News: Xiaomi लेकर आ रहा है भारत में अपना गोल्ड ट्रेडिंग एप जिसका नाम है Mi Pay। यह Mi Pay ऐप जो कि Google Pay, Paytm और PhonePe की पसंद के साथ कंपीट करने वाले एंड्राइड उपयोगकर्ताओं के लिए एक "वन स्टॉप पेमेंट सॉल्यूशन" होने वाला है। Xiaomi का यह एप यूपीआई आधारित होगा। सोने की ट्रेडिंग में बढ़त लाने के लिए भारत में अब Xiaomi के मोबाइल एप्लीकेशन Mi Pay को यूज करके 24 कैरेट सोना खरीद सकते हैं और बेच भी सकते हैं। यह ऐप एक तरह से सोने का स्टोरेज हाउस बनकर एक तिजोरी के रूप में कार्य करेगा। इसने अपने गोल्ड ट्रेडिंग को और भी ज्यादा मजबूती देने के लिए गोल्ड इन्वेस्टमेंट स्टार्टअप सफेगोल्ड के साथ साझेदारी की है। गोल्ड को सुरक्षित रूप से स्टोर करने के लिए एवं गोल्ड ट्रेडिंग को मजबूती देने के लिए ब्रिंक का भारत Xiaomi का साझेदार है।
भारत में ऐप Mi Pay को Xiaomi ने मार्च 2019 में MIUI यूजर्स के लिए एक बीटा एप्लीकेशन के रूप में इसे लांच किया था। MIUI एक सॉफ्टवेयर है जो MI के कुछ मॉडल्स को छोड़कर सभी में कार्य करता है। इनमें MI A3 और Redmi Go जैसे Android One और Android Go मॉडल को छोड़कर सभी Xiaomi फोन को ड्राइव करता है। लेकिन Xiaomi ने यह ऐप सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध करवाया है। आप इसे बड़ी आसानी से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं।
हालांकि यह ऐप Xiaomi के सभी फोन में पहले से इंस्टॉल आता है। Xiaomi ने अपने Mi Pay को अपने कोर UI में एकीकृत करा है ताकि यूजर्स इसको अपने डिफॉल्ट मैसेजिंग एप से अपने फोन की सेटिंग में बोर्ड तक पहुंचा पाए।
Xiaomi ने Mi Pay के लिए भुगतान सर्विस देने के लिए आईसीआईसीआई बैंक के साथ साझेदारी की है। और जो भी यूजर्स है वे यूपीआई या फिर अन्य डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करके 120 से भी ज्यादा बैंक और 120 से भी ज्यादा बिलर्स के माध्यम से मोबाइल ऐप को यूज करके भुगतान कर सकते हैं। यह ऐप यूजर्स को फोन में रिचार्ज करने के लिए सुविधा देता है और उनके हर प्रकार के बिल को डिजिटली पे करने की सुविधा भी देता है। इसी के साथ Xiaomi ने अब ट्रेन और फ्लाइट बुकिंग की सेवा भी शुरू कर दी है, जिसमें ऐप से सीधे ही जीवन बीमा को खरीदने का ऑप्शन दिया जा रहा है। गोल्ड ट्रेडिंग इस ऐप की अन्य विशेषता है जिसका उपयोग Mi Pay यूजेस भी कर सकते हैं।
Xiaomi के इस ऐप को NPCI ने अनुमोदित किया है। एवं Xiaomi के मुताबिक भारत में स्थानीय रूप से इकट्ठा जितना भी डाटा है सर्वरों में उसके साथ सबसे सुरक्षित लेन देन किया जाता है।
Comments
Post a Comment