News: रविवार को उद्धव ठाकरे जो कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री है ने कहा कि अब वे महिलाएं जो कि घरेलू हिंसा की शिकार होती हैं, पुलिस से संपर्क करने के लिए 100 नंबर पर डायल किया करती थी। लेकिन अब 100 के अलावा दो अन्य नंबर पर डायल करके अपनी शिकायत दर्ज करवा सकती है एवं उनसे सलाह भी ले सकती है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बताया कि अन्य दो नंबरों का संचालन निजी ऑपरेटर करेंगे और यह नंबर है- 1800120820050 तथा 18001024040।
अपने एक वीडियो में उद्धव ठाकरे एक मैसेज देते हुए कहते हैं कि "महिलाओं के साथ किसी भी प्रकार का गलत व्यवहार करना महाराष्ट्र की संस्कृति में नहीं है। एवं इसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कोई भी महिला जो कि घरेलू हिंसा का शिकार होती है या किसी भी प्रकार के अन्याय को बर्दाश्त करती है उन्हें 100 नंबर पर डायल करना चाहिए और पुलिस मदद करने जरूर आएगी।
मुख्यमंत्री ने यह भी सूचना दी की 100 के अलावा दो अन्य और हेल्पलाइन नंबर है- 1800120820050 तथा 18001024040 जिन पर डायल करके महिलाएं शिकायत दर्ज करवा सकती हैं और वहां मौजूद सलाहकारों से परामर्श भी ले सकती हैं।

Comments
Post a Comment