Breaking News: आज कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है। हर एक देश इसके संक्रमण से परेशान है। चीन की वूहान सिटी से फैला यह वायरस धीरे-धीरे करते हुए पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले चुका है। इसका सबसे ज्यादा असर पड़ा है इटली पर जहां हालात आउट ऑफ कंट्रोल हो गए हैं। अमेरिका में भी संक्रमण के हालात गंभीर हैं और अब यह वायरस भारत में भी अपने पैर पसार रहा है। हालांकि अभी स्थिति कुछ संभली हुई है ऐसे में हमें बहुत ही ज्यादा एहतियात बरतने की जरूरत है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी के बीच कोरोनावायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने तथा इससे संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए दोनों की आपस में टेलीफोन पर बात हुई। इस बातचीत में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी से Hydroxychloroquine टेबलेट देने की अपील की।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को पीएम मोदी से टेलीफोन पर हुई बातचीत में कहा कि पीएम मोदी उन्हें Hydroxychloroquine टेबलेट की खेप उपलब्ध कराए। ऐसा इसलिए क्योंकि इस दवाई का इस्तेमाल कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए किया जा सकता है।
सूत्रों से पता चला है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने वाइट हाउस कोरोना वायरस टास्क फोर्स की घोषणा करते हुए उस घोषणा में कहा है कि उन्होंने पीएम मोदी से बात करी है और यह टेबलेट उपलब्ध कराने के लिए अनुरोध भी किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति की इस अपील के बाद भारत अभी इस पर गंभीर चिंतन कर रहा है क्योंकि भारत में भी कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज हैं और अभी इस बात पर कोई निश्चित निर्णय नहीं लिया गया है। ट्रंप ने मोदी से यह भी कहा है कि वे भी इस दवाई का इस्तेमाल करेंगे लेकिन पहले वह अपने डॉक्टरों की सलाह लेंगे।
ट्रंप ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि भारत पहले ही इस दवा का बहुत अधिक मात्रा में निर्माण कर रहा है। और भारत की जनता को इसकी जरूरत होगी क्योंकि वहां एक अरब से भी ज्यादा की जनसंख्या है। ट्रंप ने कहा कि अगर भारत हमारे दिए हुए आर्डर भी जारी करता है और हमें यह टेबलेट उपलब्ध कराता है तो हम भारत के आभारी रहेंगे।
गौरतलब है कि भारत सरकार ने लॉक डाउन के दौरान ही मलेरिया को ठीक करने वाली दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन तथा उसके फॉर्मूलेशन के एक्सपोर्ट पर भी रोक लगा दी थी।
इस पूरी बातचीत की जानकारी पीएम मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी। उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी फोन पर बात हुई तथा उनकी चर्चा काफी अच्छी रही। दोनों पीएम ने कोरोनावायरस से निपटने के लिए भारत अमेरिकी साझेदारी की पूरी ताकत का इस्तेमाल करने पर दोनों ने सहमति व्यक्ति की।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से हुई बातचीत में पीएम मोदी ने अमेरिका के सभी कोरोना पीड़ित मरीजों को जल्दी ही स्वस्थ होने की शुभकामना की, क्योंकि अमेरिका में हालात बहुत ज्यादा बिगड़ गए हैं। वहा कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तीन लाख का आंकड़ा छू चुकी है। John Hopkins University tally के अनुसार अमेरिका में 3,01,902 व्यक्ति वायरस की चपेट में आ चुके हैं। वही 8,000 से भी अधिक व्यक्तियों की इस वायरस की वजह से मौत हो चुकी है।
यह भी खबरें आ रही है कि अमेरिका और भारत दोनों देशों के विदेश मंत्रियों ने भी आपस में बातचीत की तथा इस संक्रमण से लड़ने पर दोनों ने चर्चा की।
Comments
Post a Comment