Skip to main content

कच्चे तेल के उत्पादन में वृद्धि लेकिन मांग में गिरावट

ओपेक यानी की तेल उत्पादक देशों का समूह। खबर आ रही है कि वैश्विक स्तर पर फैल रहे कोरोना संक्रमण के बीच इन तेल उत्पादक देशों के समूह और उनके सहयोगी देश रूस में तेल के उत्पादन में कटौती करने पर राजी होने से हर तरफ मुश्किल हालात हो गए हैं। तेल उत्पादक देशों के लिए यह सबसे बड़ी चुनौती है कि तेल का उत्पादन बढ़ा है लेकिन वहीं दूसरी ओर तेल की मांग में भारी गिरावट देखी जा रही है। ऐसी स्थिति में तेल को रखने के लिए भंडारण की जगह कम पड़ती नजर आ रही है।
विश्व में कई देश कोरोना संक्रमण से भारी प्रभावित हुए हैं। संक्रमण के फैलने से कुछ देशों में तो पूर्ण लॉक डाउन कर दिया गया है। इन देशों में भारत, अमेरिका, चीन और यूरोप जैसे देश शामिल हैं जिनमें तेल की मांग में बहुत ज्यादा गिरावट देखी गई है। इन हालातों के चलते जनवरी से लेकर अब तक कच्चे तेल के दामों में 60% से भी ज्यादा कमी आई है। अगर हम 1 साल पहले की बात करें तो इसकी तुलना में रोजाना कच्चे तेल की मांग घट कर दो करोड़ बैरल हो गई है। इसका फायदा भारत से दुनिया के सबसे बड़े आयातक देश के रूप में देखने को मिला लेकिन ऐसा लग रहा है जैसे या खुशी ज्यादा देर तक नहीं रहेगी।
कच्चे तेल का उत्पादन करने वाले देशों की जो सबसे बड़ी परेशानी है वह यह है कि उनके पास भंडारण के लिए ज्यादा जगह उपलब्ध नहीं है। इनमें दुनिया के 3 सबसे बड़े कच्चे तेल के उत्पादक देश भी शामिल है जो है सऊदी अरब अमरीका और रूस। अगर इन तीनों में तुलना करें तो रूस की भंडारण क्षमता केवल एक हफ्ते की है वहीं दूसरी और सऊदी अरब अपने लिए केवल 18 दिन का भंडार रखता है तथा अमेरिका 1 माह के तेल भंडारण की क्षमता रखता है।

भारत की दोहरी रणनीति

विश्व का दूसरा सबसे बड़ा तेल का आयातक देश अगर कोई है तो वह भारत ही है। और जितना कच्चा तेल भारत को चाहिए होता है उसका केवल 80% ही वह आयात करते है। इन स्थितियों में कच्चे तेल के दामों में काफी गिरावट दर्ज की गई है तथा ऐसे में भारत सस्ते तेल के इस मौके को हाथ से जाने देना नहीं चाहता है  और इसलिए भारत ने कच्चे तेल को अधिक मात्रा में भंडार में रखने का फैसला किया है। 

तेल के घटते दाम से भारत को फायदा

मौजूदा हालात में बन रही स्थितियों से कच्चे तेल की मांग में गिरावट आने की वजह से इसकी कीमतों में भी भारी गिरावट आती है। इससे एक ओर जहां भारत को  विदेशी मुद्रा को कम खर्च करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर भारत कच्चे तेल के दाम में गिरावट के बाद पेट्रोल-डीजल का दाम को कम करने की बजाय उत्पाद शुल्क में इजाफा कर सरकारी खजाने को भर रहा है। भारत के फायदे का हिसाब इस पता लगाया जा सकता है कि अगर उत्पाद शुल्क में एक रुपये की बढ़ोतरी होने पर सरकार को 13 हजार करोड़ का मुनाफा होता है।

