News: देश में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के प्रति अपने संबोधन में 24 अप्रैल को 21 दिन का लॉक दान घोषित किया था। लेकिन बढ़ते संक्रमण को देख इसे बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया गया था। लेकिन अभी भी संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इन स्थितियों को देख बुधवार को देश के गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने इस बात की पुष्टि की है कि देश में लॉक डाउन को 3 मई से भी आगे बढ़ाया जाएगा। क्योंकि अभी ऐसे कोई आसार नहीं बन रहे जिससे लॉक डाउन को खोला जा सके। एक टीवी चैनल पर किशन रेड्डी ने लॉक डाउन पर हो रही चर्चा में कहा कि केंद्र सरकार देश के ग्रीन जोन क्षेत्र में कुछ हद तक छूट दे सकती है जहां पर कोरोना वायरस का एक भी पॉजिटिव केस नहीं हो। उन्होंने कहा कि बाकी के ज़ोनों में लॉक डाउन 3 मई से पहले ही लागू किया जाएगा।
अभी पिछले दिनों एक खबर चर्चा में थी कि प्रवासी मजदूरों को दूसरे राज्यों में आने जाने के लिए अनुमति दी जाए ताकि इंडस्ट्रीज और फैक्ट्री में काम शुरू किया जा सके। इसके साथ ही वे लोग जिन्हें बहुत इमरजेंसी की स्थिति में दूसरे राज्य में जाना अत्यंत आवश्यक है वह इसके लिए ऑनलाइन परमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार इंटरस्टेट ट्रैवल के लिए विशेष परिस्थितियों में परमिशन दे सकती है।

Comments
Post a Comment