Skip to main content

Jiomart में डिस्ट्रीब्यूटर कैसे बने? जिओमार्ट Registration Guide

JioMart

हेल्लो दोस्तों!!
स्वागत है आपका हमारी इस पोस्ट में जिसमें हम आपको बताएंगे कि जिओ मार्ट में डिस्ट्रीब्यूटर के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें? या जिओ मार्ट में डिस्ट्रीब्यूटर कैसे बने? इस विषय के बारे में जानने से पहले आइए थोड़ी जानकारी जिओ मार्ट के बारे में जान लेते हैं।
जिओ मार्ट जिओ कंपनी का ही एक सब ब्रांड है। जिओ कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी है जो कि अब ई-कॉमर्स के फील्ड में भी अपना हाथ आजमाने के लिए जिओ मार्ट के साथ मार्केट में उतर रहे हैं। यह एक प्रकार की ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल है जिस पर हर एक चीज को खरीदने की सुविधा दी जा रही है। जिओ मार्ट ऐसे प्लेटफार्म पर काम कर रही है जो कि ऑनलाइन टू ऑफलाइन बिजनेस मॉडल पर वर्क करता है। यानी कि जिओ कंपनी का यह नया ब्रांड कस्टमर्स को डायरेक्ट रिटेलर्स के साथ जोड़ता है। इसके साथ ही इसमें ग्राहकों को कई सारी फायदे दिए जा रहे हैं जिनमें फ्री होम डिलीवरी, एक्सप्रेस डिलीवरी, नो क्वेश्चन रिटर्न पॉलिसी, अलग अलग तरह के डिस्काउंट ऑफर आदि शामिल है।
जिओ कंपनी पिछले 1 साल से तैयारी कर रही है कि जिओ मार्ट को लांच किया जाए। लेकिन जनवरी 2020 में जिओ मार्ट को लॉन्च किया गया। शुरुआत में इसे केवल नवी मुंबई, ठाणे और कल्याण में ही शुरू किया गया और अब इससे धीरे-धीरे करके पूरे भारत में एक्सटेंड करने का काम चल रहा है।
जिओ मार्ट से आप अन्य कई तरह के फायदे ले सकते है। आप सोच रहे होंगे कैसे। आप जिओमार्ट के डिस्ट्रीब्यूटर बनके कई सारे फायदे उठा सकते है। सोचिए आपको जिओ कंपनी के साथ जोड़कर कितना ज्यादा फायदा होगा क्योंकि यह देश की एक दिग्गज कंपनी है। इस कंपनी का पार्टनर बनने के साथ ही आप देश की फास्टेस्ट ग्रोइंग कंपनी के पार्टनर बन जाएंगे। आइए अब जानते है कि आप जियो मार्ट में डिस्ट्रीब्यूटर कैसे बन सकते हैं।

जिओ मार्ट में डिस्ट्रीब्यूटर बनने के लिए क्या क्या दस्तावेज़ चाहिए?

JioMart distributor
अगर आप जिओ मार्ट में डिस्ट्रीब्यूटर बनने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं तो आपको निम्न दस्तावेज चाहिए होंगे।

  1. दो पासपोर्ट साइज फोटो
  2. वोटर कार्ड या आधार कार्ड की फोटोकॉपी
  3. एड्रेस डॉक्यूमेंट
  4. PAN कार्ड
  5. फर्म सर्टिफिकेट्स
  6. GST सर्टिफिकेट्स

अगर आप जिओ मार्ट में डिस्ट्रीब्यूटर बनने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने जा रहे हैं तो सबसे पहले आप इन दस्तावेजों को जुटा लें ताकि आपको आगे असुविधा ना हो।

जिओ मार्ट में डिस्ट्रीब्यूटर कैसे बने?

