News: कोरोना महामारी के बहुत तेजी से देश में फैलने के कारण सरकार ने इसकी संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए देश में 21 दिन का संपूर्ण डाउन डाउन करने का ऐलान किया था। लॉक डाउन 14 अप्रैल को खत्म हो चुका है लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन में उन्होंने कहा कि लॉक डाउन का यह समय बढ़ाया जा रहा है। और इसे 3 मई तक बढ़ाने का निश्चय किया है। लॉक डॉन बढ़ाने के दूसरे दिन ही सरकार ने नई गाइडलाइंस जारी की है। गृह मंत्रालय द्वारा जारी की गई नई गाइडलाइंस में लॉक डाउन के दूसरे फेस में उन्होंने कहा है कि 20 अप्रैल से कुछ सेक्टर में कामकाज शुरू करने की अनुमति दी जाएगी। क्योंकि सारी गतिविधियों पर रोक लगने से देश की अर्थव्यवस्था बुरी तरह खराब हो रही है। इसी बीच सरकार ने कृषि से जुड़े सभी कार्य, स्वास्थ्य सेवाएं एवं जो इंडस्ट्रीज ग्रामीण इलाकों में पड़ती है उनको खोलने की मंजूरी दे दी है। हालांकि अभी ट्रांसपोर्टेशन सेवाओं में रेल और प्लेन पूरी तरीके से बंद रहेंगे। बता दें कि पहले लॉक डाउन का समय 14 अप्रैल को खत्म हो रहा था लेकिन उसी दिन पीएम मोदी ने इस लॉक डाउन की अवधि को बढ़ाकर इसे 3 मई तक कर दिया है।
गृह मंत्रालय द्वारा जारी की गई लॉक डाउन की नई गाइडलाइंस के अनुसार इस "20 अप्रैल से कृषि, कृषि उत्पादों की खरीदारी, हॉर्टिकल्चर, फार्मिंग एवं मंडी में कामकाज शुरू किया जाएगा। तथा साथ ही फार्म मशीनरी और स्पेयर पार्ट्स की दुकान, सप्लाई चैन एवं रिपेयरिंग जिसे कामकाज शुरू करने की अनुमति होगी"।
इसके अलावा फार्मास्युटिकल्स, चिकित्सा से जुड़े उपकरण, एवम् मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर को बनाने का कार्य शुरू करने की अनुमति होगी।
लॉक डाउन के दूसरे चरण में दूध, दूध से बने सभी उत्पाद एवं पोल्ट्री का कार्य भी निरंतर चलता रहेगा। इसके साथ कॉफी एवं रबर प्लांट में भी काम शुरू होगा।
इसके अलावा फार्मास्युटिकल्स, चिकित्सा से जुड़े उपकरण, एवम् मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर को बनाने का कार्य शुरू करने की अनुमति होगी।
लॉक डाउन के दूसरे चरण में दूध, दूध से बने सभी उत्पाद एवं पोल्ट्री का कार्य भी निरंतर चलता रहेगा। इसके साथ कॉफी एवं रबर प्लांट में भी काम शुरू होगा।
लॉक डाउन के दूसरे फेज में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहना पूर्ण रूप से अनिवार्य कर दिया गया है। अगर कोई बिना मास्क के पाया गया तो उसके खिलाफ सरकार कार्यवाही करेगी।
सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी प्रकार का सामाजिक, राजनीतिक या धार्मिक समारोह या पूजा पाठ इस लॉक डाउन के अंतर्गत बंद रहेंगे। यहां तक कि सभी एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस, कोचिंग सेंटर, नेशनल एवं इंटरनेशनल प्लेन सेवाएं एवं सभी ट्रेन सर्विस आने वाली 3 मई तक बंद रहेंगे।
बता दें कि 14 अप्रैल को पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा था कि इस लॉक डाउन के दूसरे फेज के बारे में गृह मंत्रालय अलग से विस्तृत गाइडलाइंस जारी करेगी और उसी के अनुसार सभी कार्य किया जाएगा।
Comments
Post a Comment