Breaking News: देश में चल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सरकार हर प्रकार का प्रयास कर रही है। इसी के तहत सरकार ने देश में 21 दिन का लॉक डाउन भी घोषित किया है। देश की स्वास्थ्य सेवाएं और बेहतर करने के लिए तथा कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए गुरुवार को वर्ल्ड बैंक ने भारत को इमरजेंसी फंड देने का ऐलान किया है। वर्ल्ड बैंक ने भारत को एक अरब डॉलर की बड़ी रकम देने के लिए मंजूरी दे दी है। जानकारी के लिए बता दें कि अब तक भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित 2301 लोग हैं और जिनमें से 56 लोगों की इस वायरस के संक्रमण से मौत हो चुकी है।
खबर आ रही है कि वर्ल्ड बैंक ने कहा है कि शुरुआत में यानी कि पहले चरण में 1.9 अरब डॉलर की राशि के साथ 25 देशों की मदद की जा रही है। इनकी पूरी योजना में लगभग 40 से ज्यादा देशों को सहायता पहुंचाने की तैयारी है, जिसमें से पहले चरण में भारत को चुना गया है और उसे 1 अरब डॉलर की बड़ी राशि देने का ऐलान किया है जिससे कि देश की स्वास्थ्य सेवाएं और बेहतर की जा सके।
वर्ल्ड बैंक ने अपने बोर्ड ऑफ एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर्स
के साथ एक मीटिंग की, तथा मीटिंग के बाद मीडिया को बताया कि वर्ल्ड बैंक ने 1.9 अरब डॉलर के फंड के लिए मंजूरी दे दी है। उनके द्वारा की जा रही सहायता में सबसे पहले विकासशील देशों को चुना जाएगा, उन्हें पहले मदद पहुंचाई जाएगी।
के साथ एक मीटिंग की, तथा मीटिंग के बाद मीडिया को बताया कि वर्ल्ड बैंक ने 1.9 अरब डॉलर के फंड के लिए मंजूरी दे दी है। उनके द्वारा की जा रही सहायता में सबसे पहले विकासशील देशों को चुना जाएगा, उन्हें पहले मदद पहुंचाई जाएगी।
Comments
Post a Comment