News: एक्सिस बैंक के बोर्ड ने मैक्स लाइफ इंश्योरेंस में 29% हिस्सेदारी लेने के लिए मंजूरी दे दी है। मंगलवार को यानी कि आज ही कंपनी ने इस डील का औपचारिक ऐलान किया है। मैक्स लाइफ में फिलहाल मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज की 72.5 फ़ीसदी हिस्सेदारी है वही मित्सुई सुमितोमो इंश्योरेंस के पास 25.5% हिस्सेदारी है। इससे पहले भी एक्सिस बैंक के पास मैक्स लाइफ में हिस्सेदारी थी लेकिन वह बहुत ही माइनॉरिटी स्टेट थी लेकिन इस डील के बाद मैक्स लाइफ इंश्योरेंस में एक्सिस बैंक का स्टेक बढ़कर 30 फ़ीसदी हो जाएगा।
इससे पहले भी मैक्स लाइफ इंश्योरेंस और एक्सिस बैंक के बीच एक दशक से भी ज्यादा वक्त के बिजनेस रिलेशन रहे है जो कि 19 लाख से भी ज्यादा ग्राहकों को दीर्घकालिक बचत और सुरक्षा देता है। अब दोनों के बीच इस वेंचर से लगभग कुल प्रीमियम 38,000 करोड रुपए से भी ज्यादा हो चुका है।
अधिक जानकारी के लिए बता दें कि एक्सिस बैंक देश का तीसरा सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक है एवं मैक्स लाइफ इंश्योरेंस देश की चौथी सबसे बड़ी प्राइवेट लाइफ इंश्योरेंस कंपनी है।
इस डील के बाद मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी और एक्सिस बैंक के बीच में एक 70:30 का ज्वाइंट वेंचर बन जाएगा। जिसमें मैक्स लाइफ की 70% हिस्सेदारी मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज के पास होगी और 30 फीसद हिस्सेदारी एक्सिस बैंक के पास होगी। लेकिन ऐसा होने के लिए रेगुलेटर की मंजूरी की भी आवश्यकता पड़ेगी।
2019 में मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने 19,986 करोड़ का बिजनेस किया था ऐसे में एक्सिस बैंक उम्मीद लगाए हुए है कि विनियामक मंजूरी के अधीन छह से नौ महीनों में लेनदेन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी
2019 में मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने 19,986 करोड़ का बिजनेस किया था ऐसे में एक्सिस बैंक उम्मीद लगाए हुए है कि विनियामक मंजूरी के अधीन छह से नौ महीनों में लेनदेन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी
इससे पहले भी मैक्स लाइफ इंश्योरेंस और एक्सिस बैंक के बीच एक दशक से भी ज्यादा वक्त के बिजनेस रिलेशन रहे है जो कि 19 लाख से भी ज्यादा ग्राहकों को दीर्घकालिक बचत और सुरक्षा देता है। अब दोनों के बीच इस वेंचर से लगभग कुल प्रीमियम 38,000 करोड रुपए से भी ज्यादा हो चुका है।
एक ओर जहां एक्सिस बैंक के एमडी और सीईओ अमिताभ चौधरी का कहना है कि "हम मौजूदा परिवेश के बावजूद भी भारत के अल्प जीवन बीमा क्षेत्र में दीर्घकालिक संभावनाओं पर विश्वास करते हैं उन्होंने यह भी कहा कि हमें विश्वास है कि यह लेनदेन हमें बेहतर एकीकृत टीमों और बुनियादी ढांचे और हमारे दृष्टिकोण में एक नया और बेहतर बदलाव लाकर हमारे रिलेशंस को और मजबूती देगा"।
वहीं दूसरी ओर मैक्स ग्रुप के अध्यक्ष और संस्थापक अनलजीत सिंह ने कहा कि "मैं ऐसा मानता हूं कि हमें एक्सिस बैंक के रूप में एक बहुत ही अच्छा साथी मिला है और मैं विश्वास करता हूं कि यह मैक्स लाइफ को मौलिक रूप से और ज्यादा मजबूत और बेहतर बनाने में सहायता करेगा और मताधिकार में स्थिरता लाएगा"।

Comments
Post a Comment