यदि आप जिओ मार्ट में डिस्ट्रीब्यूटर बनने के लिए यदि उसके नॉर्म्स के योग्य हैं और यदि आपने ऊपर बताए हुए सभी दस्तावेज जुटा लिए हैं तो अब आपको डिस्ट्रीब्यूटर बनने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा। नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करते हुए आप रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को समझ सकते हैं।

  1. सबसे पहले आपको जिओ की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. उसके बाद आपको "I am interested" बटन पर क्लिक करना है।
  3. इसके बाद आपको पूछी गई सभी डिटेल्स भरनी है जैसे कि नाम, फर्म का नाम, सिटी, पिन कोड, ईमेल आईडी, और मोबाइल नंबर। ध्यान रहे कि आप सभी डिटेल्स बिल्कुल सही सही भरे।
  4. इसके बाद आपको एक Captcha को वेरीफाई करना है जिससे कि आप आगे की प्रोसेस कर पाए।
  5. अब सबमिट बटन पर क्लिक करे।
  6. इसके बाद आपको स्क्रीन पर लिखा मिलेगा "Your lead created successfully" जिसका मतलब यह हुआ कि आपने जिओ मार्च के डिस्ट्रीब्यूटर बनने के लिए सारी एंट्रीज सही-सही भर दी हैं।

जिओ मार्ट के साथ बिजनेस करने से पहले जान के ये बातें

अब जबकि आप जिओ मार्ट के डिस्ट्रीब्यूटर बनने वाले हैं तो आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखना होगा। आइए जानते हैं वह क्या बातें हैं:--

  1. आप एक बहुत ही जानी-मानी दिग्गज कंपनी के साथ बिजनेस करने जा रहे हैं ऐसे में आपके पास बिजनेस करने के लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर का होना बहुत ही आवश्यक है।
  2. आपके पास जरूरत के हिसाब से फाइनेंस भी होना चाहिए जिससे कि आप बिजनेस को आगे बढ़ा सकें।
  3. अपने बिजनेस को अच्छे से चलाने के लिए आपको मार्केट में अन्य रिटेलर्स के साथ भी अच्छे संबंध रखने होंगे।
  4. ऊपर दी गई सभी रिक्वायरमेंट्स पूरी होने के बाद लोकल सेल्स टीम आपके पास आकर आपको अप्रूव कर देगा कि आप जिओ डिस्ट्रीब्यूटर बनने के लिए सही है।

निष्कर्ष:--

तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने जाना कि जियो मार्ट के लिए डिस्ट्रीब्यूटर बनने के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें हम उम्मीद करते हैं कि आज किस पोस्ट से आपको काफी मदद मिली होगी अगर आज की पोस्ट आपको पसंद आई हो तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं यदि आपका कोई सवाल है तो वह भी आप हमें इसमें पूछ सकते हैं। मिलते है दोस्तों इसी तरह की हमारी अगली बेहतरीन पोस्ट के साथ।

Comments

Post a Comment

Trending

फ्रेंचाइजी का अर्थ हिंदी में | क्या है franchise meaning and definition in hindi ?

Franchise meaning in Hindi हेल्लो दोस्तों!! क्या आप भी कोई नया बिजनेस शुरू करना चाह रहे हैं? क्या आप भी चाहते हैं कि बिजनेस में थोड़े ही समय में आपका अच्छा मुनाफा हो? तो स्वागत है आपका हमारी आज की इस पोस्ट में जो कि जुड़ी है बिजनेस से। आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे franchise के बारे में। दोस्तों अगर आप काफी समय से बिजनेस से जुड़े हुए हैं तो आपको फ्रेंचाइजी के बारे में पहले से पता होगा। लेकिन अगर आप बिजनेस में नए हैं और हाल ही में आपने बिजनेस करने का मन बनाया है तो फ्रेंचाइजी के बारे में जानना आपके लिए बहुत ही आवश्यक है। इस पोस्ट में हम आपको franchise से जुड़ी हर छोटी बड़ी जानकारी देने की कोशिश करेंगे तो आइए बिना किसी देरी के शुरू करते है। यहां पढ़िए Business ideas in hindi Gaon me kya business kare Franchise का मतलब क्या होता है? दोस्तों फ्रेंचाइजी को सीधे और सरल शब्दों में समझने के लिए हम आपको बहुत ही आसान सी भाषा में समझाते हैं। मान लीजिए कि आपको एक नया व्यापार शुरू करना है और आपको उसमें मुनाफा भी बहुत ही कम समय में चाहिए। यानी कि आपको कुछ ही महीनों में बहुत ही ज्