Comments

Trending

Ghar Baithe gift packing ka kaam karke kamaye lakho | घर बैठे पैकिंग का काम

Ghar Baithe packing ka kaam हेल्लो दोस्तो! आज की हमारी इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि घर बैठे पैकिंग का काम करके पैसे कैसे कमाएं। आप सोच रहे होंगे कि भला सिर्फ पैकिंग करके कितना पैसा कमा लेंगे ज्यादा से ज्यादा पांच हज़ार। लेकिन ऐसा नहीं है दोस्तों आपको जानकर हैरानी होगी कि घर पर काम देने वाली कंपनी से सिर्फ घर बैठे पैकिंग का काम करके आप इतना पैसा कमा सकते हैं कि आपको और कोई काम करने की भी जरूरत नहीं। आप घर बैठे पैकिंग का काम करके महीने के पंद्रह हजार तक कमा सकते है। और इसमें आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट की भी जरूरत नहीं। बस जरूरत है थोड़े डेकोरेटिव आइटम्स की जैसे रंग बिरंगे कागज, आकर्षक पैकिंग पेपर , फैंसी रिबन, ट्रांसपेरेंट रंग बिरंगी पन्नियां, कैंची, फेविकोल, टेप, डबल टेप, पेपर फ्लॉवर्स, हेंड मेड पेपर आदि। इसीलिए यह सबसे अच्छा घर से काम करने के लिए सुझाव है। दोस्तों जैसा कि हम और आप जानते हैं कि शादी, पार्टी, मैरिज एनिवर्सरी, बर्थडे, या किसी को खुश करना हो तो इन सभी के लिए जो चीज दिमाग में आती हैं वह है गिफ्ट। गिफ्ट सभी को पसंद होता है। और जिसे गिफ्ट...

फ्रेंचाइजी का अर्थ हिंदी में | क्या है franchise meaning and definition in hindi ?

Franchise meaning in Hindi हेल्लो दोस्तों!! क्या आप भी कोई नया बिजनेस शुरू करना चाह रहे हैं? क्या आप भी चाहते हैं कि बिजनेस में थोड़े ही समय में आपका अच्छा मुनाफा हो? तो स्वागत है आपका हमारी आज की इस पोस्ट में जो कि जुड़ी है बिजनेस से। आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे franchise के बारे में। दोस्तों अगर आप काफी समय से बिजनेस से जुड़े हुए हैं तो आपको फ्रेंचाइजी के बारे में पहले से पता होगा। लेकिन अगर आप बिजनेस में नए हैं और हाल ही में आपने बिजनेस करने का मन बनाया है तो फ्रेंचाइजी के बारे में जानना आपके लिए बहुत ही आवश्यक है। इस पोस्ट में हम आपको franchise से जुड़ी हर छोटी बड़ी जानकारी देने की कोशिश करेंगे तो आइए बिना किसी देरी के शुरू करते है। यहां पढ़िए Business ideas in hindi Gaon me kya business kare Franchise का मतलब क्या होता है? दोस्तों फ्रेंचाइजी को सीधे और सरल शब्दों में समझने के लिए हम आपको बहुत ही आसान सी भाषा में समझाते हैं। मान लीजिए कि आपको एक नया व्यापार शुरू करना है और आपको उसमें मुनाफा भी बहुत ही कम समय में चाहिए। यानी कि आपको कुछ ही महीनों में बहुत ही ज्...

25 Positive thoughts in hindi | सकारात्मक विचार

Positive thoughts in hindi हेल्लो दोस्तों!! बहुत-बहुत स्वागत है आपका हमारी आज की इस पोस्ट Positive thoughts in hindi में। दोस्तों आज की यह पोस्ट बहुत ही खास होने वाली है, क्योंकि यह उन लोगों के लिए लिखी गई है जो लाइफ में कुछ करना चाहते हैं कुछ पाना चाहते हैं और उन लोगों में एक आप भी हैं। आपके अंदर भी कुछ करने की चाहत है तभी आप यह पोस्ट पढ़ रहे हैं। दोस्तों सभी की जिंदगी में कुछ सपने होते हैं जिन्हें साकार करने के लिए वो मेहनत करते हैं और अपना पूरा प्रयास करते हैं। लेकिन सभी को सफलता नहीं मिलती, ऐसे में थक हार कर निराश होने की बजाय हमें फिर से अपने अंदर जोश जगाना होता है ताकि हम एक बार फिर उठ खड़े हो और अपनी मंजिल की ओर चल पड़े। जब भी हम निराश होते हैं, जब हमें असफलता मिलती है या जब हमें लगता है कि परिस्थिति हमारे अनुकूल नहीं है, ऐसे में हमें ऐसा एक सहारा चाहिए होता है जो हमारे अंदर के जुनून को जगा सके। दोस्तों जब भी आपको जीवन में अंधकार का सामना करना पड़े या हार का सामना करना पड़े ऐसे में केवल एक सकारात्मक विचार positive thoughts ही आपकी हर परेशानी को दूर करने के लिए काफी है। क्यों...