
अभी-अभी आ रही टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के अनुसार बिगबास्केट और फ्लिपकार्ट जैसी बड़ी ऑनलाइन कंपनीज पूरे देश में लॉक डाउन के दौरान जरूरी सामानों की होम डिलीवरी देने के लिए कैब एग्रीगेटर्स के साथ बातचीत कर रही है, ताकि जरूरी सामानों की डिलीवरी आसानी से की जा सके।
इस तरह की सुविधा ग्राहकों को देने के लिए फ्लिपकार्ट ने, जो कि एक जानी-मानी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी है, उबर के साथ मिलकर इस कार्य को आसान बनाने के लिए भागीदारी की। और इसमें उन्होंने काफी कुछ निश्चय कर लिया है। टाइम्स ऑफ इंडिया को मिली एक खबर के अनुसार फ्लिपकार्ट ने सरकार से अनुमति लेने के लिए सरकार के समक्ष यह प्रस्ताव रख दिया है।
बिगबास्केट जो कि एक ई-रिटेलर है ने अपनी वेबसाइट पर अपने सभी ग्राहकों को यह संदेश दे दिया है कि अपनी डिलीवरी को और बेहतर बनाने के लिए तथा कैपेसिटी को बढ़ाने के लिए उसने कैब कंपनियों और रेस्टोरेंट्स के साथ बात की है।
मौजूदा हालात को देखें तो कोरोना वायरस के संक्रमण का असर देश पर काफी हद तक दिख रहा है। हर रोज संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं। इस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा देश में 21 दिन का लॉक डाउन कर दिया गया है। ऐसे में सरकार के आदेश है कि इस दौरान केवल जरूरी सामानों यानी कि एसेंशियल कमोडिटीज की खरीदारी और बिक्री ही की जा सकेगी।
टाइम्स ऑफ इंडिया की इस खबर के मुताबिक फ्लिपकार्ट और उबर की भागीदारी से डिलीवरी का यह काम शुरुआती स्तर पर 10 शहरों में ही शुरू किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस योजना पर ड्राइवरों के एक छोटे समूह ने शुरुआती काम भी किया है। फ्लिपकार्ट ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक बयान में कहा है कि अपने ग्राहकों को जरूरी सामानों की डिलीवरी को बेहतर करने के लिए कंपनी हर तरह का विकल्प तलाश रही है और परिणाम स्वरूप कैब एग्रीगेटर्स के साथ भागीदारी की गई है। हालांकि अभी तक उबर के प्रवक्ता ने इस रिपोर्ट पर किसी भी प्रकार की कोई जानकारी देने से मना किया है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के अनुसार बिग बास्केट फ्लिपकार्ट दोनों कंपनियां कॉस्ट शेयरिंग अरेंजमेंट और पार्टनरशिप से रिलेटेड सभी कार्यों को अंतिम रूप देने में लगी हुई है और माना जा रहा है कि उनका यह साझेदारी का काम जल्दी शुरू होगा।
बिगबास्केट और फ्लिपकार्ट जैसी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों में स्टाफ की कमी और लॉजिस्टिकल सपोर्ट में आई अड़चन की वजह से ग्राहकों तक सामान की डिलीवरी देने में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। इस स्थिति से निपटने के लिए कंपनियों ने कैब एग्रीगेटर्स के साथ भागीदारी से काम करने का फैसला लिया है।
Comments
Post a Comment