
News: विश्व भर में कोरोना वायरस में सभी देशों में दहशत मचा रखी है। भारत में भी उसके संक्रमण को फैलते देख 21 दिनों का लॉक डाउन घोषित किया गया है। सरकार इस संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इन स्थितियों को देखते हुए जनता को मास्क, वेंटिलेटर और मेडिकल इक्विपमेंट्स की कमी ना आए इसके लिए सरकार ने फैसला लिया है कि 30 सितंबर तक इन पर से कस्टम ड्यूटी और हेल्थ सेल्स पूरी तरीके से हटा दिया जाए।
वित्त मंत्रालय ने इससे जुड़ी एक रिलीज जारी की है जिसके अनुसार, "Covid-19 के संक्रमण की वजह से वेंटिलेटर और दूसरे आइटम की तुरंत आवश्यकता है। इसलिए सरकार ने फिलहाल इन से ड्यूटी और हेल्थ सेस हटा लिया है। तत्काल प्रभाव से वेंटिलेटर्स, फेसमास्क, सर्जिकल मास्क, पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट, Covid-19 टेस्ट किट्स से मेडिकल सेस और ड्यूटी हटा दी है।"
गुरुवार को सरकार ने इससे पहले कोरोना वायरस से निपटने के लिए 15 हजार करोड़ रुपए का पैकेज देने के लिए हामी भर दी है। इस पैकेज को कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ने में काम में लिया जाएगा। इस पैकेज का नाम है - इंडिया Covid-19 इमरजेंसी रेसपॉन्स एंड हेल्थ सिस्टम प्रीपेयर्डनेस पैकेज।
सरकार से बार-बार यह सवाल पूछा जा रहा है कि मौजूदा समय में जब दुनिया भर में सभी ताकतवर देश इस महामारी से संकट में है त्रस्त हैं तब क्या भारत इससे निपटने के लिए तैयार है। जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक विश्व भर में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1.5 लाख तक पहुंच गई है और अब तक 90000 लोगों की मौत हो चुकी है। अगर भारत की बात करें तो 6,000 से अधिक लोग संक्रमित हैं और 166 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
Comments
Post a Comment