र सरकार ने भी कोरोना बीमारी से लड़ने के लिए अपने राज्य में महाकवच नाम का एक ऐप लॉन्च किया है जिसके इस्तेमाल से COVID-19 संक्रमित लोगों के Contact हिस्ट्री को ट्रेस किया जा सकता है यानी कि कोरोना का मरीज किन लोगों से मिल रहा है या कहां जा रहा है यह सब एप बताता है।
Comments
Post a Comment