News: एक ओर जहां लॉक डाउन के चलते सभी व्यापार, छोटी, बड़ी इंडस्ट्रीज, फैक्ट्री सभी का कार्य बंद है। ऐसे में केंद्र सरकार ने फिशरी सेक्टर को बड़ी राहत दी है। केंद्र सरकार ने अपने आदेश में कहा है कि लॉक डाउन के दौरान फिशिंग एवं इससे जुड़ी हुई जितनी भी इंडस्ट्रीज है उन में किसी प्रकार का कोई काम बंद नहीं होगा उनका कामकाज लगातार चलता रहेगा।
हाल ही में गृह मंत्रालय ने आदेश जारी किए हैं जिसके अनुसार फिशिंग इंडस्ट्रीज को ऑपरेशन, फीडिंग, हार्वेस्टिंग, मेंटेनेंस, प्रोसेसिंग, कोल्ड चेन, सेल और मार्केटिंग करने की अनुमति होगी। और इन्हीं के साथ हैचरीज, फीड प्लांट, कमर्शियल एक्वेरिया और इससे जुड़े जितनी भी वस्तुओं की ढुलाई का काम है वह निरंतर चलता रहेगा। इन कार्यों से जुड़े जितने भी मजदूर और कामगार लोग हैं वह इस सेक्टर में काम करते रहेंगे और लॉक डाउन के दौरान उनके आने जाने पर पाबंदी नहीं होगी।
अधिक जानकारी के लिए बता दें कि आज प्रधानमंत्री द्वारा लगाए गए लॉक डाउन का 18 वां दिन है। देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलते देख पीएम मोदी ने 24 मार्च को पूरे देश भर में 21 दिन का संपूर्ण लॉक डाउन का ऐलान किया था जो की 14 अप्रैल को समाप्त होगा। और संभावना है कि 14 अप्रैल के बाद भी लोग डाउन के समय को बढ़ाया जाए। ऐसे में फिशरी सेक्टर को कामकाज करने की अनुमति मिल गई है, जिससे कि इस सेक्टर से जुड़े सभी लोगों के लिए अच्छी खबर है और लॉक डाउन की वजह से उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी और उन्हें इससे फायदा होगा।
Comments
Post a Comment