आयोग ने अपनी वेबसाइट पर एक नोटिस जारी किया है जिसमें उन्होंने 4 मई के बाद जो स्थिति सामने आई उस पर विचार करते हुए कहा है कि एसएससी की परीक्षाएं पूरे देश में लगभग 150 शहरों में आयोजित की जाती है। वहीं देश के लगभग 130 जिले कोरोना महामारी की वजह से रेड जोन घोषित किए जा चुके हैं। जिनमें तमाम बड़ी बड़ी मेट्रो सिटीज भी शामिल है जहां बहुत ही सख्ती से लॉक डाउन का पालन किया जाना बहुत जरूरी है। इन हालातों में यातायात की सुविधाएं पूर्ण रूप से बंद है एवं और भी अलग-अलग प्रतिबंध लगे हुए हैं जिनकी वजह से लॉक डाउन के दौरान हम परीक्षा किसी भी हाल में आयोजित नहीं करवा सकते।
आयोग की वेबसाइट पर जारी किए गए नोटिस में यह भी कहा गया है कि विभिन्न तरह की परीक्षाएं जैसे कि सीएचएसएल 2019 के पहले चरण की शेष परीक्षा, जेई भर्ती परीक्षा के पहले पेपर, स्टेनोग्राफर ग्रेड सी एवं डी 2019 परीक्षा एवं सीएचएसएल 2018 की स्किल टेस्ट तथा आठवें चरण की सिलेक्शन पोस्ट की परीक्षा, इन सभी परीक्षाओं की तारीख लॉक डाउन पूर्ण रूप से खत्म होने के बाद ही घोषित की जाएंगी। एवं छात्रों को ज्यादा असुविधा ना हो इसके लिए परीक्षा की तिथियां 1 माह पहले ही घोषित कर दी जाएगी। एवं जिन परीक्षाओं के परिणाम अभी जारी करना बाकी है वह भी लॉक डाउन समाप्त होने के बाद ही जारी किए जाएंगे क्योंकि लॉक डाउन की वजह से मूल्यांकन की प्रक्रिया भी पूर्ण रूप से प्रभावित हुई है।
Comments
Post a Comment