30 अप्रैल को होगी रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड की बैठक, 29 साल में पहली बार होगी राइट्स इश्यू पर चर्चा
News: रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 27 अप्रैल को स्टॉक एक्सचेंज को दिए बयान में कहा कि अगले सप्ताह होने वाली बोर्ड की बैठक में वह राइट्स इश्यू पर बातचीत करेगा। कंपनी ने कहा कि आने वाली बोर्ड मीटिंग में जितने भी अभी शेरहोल्डर्स हैं उनको राइट्स इश्यू जारी करने पर विचार किया जाएगा। पिछले 29 सालों में यह पहली बार हो रहा है जब रिलायंस इंडस्ट्रीज कंपनी राइट्स इश्यू जारी करने की बात कर रही है। कंपनी ने इस बारे में कुछ भी नहीं कहा कि वह राइट्स इश्यू जारी करके कितना पैसा जुटाना चाहती है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने इस माह के शुरुआत में कहा था कि बोर्ड ने नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर से लगभग 25000 करोड रुपए का बंदोबस्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। कंपनी बोर्ड मीटिंग में अपने फिलहाल के शेयर होल्डर्स को राइट इश्यू जारी करने पर एवं राइट्स बेसिस पर इक्विटी शेयर जारी करने पर बातचीत करने वाला है। इस काम को करने के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज को रेगुलेटर की मंजूरी की भी आवश्यकता पड़ेगी।
गुरुवार को मुकेश अंबानी जो कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन है वे अगले सप्ताह होने वाली बोर्ड मीटिंग की अध्यक्षता संभालेंगे। अगर BSE के आंकड़ों की बात करें तो उसके अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज के मौजूदा शेरहोल्डर्स की संख्या अभी 23 लाख है एवं अंबानी और उनके परिवार ने कंपनी की 50 फ़ीसदी भागीदारी है। फेसबुक और जिओ की डील के बाद कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 9.1 लाख करोड़ रुपए हो गया है।
माना जा रहा है कि राइट्स इश्यू जारी करते हुए प्रमोटर्स अपने हिस्से के सभी शेयर खरीद कर अपनी हिस्सेदारी को कम करने से बच सकते हैं। अगर कोई शेयर होल्डर्स अपने व्यक्तिगत हिस्से के शेयर नहीं खरीदता है तो प्रमोटर्स सहित मौजूद शेयर होल्डर्स उसके हिस्से का शेयर खरीद सकते हैं।
30 अप्रैल को रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड की बैठक होने वाली है। इस बोर्ड मीटिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज कंपनी अपने 31 मार्च को खत्म होने वाली तिमाही और फाइनेंशियल ईयर के रिजल्ट की स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड ऑडिट कराने की भी सोच सकता है।
Comments
Post a Comment