News: सीएनबीसी-आवाज पर आशीष वर्मा ने बताया है कि TANFAC INDUSTRIES साबित हो सकती है निवेशकों के लिए जैकपोट। उनका कहना है कि इसमें निवेशक अगर निवेश करते हैं तो उन्हें बहुत ही फायदा होगा। यह एक आदित्य बिरला ग्रुप की कंपनी है। यह TIDCO के साथ JV में बनी एक कंपनी है और प्रमोटर्स का इस कंपनी में 51% की हिस्सेदारी है।
जानकारी के लिए बता दें कि TANFAC INDUSTRIES एक दिग्गज कंपनी है जो कि फ्लोरीन बेस्ट केमिकल बनाने में जानी-मानी कंपनी है। इस कंपनी का पांडिचेरी में 60 एकड़ की जमीन में फैला हुआ एक प्लांट है। यह कंपनी
Hydrofluoric Acid, Sulphuric Acid, Aluminium Fluoride, Potassium Fluoride और Calcium Sulphate (Gypsum) प्रोडक्ट के रूप में बनाती है।
Hydrofluoric Acid, Sulphuric Acid, Aluminium Fluoride, Potassium Fluoride और Calcium Sulphate (Gypsum) प्रोडक्ट के रूप में बनाती है।
TANFAC IND का टेक्नोलॉजी करार स्विजरलैंड की Davy Process से Aluminium Fluoride के लिए किया है। इस कंपनी ने Chenco जो कि जर्मनी की कंपनी है उससे Hydrofluoric Acid के लिए करार किया है। वहीं दूसरी ओर कंपनी ने Grasim Industries से Sulphuric Acid के लिए करार किया है।
BSE की लिस्टेड कंपनी में TANFAC INDUSTRIES का नाम भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि इसके शेयर का साल का उच्च स्तर 226 रुपये है और ये स्टॉक उस स्तर से 50% नीचे की ओर कारोबार कर रहा है। वहीं बता दें कि कंपनी का मार्केट कैप 100 करोड़ रुपये है।
वार्षिक आधार पर वित्त वर्ष 2019 में कंपनी को 222 करोड़ रुपये का कारोबार रहा जबकि वित्त वर्ष 2018 में कंपनी की आय 165 करोड़ रुपये रही थी।
वार्षिक आधार पर वित्त वर्ष 2019 में कंपनी को 36 करोड़ रुपये का फायदा हुआ। जबकि वित्त वर्ष 2018 में कंपनी का मुनाफा 9.7 करोड़ रुपये रहा।
वार्षिक आधार पर वित्त वर्ष 2019 में कंपनी का एबिटडा 52.7 करोड़ रुपये रहा जबकि वित्त वर्ष 2018 में कंपनी का एबिटडा 20.7 करोड़ रुपये रहा था।
Comments
Post a Comment