News: लॉक डाउन के इस समय में जब देश की पूरी जनता अपने घरों में है, ऐसे में स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां इसका भरपूर फायदा उठा रही है। वे अपने ग्राहकों के लिए नए-नए ऑफर ला रही हैं। अगर बात करें Paytm और Google pay जैसी कंपनियों की तो यह कंपनियां भी अपने यूजर्स के लिए कई नए ऑफर लेकर आई है। एक ओर जहां Paytm अपने यूजर्स को एक नया वीकेंड स्पेशल ऑफर उपलब्ध करा रही है वहीं दूसरी ओर Google pay अपने यूजर्स को प्रीपेड रिचार्ज पर 1000 रुपे का कैशबैक देने का ऑफर दे रहा हैं। अगर बात करें दोनों ऑफर्स की तो यह आपस में काफी अलग है। तो आइए विस्तार से जानते हैं दोनों ऑफर में यूजर्स को कितना फायदा मिल रहा है।
Paytm weekend special offer: Paytm के इस नए ऑफर में यूजर्स को recharges पर 50 फीसदी तक का कैशबैक मिल रहा है। लेकिन बता देगी यह कैशबैक सिर्फ 4G डाटा ऐडऑन पैक्स के यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है। इसमें जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है कि यह ऑफर वीकेंड के लिए ही दिया जाएगा। Paytm के अनुसार, इस नए ऑफर का फायदा शुक्रवार दिन में 2 बजे से लेकर रविवार रात को 11:59 बजे तक उठाया जा सकता है।
Google Pay का ऑफर: यह कंपनी लगभग अपने हर रिचार्ज पर ग्राहकों को थोड़ा बहुत कैशबैक तो उपलब्ध कराती ही है। लेकिन अब इस नए ऑफर में कंपनी अपने ग्राहकों को मोबाइल टॉप अप पर ₹10 से लेकर ₹1000 तक के कैशबैक दे रही है। लेकिन ध्यान रखने वाली बात यह है कि इसमें यूजर्स को ₹148 या फिर उससे ज्यादा का ही रिचार्ज कराना होगा, तभी इस ऑफर का लाभ दिया जा सकता है। कंपनी के नियमानुसार जब कोई यूजर अपना पहला टॉपअप रिचार्ज करेगा तो उससे एक लॉक्ड स्क्रैच कार्ड मिलेगा जो कि ₹10 से लेकर ₹10000 तक का होगा। फिर इस लॉक को अनलॉक करने के लिए आपको दूसरा रिचार्ज ऑफर दिए गए पीरियड के तहत ही करना होगा। और एक बात ध्यान रहे कि यह लॉक्ड स्क्रैच कार्ड 30 अप्रैल को एक्सपायर हो जाएगा और रिचार्ज करने के लिए ऑफर 24 अप्रैल 2020 तक ही वैध है।
इस तरह ले ऑफर का फायदा:
इस ऑफर का फायदा लेने के लिए आपको मोबाइल डाटा प्रोमो कोड का यूज करना है। इसमें यूजर्स को 50 फ़ीसदी का कैशबैक मिलेगा और इससे एक हफ्ते में एक यूजर द्वारा केवल एक बार ही यूज किया जा सकेगा ।इसका सबसे अधिक मिलने वाला कैशबैक है वह ₹10 का है। और यह भी ध्यान रहे कि यह ऑफर केवल 4G दिया डाटा एड ऑन पैक पर ही दिया जा रहा है।Airtel के ₹48 और ₹98 के पैक पर। Jio के ₹11, ₹21 , ₹51 एवम् ₹101 के पैक पर, Vodafone- Idea के ₹16, ₹48 और ₹98 के पैक पर। कंपनी के अनुसार, यह ऑफर कुछ चुनिंदा ग्राहकों के लिए ही उपलब्ध कराया गया है।
इन ऑफर्स की खास बात यह है कि यह कैशबैक उनके रिवॉर्ड ट्रांजेक्शन के पूरे होने के 24 घंटों के अंदर ही मिल जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपने नियमों में यह भी लिखा है कि अगर किसी यूज़र के अकाउंट की केवाईसी नहीं कराई गई है तो कैशबैक की जगह उस यूजर को गिफ्ट वाउचर मिलेगा।
Comments
Post a Comment