अभी कुछ दिन पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ब्याज दरो में कटौती करने का फैसला लिया था। उसी के नक्शे कदम चलते हुए बैंक ऑफ इंडिया ने भी रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत ब्याज दरों में कमी करने का फैसला लिया है। यह फैसला बैंक ऑफ इंडिया के सभी ग्राहकों के लिए एक बहुत ही बड़ा तोहफा है। रविवार को बैंक ऑफ इंडिया ने एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट्स (EBLR) में 75 बसिस पॉइंट्स मतलब कि 0.75% की कटौती करने का फैसला लिया ही।
जैसा कि लेंडर्स एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के रेपो रेट से जुड़ी हुई है। बताया जा रहा है कि बैंक ऑफ इंडिया की ब्याज दरों में की गई कटौती 1 अप्रैल 2020 से प्रभाव में आएंगी। अधिक जानकारी के लिए बता दें कि 27 मार्च को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपने रेपो रेट में 75 बस इस पॉइंट के साथ ही कटौती की थी जिसके परिणाम स्वरुप यह 4.4% पर आ गया था।
जैसा कि लेंडर्स एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के रेपो रेट से जुड़ी हुई है। बताया जा रहा है कि बैंक ऑफ इंडिया की ब्याज दरों में की गई कटौती 1 अप्रैल 2020 से प्रभाव में आएंगी। अधिक जानकारी के लिए बता दें कि 27 मार्च को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपने रेपो रेट में 75 बस इस पॉइंट के साथ ही कटौती की थी जिसके परिणाम स्वरुप यह 4.4% पर आ गया था।
बैंक ऑफ इंडिया ने अपने बयान में यह साफ कहा है कि, हमने EBLR यानी कि एक्सटर्नल बेंच मार्क लेंडिंग रेट में 75 बेसिस प्वाइंट्स घटाकर उसे 7.25 फ़ीसदी प्रति वर्ष कर दिया है। और साथ ही हम वाहन, घर और एमएसएमई ग्राहकों को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा एलान की गई दर में की गई कटौती के लाभ पर पारित कर चुके हैं।
MCLR में की गई है 0.25 प्रतिशत की कटौती
EBLR में कटौती करने के बाद बैंक ऑफ इंडिया ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट यानी कि MCLR में भी 0.25% की कमी की गई है। बैंक ने यह भी सुनिश्चित किया है कि यह कटौती सभी प्रकार के अवधि के लिए की गई। बैंक के द्वारा दिए गए बयान में उन्होंने कहा है कि 1 साल से 1 महीने तक के समय के लिए 0.25% की कटौती की जाएगी व रात भर के समय के लिए 0.15% की कटौती निर्धारित की गई है। 1 वर्ष के लिए बैंक ऑफ इंडिया का एनसीएलआर कम होकर अब 7.95% सालाना हो गया है। और बैंक की नई ब्याज दरें 1 अप्रैल 2020 से प्रभाव में आएंगी।SBI ने सबसे पहले ग्राहकों को दिया तोहफा
शुक्रवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कहे अनुसार यह निश्चित हुआ है कि उसने EBLR यानी कि एक्सटर्नल बेंचमार्क लिंक्ड लेंडिंग रेट के साथ ही RLLR यानी कि रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट में आधार अंक 75 रखते हुए यानी की 0.75% की कटौती करने का फैसला लिया था। एसबीआई ने यह भी बताया था कि यह ब्याज दरें आने वाली 1 अप्रैल 2020 से प्रभाव में आएंगी।एसबीआई ने यह भी बताया कि 1 अप्रैल 2020 से एक्सटर्नल बेंचमार्क लिंक्ड लेंडिंग रेट (EBLR) में कटौती करके 7.80% सालाना से घटके 7.05% सालाना होने वाली है। वहीं दूसरी ओर रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) 7.40 फीसद सालाना से घटकर 6.65 फीसद हो जाएगा।
Comments
Post a Comment