News: पूरी दुनिया में कोरोना वायरस ने दहशत मचा रखी है। भारत में इस समय लॉक डाउन का दूसरा चरण चल रहा है और यह 3 मई को खत्म होगा। इसी के चलते देश की सरकारी एयरलाइन कंपनी जिसका नाम है एयर इंडिया ने हाल ही में शनिवार को यह ऐलान किया है कि 4 मई से देश की कुछ चुनिंदा घरेलू उड़ानों की बुकिंग शुरू की है। एवं अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की बुकिंग 1 जून से शुरू की है। वहीं दूसरी ओर जो निजी विमान सेवा कंपनियां है उन्होंने पहले ही 4 मई से बुकिंग शुरू कर दी है।कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कंपनी ने सभी घरेलू उड़ानों की बुकिंग को 3 मई तक के लिए स्थगित कर दिया गया था और सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की बुकिंग को 31 मई तक बंद कर दिया था।
जानकारी के लिए बता दें कि एयर इंडिया की वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन दर्शाया जा रहा है जिसमें कहा जा रहा है कि कोरोना महामारी के संकट की वजह से हमने घरेलू उड़ानों की बुकिंग 3 मई 2020 तक एवं अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की बुकिंग 31 मई 2020 तक बंद कर दी है। हालांकि अब बुकिंग शुरू की जा रही है। 4 मई से चुनिंदा घरेलू उड़ानों की बुकिंग शुरू कर दी है एवं 1 जून 2020 से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की बुकिंग भी शुरू कर दी है।
देश में कोरोना वायरस के संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सरकार ने 25 मार्च को देश भर में 21 दिन का संपूर्ण लॉक डाउनलोड घोषित किया था। इस लॉक डाउन की अवधि के खत्म होने के बाद 14 अप्रैल को इसे और बढ़ा दिया है। 19 दिन की अवधि को और बढ़ा कर इसे 3 मई तक कर दिया है। 25 मार्च से 3 मई तक ट्रांसपोर्ट के सभी साधन, रेल, बस, फ्लाइट की यात्रा पर पूरी तरीके से रोक लगा दी गई है। इस बीच केवल बहुत ज्यादा आवश्यक एवं आकस्मिक सेवाओं को जारी रखने की अनुमति मिली है।
देशभर में यह एयरलाइन अपने कार्गो विमानों को भेजा करती है। इतना ही नहीं इसके विमान चाइना तक भी कार्गो लेकर ही जाते हैं जहां इस वायरस का पहला मामला सामने आया। जानकारी के लिए बता दें कि चाइना की वुहान सिटी में ही कोरोना वायरस के संक्रमण का पहला मामला सामने आया तथा फैलते फैलते अब यह पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले चुका है।
इस संकट के दौर में घरेलू कंपनी एयर इंडिया ने ही सभी विदेशों में फंसे हुए भारतीयों को देश वापस लाने का काम किया। एवं इतना ही नहीं एयर इंडिया के विमान आवश्यक कृषि और चिकित्सा की वस्तुओं को दुनिया भर के बाजारों में पहुंचा रहे हैं।
Comments
Post a Comment