News: विश्व भर में हड़कंप मचाने वाला कोरोनावायरस भारत ने भी धीरे-धीरे अपने पैर पसार रहा है। रोजाना इस वायरस के संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं। हाल ही में वित्त मंत्रालय ने देश में चल रहे लॉक डाउन को देखते हुए इंश्योरेंस के मामले में जनता को कुछ राहत दी है। फाइनेंस मिनिस्टर ने गुरुवार को हेल्थ इंश्योरेंस और ऑटोमोबाइल इंश्योरेंस प्रीमियम की भुगतान की तिथि बढ़ा दी है जिससे कि आम आदमी को राहत मिली है।
इंश्योरेंस प्रीमियम के भुगतान की तिथि बढ़ाने का मतलब यह हुआ कि अगर किसी पॉलिसीधारक का हेल्थ इंश्योरेंस का प्रीमियम 25 मार्च से लगाकर 14 अप्रैल के बीच का प्रीमियम नहीं चुकाया तो अब 14 अप्रैल की जो अंतिम तिथि है उसे बढ़ा दिया गया है, मतलब कि अब वह 21 अप्रैल तक अपना प्रीमियम का भुगतान कर सकता है। वित्त मंत्रालय ने यह फैसला इसलिए लिया है क्योंकि देश में लॉक डाउन के चलते कई पॉलिसी धारक अपना प्रीमियम का भुगतान नहीं कर पा रहे हैं ऐसे में उन्हें कुछ राहत देने के लिए यह निर्णय लिया गया।
वहीं दूसरी ओर थर्ड पार्टी ऑटोमोबाइल इंश्योरेंस प्रीमियम के भुगतान में भी राहत पहुंचाई गई है। इरडा जो कि एक बीमा रेगुलेटर है, उसने बताया है कि एक सर्कुलर के अनुसार अगर किसी का प्रीमियम 25 मार्च से 14 अप्रैल के बीच ड्यू है तो उसका भुगतान 21 अप्रैल तक किया जा सकता है।
इरडा ने गुरुवार को कहा कि इस दौरान ऑटो इंश्योरेंस का रिन्युअल उसी तारीख से माना जाएगा, जब वह होने वाला था।

Comments
Post a Comment