बजाज ऑटो के ही एक सूत्र के द्वारा पता चला है कि बजाज ऑटो अगर 21 अप्रैल से उत्पादन शुरू नहीं कर पाएगा तो कटौती निश्चित रूप से होगी। अगर ऐसा होता है तो कर्मचारियों को करीब 2000 से 2500 का नुकसान उठाना पड़ सकता है। लेकिन अगर उत्पादन शुरू हो जाता है तो कोई कटौती नहीं की जाएगी।
15 अप्रैल को गृह मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए निर्देशों के अनुसार सरकार ने गांव के इलाकों में पड़ने वाली फैक्ट्रियों में कामकाज शुरू करने की मंजूरी दे दी है। तथा इसी के साथ स्पेशल इकोनामिक जोन और एक्सपोर्ट ओरिएंटेड यूनिट्स, इंडस्ट्रियल एस्टेट, इंडस्ट्रियल टाउनशिप में ज्यादा कंट्रोल रखने वाली कंपनियों में भी 20 अप्रैल से कामकाज करने की मंजूरी मिल जाएगी।
जानकारी के लिए बता दें कि टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी बजाज ऑटो का पिछले साल वेतन से जुड़े कुछ मुद्दों पर काम कर्मचारियों के साथ आनाकानी चल रही है। लेकिन इस बार महामारी के चलते सभी कर्मचारी कंपनी के इस निर्णय का समर्थन करते हैं। कंपनी ने यह भी बताया है कि अभी तक कोई छंटनी नहीं हुई है और ऐसा करने की कोई मंशा भी नहीं है।
CNBC TV18 को दी एक रिपोर्ट के अनुसार विभाग के एक ई-मेल से यह पता चला है कि बजाज ऑटो कंपनी के MD राजीव बजाज पूरे लॉक डाउन की अवधि में कोई भी वेतन नहीं लेंगे।
अधिक जानकारी लिए बता दें कि मार्च माह में अपोलो टायर और जेके टायर ने इस महामारी कि वजह से बिगड़े हालात से निपटने के लिए अपने वरिष्ठ प्रबंधन के वेतन में कटौती की घोषणा की थी। 3 मार्च को घोषित लॉकडाउन की वजह से मार्च में बजाज ऑटो की घरेलू टू-व्हीलर बिक्री 55 फीसदी गिरकर 98,412 यूनिट रही है। मार्च में कंपनी की कुल बिक्री 38 फीसदी की गिरावट के साथ 242,575 यूनिट रह गई।
2020 में बजाज ऑटो की कुल वाहन बिक्री बहुत घट गई। यह सालाना आधार पर 8 फीसदी घटकर 46.1 लाख यूनिट रही। इसमें टू-व्हीलर बिक्री, क्वाड्रिसाइकिल बिक्री, थ्री-व्हीलर बिक्री, घरेलू और विदेशी दोनों बाजारों में हुई बिक्री सभी शामिल हैं।
Comments
Post a Comment