News: सोमवार को मणिपुर के सीएम एन बिरेन सिंह ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि मणिपुर पूर्ण रूप से नावेल कोरोनावायरस से जंग जीत चुका है। उन्हें ट्विटर के माध्यम से इस बात का ऐलान किया कि अब मणिपुर में एक भी कोरोना मरीज नहीं है। रविवार को गोवा के सीएम प्रमोद सावंत का भी यह कहना है कि गोवा में एक भी कोरोना मरीज नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने गोवा की आम जनता से यह भी अपील की है कि जैसे उन्होंने 14 अप्रैल तक प्रशासन का सहयोग किया वैसे 3 मई तक भी करे।
उन्होंने आगे यह भी कहा कि "मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मणिपुर अब कोविड-19 से पूर्ण रूप से आजाद है। इस वायरस से संक्रमित हुए दोनों मरीज पूरी तरीके से ठीक हो गए हैं। एवं इनका टेस्ट नेगेटिव आया है एवं राज्य में अब कोई नया पॉजिटिव मामला नहीं आया है। यह राज्य की जनता एवं मेडिकल स्टाफ की मेहनत का परिणाम है कि हम इस महामारी से जंग में सफल होकर जीते हैं। राज्य की जनता ने प्रशासन का पूरा सहयोग दिया एवं लॉक डाउन का अच्छे से पालन किया।
जानकारी के लिए बता दें कि मार्च महीने में ब्रिटेन से मणिपुर आई एक महिला कोरोना वायरस के टेस्ट में पॉजिटिव पाई गई थी। उसका इलाज इंफाल के जवाहरलाल नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में चल रहा था एवं वह पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर घर लौट गई। वह इंफाल पश्चिम के क्षेत्र की रहने वाली है। देश का उत्तर पूर्व हिस्सा इस बीमारी से बचा हुआ है। मणिपुर में अभी भी लॉक डाउन जारी है एवं बहुत आवश्यक सेवाओं को जारी रखने की अनुमति मिली हुई है।
सरकार ने रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज और जवाहरलाल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज इन दोनों अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड का गठन किया है। इसके साथ ही राज्य सरकार ने लोगों को होम क्वॉरेंटाइन के आदेश की पालना करने के लिए एवं इसके लक्षण को ना छिपाने का आग्रह किया है एवं लोगों ने भी इसका सहयोग किया है। बता दें कि सिक्किम में अब तक कोई संक्रमण का मामला नहीं पहुंचा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार सोमवार सुबह तक इस वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 14175 हो गई है, इसमें से 2546 लोग स्वस्थ हुए हैं, वहीं 543 लोगों की जान जा चुकी है।
Comments
Post a Comment