News: द डायरेक्टरेट ऑफ ट्रेनिंग एंड टेक्निकल एजुकेशन, दिल्ली (डीटीटीई) दिल्ली ने दिल्ली कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (डीसीईटी) 2020 परीक्षा के लिए आवेदन लिए जाने को टाल दिया है। बता दें कि डीटीटीई द्वारा जारी किए एक नोटिस के अनुसार इस परीक्षा के लिए आवेदन पत्र 3 मई के बाद ही जारी किए जाएंगे। यह इंफॉर्मेशन डीटीटीई की ऑफिशल वेबसाइट से जारी हुआ है। जो भी इस परीक्षा में शामिल होने के उम्मीदवार हैं वह डीटीटीई की ऑफिशल वेबसाइट से पूरी जानकारी ले सकते हैं।
इस परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया पिछले साल 1 अप्रैल से शुरू की गई थी और 30 अप्रैल तक आवेदन पत्र लिए जा रहे थे। लेकिन देशभर में चल रहे लॉक डाउन की वजह से परीक्षा की तारीख भी निर्धारित नहीं की गई है एवं संभावना है कि लॉक डाउन खत्म होने के बाद ही परीक्षा का शेड्यूल जारी किया जाएगा।
द डायरेक्टरेट ऑफ ट्रेनिंग एंड टेक्निकल एजुकेशन, दिल्ली (डीटीटीई) ने इस वर्ष ऐलान किया था कि इस परीक्षा के लिए आवेदन पत्र लॉक डाउन के बाद यानी कि 17 अप्रैल से लिया जाएंगे। लेकिन लॉक डाउन को बढ़ाने की वजह से इस परीक्षा की तारीख पर अभी तक कोई निर्धारण नहीं हुआ है। बता दें कि इस परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न यानी कि MCQ होंगे जिसमें की उम्मीदवारों को ढाई घंटे में 150 प्रश्न हल करने होंगे।
अधिक जानकारी के लिए बता दें कि इस परीक्षा को डीटीटीई हर वर्ष ऑफलाइन मोड में ही आयोजित करता है। यह एक पेन पेपर पर होने वाली परीक्षा है। इस परीक्षा में 150 प्रश्न के अधिकतम 600 अंक होते हैं। इस परीक्षा से जुड़ी अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट cetdelhi.nic.in पर जाएं।

Comments
Post a Comment