News: विश्व भर में फैले कोरोनावायरस महामारी ने हर एक देश को अपनी चपेट में ले लिया है। एवं दिनों दिन इस वायरस से संक्रमित व्यक्तियों के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। संकट के इस दौर में ऑटो उद्योग के कई बड़े निर्माता इस महामारी के खिलाफ जंग में अपनी ओर से कुछ मदद देने के लिए आगे आए हैं। इन्हीं में एक नाम है MG Motor India का जिन्होंने हाल ही में यह घोषणा की है कि वह मई 2020 के आखिर तक पूरे देश में डॉक्टरों एवं उनके साथ काम कर रहे चिकित्सा कर्मचारियों, पुलिस एवं स्थानीय सरकारी अफसरों को जो कि सामुदायिक सेवा में लगे हुए हैं उन्हें 100 MG Hector SUV प्रदान करेंगे।
कंपनी ने यह ऐलान किया है कि देश इस मुसीबत से जूझ रहा है इसलिए इस संकट के दौर में जो लोग कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों का इलाज कर रहे हैं उनकी परिवहन जरूरतों को पूरा करने के लिए यह सुविधा देंगे साथ ही इंधन एवं समर्पित ड्राइवर भी निशुल्क दिए जाएंगे। कार को बनाने वाले इन हेक्टर एसयूवी को इस्तेमाल करने से पहले तैनाती के लिए डिस एमजी डिसइनफेक्ट और डिलीवर प्रोटोकॉल का पूर्ण रुप से पालन करेंगे।
यह पहली बार नहीं है कि MG Motor इस प्रकार की सहायता कर रहा हो। कार प्रदान करने के अलावा भी MG Motor ने पहले भी काफी मदद की है। इस कंपनी ने वेंटिलेटर दान किए हैं। साथ ही स्वास्थ्य और स्वच्छता किट, पी पी ई किट, दस्ताने, सैनिटाइजर, सैनिटाइजर स्प्रेयर, सर्जिकल मास्क, भोजन एवं राशन किट भी बांटे हैं। यूनाइटेड किंगडम में कार निर्माता ने इस महामारी के खिलाफ जंग में सहायता के लिए एनएचएस यानी कि नेशनल हेल्थ सर्विस को 100 एमजी जेडएस ईवी प्रदान की है।
भारत में कई कंपनी निर्माताओं ने इस संकट से पार पाने के लिए सहायता की घोषणा की है। एक ओर जहां महिंद्रा प्रोटोटाइप अभी वेंटिलेटर पर काम कर रहा है। वहीं दूसरी ओर हुंडई ने 25,000 कोरोना वायरस परीक्षण किट का आर्डर लिया है। एवं मारुति सुजुकी भी आपूर्तिकर्ताओं के साथ मिलकर पूरा सहयोग दे रहा है ताकि वेंटिलेटर सर्जिकल मास्क, एवं सुरक्षात्मक कपड़ों जैसे सुरक्षा उपकरणों के निर्माण में तेजी आए सके।
कंपनी ने यह ऐलान किया है कि देश इस मुसीबत से जूझ रहा है इसलिए इस संकट के दौर में जो लोग कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों का इलाज कर रहे हैं उनकी परिवहन जरूरतों को पूरा करने के लिए यह सुविधा देंगे साथ ही इंधन एवं समर्पित ड्राइवर भी निशुल्क दिए जाएंगे। कार को बनाने वाले इन हेक्टर एसयूवी को इस्तेमाल करने से पहले तैनाती के लिए डिस एमजी डिसइनफेक्ट और डिलीवर प्रोटोकॉल का पूर्ण रुप से पालन करेंगे।
यह पहली बार नहीं है कि MG Motor इस प्रकार की सहायता कर रहा हो। कार प्रदान करने के अलावा भी MG Motor ने पहले भी काफी मदद की है। इस कंपनी ने वेंटिलेटर दान किए हैं। साथ ही स्वास्थ्य और स्वच्छता किट, पी पी ई किट, दस्ताने, सैनिटाइजर, सैनिटाइजर स्प्रेयर, सर्जिकल मास्क, भोजन एवं राशन किट भी बांटे हैं। यूनाइटेड किंगडम में कार निर्माता ने इस महामारी के खिलाफ जंग में सहायता के लिए एनएचएस यानी कि नेशनल हेल्थ सर्विस को 100 एमजी जेडएस ईवी प्रदान की है।
भारत में कई कंपनी निर्माताओं ने इस संकट से पार पाने के लिए सहायता की घोषणा की है। एक ओर जहां महिंद्रा प्रोटोटाइप अभी वेंटिलेटर पर काम कर रहा है। वहीं दूसरी ओर हुंडई ने 25,000 कोरोना वायरस परीक्षण किट का आर्डर लिया है। एवं मारुति सुजुकी भी आपूर्तिकर्ताओं के साथ मिलकर पूरा सहयोग दे रहा है ताकि वेंटिलेटर सर्जिकल मास्क, एवं सुरक्षात्मक कपड़ों जैसे सुरक्षा उपकरणों के निर्माण में तेजी आए सके।

Comments
Post a Comment