News: देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने से देश की मुसीबतें बढ़ गई है। इन हालातों को देखते हुए सरकार ने देश में 21 दिन का लॉक डाउन घोषित किया है। लॉक डाउन की वजह से सरकार और जनता दोनों को ही मुसीबत आ रही है। लॉक डाउन के चलते बैंक से लोन लेने वाले लोगों को थोड़ी राहत देने के लिए आरबीआई ने ग्राहकों की 3 महीने तक ईएमआई ना देने का ऑप्शन दिया है। लेकिन इस ऑप्शन का यह मतलब नहीं कि EMI देने से बिल्कुल ही राहत मिल गई है। EMI चुकानी है लेकिन 3 महीने के बाद यानी 3 महीने के लिए इसे स्थगित कर (EMI Moratorium) दिया है। लेकिन जानकारी के लिए बता दें कि यह विकल्प एसबीआई बैंक के साथ कई अन्य बैंको में भी दिया जा रहा है। तो अगर आप भी एसबीआई के ग्राहक हैं और आप भी अपनी ईएमआई रुकवाना चाहते हैं या फिर मार्च की कटी हुई एमआई ऑफिस रिफंड करवाना चाहते हैं तो आपके लिए कुछ बातों का जानना बहुत जरूरी है। आइए जानते हैं वह क्या बातें हैं।
जी हां अगर आप चाहते हैं तो आप मार्च, अप्रैल, और मई इन 3 महीनों की ईएमआई रुकवा सकते हैं। यह सुविधा एसबीआई, आईसीआईसीआई, एचडीएफसी, बैंक ऑफ बड़ौदा समेत कई और अन्य बैंक के में दी जा रही है। लेकिन आरबीआई ने जब यह नियम लागू किया उससे पहले ही कई बैंकों के ग्राहकों की मार्च महीने की एमआई कट गई थी। इस पर एसबीआई बैंक ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि अगर आप मार्च महीने की एमआई वापस पाना चाहते हैं तो आप ऐसा कर सकते हैं। इसके लिए आपको इन दो विकल्पों के बारे में जानना जरूरी है।
आपको करना यह होगा कि यह ईमेल एक्सेस करने वाले जो भी ग्राहक है वह बैंक द्वारा तय फार्मेट में बैंक को अपने पते यानी की लोकेशन के हिसाब से डिटेल को ईमेल के जरिए बैंक तक पहुंचाएं। और इसके अलावा जो ग्राहक ईमेल नहीं कर सकते वह पूरी जानकारी के साथ एक हस्तलिखित एप्लीकेशन एसबीआई को अपनी होम ब्रांच में जा कर देवें। EMI का पैसा वापस रिफंड होने के प्रोसेस में लगभग 7 दिन का समय लग सकता है। एप्लीकेशन फॉर्मेट और एसबीआई की ईमेल आईडी के बारे में इस लिंक पर जाएं https://bank.sbi/stopemi। आपको अपने लोन की ईएमआई होल्ड करने वाले बैंक को ही इसके बारे में एप्लीकेशन देनी है।
और यदि आप अपनी एमआई को 3 महीने तक के लिए रोकना चाहते हैं तो आपके लोन का को रियल टाइम है यानी जो वास्तविक अवधि है उसमें एक्स्ट्रा 3 महीने जुड़ जाएंगे और इस दौरान ब्याज लगता रहेगा और बाद में यह एक्स्ट्रा ईएमआई के तौर पर देना होगा।
और यदि आप अपनी एमआई को 3 महीने तक के लिए रोकना चाहते हैं तो आपके लोन का को रियल टाइम है यानी जो वास्तविक अवधि है उसमें एक्स्ट्रा 3 महीने जुड़ जाएंगे और इस दौरान ब्याज लगता रहेगा और बाद में यह एक्स्ट्रा ईएमआई के तौर पर देना होगा।
Comments
Post a Comment