News: हाल ही में आ रही खबरों के अनुसार 3 दिन पहले दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी फेसबुक ने मुकेश अंबानी की रिलायंस जिओ कंपनी में 43,574 करोड रुपए का इन्वेस्टमेंट करने की बड़ी डील की है। साथ ही जिओ प्लेटफार्म, रिलायंस रिटेल और व्हाट्सएप ने भी एक कमर्शियल पार्टनरशिप एग्रीमेंट किया है। इसमें किराना दुकानदारों को जोड़ा जाएगा। अधिक जानकारी के लिए बता दें कि व्हाट्सएप भी फेसबुक इंक की ऑनर कंपनी है। भारत में व्हाट्सएप के लगभग 40 करोड़ यूजर्स हैं। ऐसे में बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी फेसबुक और रिलायंस दोनों चाहती है कि जिओ मार्ट जैसे छोटे कारोबारी के जरिए अपने उत्पादों की बिक्री करें। हाल ही में जिओ मार्ट ने यह नई सुविधा मुंबई, नवी मुंबई, कल्याण और ठाणे में शुरू की है।
जिओ मार्ट से कुछ भी खरीदने के लिए आर्डर देना होगा एवं यह आर्डर ग्राहकों को जियो मार्ट के व्हाट्सएप नंबर 88500 08000 को अपने फोन में जोड़ना होगा। इतना ही नहीं बल्कि जिओ मार्ट ग्राहकों के व्हाट्सएप चैट विंडो पर एक लिंक भी भेजता है, जिसकी वैलिडिटी 30 मिनट्स की होती है। इस लिंक पर ग्राहकों द्वारा क्लिक करने पर नया पेज खुलेगा। जिसमें आपको अपना फोन नंबर और एड्रेस भरना होगा। उसके बाद आर्डर करने के लिए प्रोडक्ट्स की एक लंबी लिस्ट खुल जाती है। इस लिस्ट में रिलायंस रिटेल के पर्सनल लेबल के साथ-साथ दूसरे ब्रांड के प्रोडक्ट भी शामिल होते हैं।
जब आप फाइनल ऑर्डर दे देते है तो इसको फिर व्हाट्सएप पर स्थानीय किराना स्टोर के साथ शेयर किया जाता है। उसके बाद आपको एक नोटिफिकेशन मिलेगा जिसमें किराना स्टोर का फोन नंबर और पूर्ण जानकारी होगी। एक बार किराना आर्डर का बिल आने पर ग्राहकों को भी अलर्ट मिल जाएगा।
फिलहाल अभी इस समय में केवल कैश पेमेंट का ही ऑप्शन रखा गया है और ग्राहकों को किराना स्टोर से अपना आर्डर मिल जाएगा।
पिछले दिसंबर महीने में Reliance Retail Ltd ने
JioMart को लॉन्च किया था।
जानकारी के लिए बता दें कि रिलायंस रिटेल कई ऑनलाइन स्टोर का संचालन करता है। इसके अलावा यह सुपर मार्केट्स (supermarkets) हाइपर मार्केट्स (hypermarkets) होलसेल (wholesale) का भी संचालन करता है। कंपनी ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म (e-commerce platform) के माध्यम से सबको एक साथ जोड़ दिया है।
RIL जो कि एक बिजनेस मॉडल है, वह स्थानीय कारोबारियों को एक ई-कॉमर्स ((online-to-offline)मार्केटप्लेस का ऑफर मुहैया करा रही है। इसको बिल्कुल चीन की ई-कॉमर्स दिग्गज कंपनी अली बाबा ग्रुप होल्डिंग लिमिटेड (Alibaba Group Holding Ltd) के तर्ज पर ही चलाया जा रहा है।
Comments
Post a Comment