News: भारत ने बहुत पहले ही पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) पर अपना अधिकार सिद्ध कर दिया है। इसलिए अब भारत पाकिस्तान से यह कह रहा है कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को जल्द से जल्द खाली किया जाए। भारतीय विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान को कहा है कि गिलगित-बाल्टिस्तान के साथ पूरा जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख भारत का ही हिस्सा है जो कि कानून के हिसाब से सत्य है। पाकिस्तान ने भारत के जिन हिस्सों पर यह अवैध कब्जा किया हुआ है उसे तुरंत ही भारत के उस हिस्से को खाली करना होगा।
बता दें कि पाकिस्तान उच्चतम न्यायालय ने आदेश दिया है कि गिलगित- बाल्टिस्तान में इस्लामाबाद के समक्ष आम चुनाव कराए जाएं, लेकिन इस पर भारत ने अपना विरोध जताया है। विदेश मंत्रालय का कहना है कि पाकिस्तान को साफ-साफ कह दिया गया है कि गिलगित बालटिस्तान के साथ-साथ पूरा जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख भारत के हिस्से हैं। जिस पर किसी भी प्रकार की पाकिस्तान की चुनाव जैसी कोई भी हलचल नहीं होनी चाहिए।
विदेश मंत्रालय ने जारी किए अपने एक बयान में कहा है कि, 'भारत ने पाकिस्तान के एक वरिष्ठ राजनयिक हो अपना विरोध जताते हुए पत्र लिखा है जिसमें गिलगित-बाल्टिस्तान पर हो रहे चुनाव के प्रति आपत्ति जताई गई है एवं अपना विरोध दर्ज किया है।' विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में आगे यह भी कहा है कि हमने पाकिस्तान को यह स्पष्ट रूप से बता दिया है कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख जिसके अंतर्गत गिलगित और बाल्टिस्तान भी आते हैं, यह संपूर्ण हिस्सा कानूनी रूप से भारत का अभिन्न अंग है।
पाकिस्तानी सरकार या वहां की न्यायपालिका को यह अधिकार बिल्कुल भी नहीं है कि वह भारत के हिस्से पर किसी भी प्रकार का कोई हस्तक्षेप करें। क्योंकि पाकिस्तान ने उन हिस्सों पर अवैध तरीके से कब्जा किया था जो कि अब कानूनी रूप से भारत के हिस्से हैं।
विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में यह भी कहा है कि भारत पाकिस्तान की इस हरकत पर पूर्ण रूप से विरोध जताता है, एवं पाकिस्तान के अवैध रूप से कब्जे वाले हिस्सों की स्थिति में बदलाव लाने के प्रयास का विरोध करता है।

Comments
Post a Comment