क्या है networking in hindi ? | नेटवर्किंग का मतलब हिंदी में

Networking in Hindi हेल्लो दोस्तों!! स्वागत है आपका आज की हमारी पोस्ट में जो कि एक बहुत ही अच्छे विषय पर लिखी गई हैं। आज इस पोस्ट का हमारा टॉपिक है Networking in Hindi। दोस्तों आपने नेटवर्क का नाम तो सुना ही होगा क्योंकि  आज के जमाने में यह एक बहुत ही आम विषय हो गया है। आज हर किसी के पास स्मार्टफोन होता है जिससे कि वे इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन फिर भी नेटवर्क और नेटवर्किंग में क्या फर्क है, सभी लोग नहीं जानते। आज इस पोस्ट में हम आपको network और networking से जुड़ी हर छोटी बड़ी जानकारी के बारे में बताएंगे। क्योंकि अधिकांश यह देखा जाता है कि लोग नेटवर्क और नेटवर्किंग को एक ही समझते हैं जबकि ऐसा नहीं है। नेटवर्क का मतलब अलग है और नेटवर्किंग का मतलब अलग है। हालांकि नेटवर्क और नेटवर्किंग आपस में जुड़े हुए हैं मगर इन दोनों का अर्थ अलग अलग है। तो आइए विस्तार से जानते हैं कि नेटवर्किंग क्या है? नेटवर्किंग के क्या लाभ एवं हानि है तथा कौन-कौन सी नेटवर्किंग डिवाइस है जिससे कि हम नेटवर्क को स्थापित कर सकते हैं। आइए बिना किसी देरी के नेटवर्किंग के बारे में जानना समझना शुरू करते ह

Assets और Liabilities means in hindi | जानिए Assets, liabities क्या है

Assets और Liabilities means in hindi हेल्लो दोस्तों!! आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे दो ऐसे words के बारे में जोकि कॉमर्स, एकाउंटिंग में बहुत ही ज्यादा इस्तेमाल किए जाते हैं। इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे assets mean in Hindi और liability means in Hindi। दोस्तों यह दोनों शब्द एकाउंटिंग से जुड़े हैं लेकिन चूंकि यह दोनों शब्द एक दूसरे के विपरीत हैं इसलिए अधिकतर देखा जाता है कि इन दोनों वर्ड्स में हमेशा कन्फ्यूजन रहता है। तो आज हम आपका यह कंफ्यूजन दूर करेंगे और आपको उदाहरण के माध्यम से बहुत ही अच्छी तरह इन दोनों शब्दों का मतलब समझाएंगे जिससे कि आपको भविष्य में कभी भी दिक्कत नहीं होगी। और आपको इनका अर्थ बहुत ही अच्छी तरीके से समझ आ जाएगा। तो आइए दोस्तों  बिना किसी देरी के समझना शुरू करते हैं। Assets mean in Hindi दोस्तों अगर आप कॉमर्स बैकग्राउंड से हैं तो आपको assets का मतलब समझने में ज्यादा दिक्कत नहीं होगी और हो भी सकता है कि आप इसके बारे में पहले से जानते हो। लेकिन अगर आप कॉमर्स बैकग्राउंड से नहीं है तो आपको हम बता दें की कॉमर्स में एक फील्ड होता है accounting जिसमें हमें bal