Covid-19 pandemic: मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने साल 2020 के लिए भारत की जीडीपी अनुमान घटाकर 0.2% किया
News: रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने साल 2020 के लिए भारत की जीडीपी अनुमान को कम करते हुए इसे 0.2% कर दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले इसी रेटिंग एजेंसी मूडीज ने मार्च महीने में भारत की जीडीपी अनुमान 2.5 फ़ीसदी बताया था। अब मूडीज यह उम्मीद लगा रही है कि 2021 में भारत की ग्रोथ रेट 6.2 फ़ीसदी रह सकती है।
2020 के लिए मूडीज ने जी-20 देशों की ग्रोथ रेट के अनुमान में भी काफी कमी की है। मूडीज ने अपने अनुमान में 5.8 फ़ीसदी कमी की है। मूडीज का यह कहना है कि कोरोना महामारी की वजह से दुनियाभर के देशों में अर्थव्यवस्था के बंद होने की आर्थिक लागत बड़ी ही तेजी से बढ़ रही है।
मूडीज ने अपनी एक रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया है कि जी-20 देशों की ग्रोथ रेट में सामूहिक रूप से 5.8 फ़ीसदी की कमी आएगी। इतना ही नहीं मूडीज का यह भी कहना है कि सुधार होने के बाद भी ज्यादातर देशों की अर्थव्यवस्थाओं की ग्रोथ रेट कोरोना महामारी से पहले वाले स्तर के मुकाबले कम रहने का ही अनुमान है। मूडीज ने अपनी एक रिपोर्ट में चीन की ग्रोथ रेट साल 2020 के लिए 1 फ़ीसदी रहने का अनुमान लगाया है।
भारत में पहले 21 दिन का लॉक डाउन घोषित किया गया था एवं बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इसे बढ़ाकर 40 दिन कर दिया गया था। लेकिन अप्रैल के अंत में ग्रामीण इलाकों में खेती के कामकाज निपटाने की छूट दी गई है। वाकई में भारत ने लोग डाउन खोलने के चरण बद्ध तरीके से अच्छा प्लान बनाया है।
Comments
Post a Comment